Question :

शंकरपुर नामक जगह पर टेलकाम/स्टेटाइट/सोपस्टोन खनिज पाया जाता है, वह बिहार के किस जिले में स्थित है?


A) पूर्णिया
B) गया
C) जमुई
D) मुंगेर

Answer : D

Description :


शंकरपुर नामक जगह पर टेलकॉम/स्टेटाइट/सेलखड़ी (Soop stone) खनिज पाया जाता है। यह बिहार के मुंगेर जिले में स्थित है। गया, नवादा तथा मुंगेर में सेलखड़ी प्राप्त होता है। यह मैग्नीशियम का सिलिकेट है, जिसका उपयोग कागज, वस्त्र, रबड़, पेन्ट, बर्तन तथा श्रंगार से सम्बन्धित सामग्रियों के निर्माण में होता है।


Related Questions - 1


गुरु गोविन्द सिंह से सम्बद्ध महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल तख्त श्री हरमन्दिर जी अब कहाँ स्थित है?


A) अमृतसर में
B) पटना में
C) नांदेड़ में
D) लाहौर में

View Answer

Related Questions - 2


मुहम्मद बिन तुगलक ने बिहार के किस नगर का नाम तुगलकपुर कर दिया था?


A) दरभंगा (तिरहुत)
B) बख्तियारपुर
C) भागलपुर
D) गया

View Answer

Related Questions - 3


अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में कब मिलाया था ?


A) 1580 ई.
B) 1575 ई.
C) 1590 ई.
D) 1572 ई.

View Answer

Related Questions - 4


पटना के वहाबियों की शक्ति कब समाप्त हो गई थी?


A) 1860-61 तक
B) 1864-65 तक
C) 1870-71 तक
D) 1880-81 तक

View Answer

Related Questions - 5


पालिग्रन्थों में उग्रसेन का उल्लेख किस राजा के लिए हुआ है :


A) अशोक
B) महापद्मनन्द
C) कालाशोक
D) बिन्दुसार

View Answer