Question :

बिहार में संजय गाँधी जैविक अद्यान कहाँ अवस्थित है?


A) कैमूर
B) बेगूसराय
C) पश्चिमी चम्पारण
D) पटना

Answer : D

Description :


संजय गाँधी जैविक उद्यान पटना में अवस्थित है। गैंडा प्रजनन के संदर्भ में यह उद्यान देश के उद्यानों में प्रथम स्थान रखता है।


Related Questions - 1


किस विद्वान ने चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रासाद उपक के बारे में कहा है कि इसकी शान शौकत का मुकाबला न तो 'सूसा' और न "एकबतना' कर सकते हैं ?


A) फाहियान
B) मेगास्थनीज
C) एरियन
D) चाणक्य

View Answer

Related Questions - 2


किस मुगल शासक के काल में बिहार पर बंगाल के नवाबों का नियंत्रण स्थापित हुआ ?


A) जहाँगीर
B) शाहजहाँ
C) बहादुर शाह-I
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 3


नंद वंश के पश्चात् मगध पर किस राजवंश ने शासक किया?


A) मौर्य
B) शुंग
C) गुप्त
D) कुषाण

View Answer

Related Questions - 4


प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था, जिसमें कौन-से कार्य हुए?


A) जैन धर्म ग्रंथों को अंतिम रुप से संकलित कर लिपिबद्ध किया गया।
B) जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों का प्रणयन किया गया एवं जैन धर्म के दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ।
C) केवल (1)
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


गंगा नदी की ‘दिआरा’ भूमि का नामकरण निम्नलिखित में से किससे सम्बद्ध है?


A) दिया
B) डहर
C) देवरा
D) दायरा

View Answer