Question :

बनारस षड्यंत्र में कौन शामिल था ?


A) सचिन्द्र नाथ सान्याल
B) खुदीराम बोस
C) प्रफुल्ल चन्द्र चाकी
D) बंकिमचंद्र मित्र

Answer : D

Description :


बंकिमचन्द्र ने 'हिन्दू ब्वॉयज एसोसिएशन' नामक एक संस्था भी बनाई। इसमें विवेकानन्द की पुस्तकों को पढ़ाया जाता था। 13 फरवरी, 1914 ई. को पुलिस ने बंकिमचन्द्र मिश्र के कमरे की तलाशी ली जिसमें बहुत से क्रांतिकारी साहित्य बरामद हुए। 1915 ई. में बंकिमचंद्र को सचिन्द्र नाथ सान्याल के साथ 'बनारस षड्यंत्र कांड' के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया। बंकिमचन्द्र को इसमें तीन वर्ष सश्रम कारावास की सजा हुई। पटना कॉलेज के प्रोफेसर यदुनाथ सरकार पर भी क्रांतिकारी गतिविधियों में संलग्न रहने के प्रमाण हैं।


Related Questions - 1


बिहार के जिलों में सर्वाधिक ऋण-जमा अनुपात वाला जिला कौन-सा है?


A) सीवाल
B) किशनगंज
C) पटना
D) पᵒ चंपारण

View Answer

Related Questions - 2


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या में पुरुषों की संख्या कितना है?


A) 43,143,795
B) 54,278,157
C) 43,343,795
D) 43,443,795

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में प्रोजेक्ट टाइगर के अंतर्गत आने वाले अभयारण्य कौन हैं??


A) वाल्मीकि नगर
B) भीम बाँध
C) संजय गाँधी जैविक अद्यान
D) अ एवं ब दोनों

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सी मिट्टी बिहार में गंगा के उत्तरी मैदान में पायी जाती है?


A) करैल-कैवाल
B) बल सुंदरी
C) बलधर
D) टाल

View Answer

Related Questions - 5


अरेराज का प्रसिद्ध शिव मन्दिर बिहार के किस जिले में स्थित है?


A) पूर्वी चम्पारण
B) पश्चिमी चम्पारण
C) मुजफ्फरपुर
D) सारण

View Answer