शंकरपुर नामक जगह पर टेलकाम/स्टेटाइट/सोपस्टोन खनिज पाया जाता है, वह बिहार के किस जिले में स्थित है?
A) पूर्णिया
B) गया
C) जमुई
D) मुंगेर
Answer : D
Description :
शंकरपुर नामक जगह पर टेलकॉम/स्टेटाइट/सेलखड़ी (Soop stone) खनिज पाया जाता है। यह बिहार के मुंगेर जिले में स्थित है। गया, नवादा तथा मुंगेर में सेलखड़ी प्राप्त होता है। यह मैग्नीशियम का सिलिकेट है, जिसका उपयोग कागज, वस्त्र, रबड़, पेन्ट, बर्तन तथा श्रंगार से सम्बन्धित सामग्रियों के निर्माण में होता है।
Related Questions - 1
अक्टूबर-नवम्बर 2010 में संपन्न हुए बिहार विधान सभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रुप में कौन-सा-दल उभरा?
A) राष्ट्रीय जनता दल
B) भारतीय जनता पार्टी
C) जनता दल यूनाइटेड
D) कांग्रेस
Related Questions - 2
बिहार में रेशम उत्पादन से संबंधित तसर और रेशम की इकाईयाँ कहाँ स्थित है?
A) भागलपुर
B) पटना
C) नालंदा
D) वैशाली
Related Questions - 3
बिहार की किस जेल में कैदियों ने विदेशी वस्त्रों के बहिष्कार के लिए 'नंगी हड़ताल' की थी?
A) छपरा
B) मुजफ्फरपुर
C) मुंगेर
D) पटना
Related Questions - 4
भूगर्भिक काल में गंगा का मैदान एक सागर था, उसका नाम क्या है?
A) अरब सागर
B) टेथिस सागर
C) हिमालय सागर
D) सोमेश्वर सागर
Related Questions - 5
पाल शासकों के बारे में किस अभिलेख से जानकारी मिलती है?
A) देवपाल के मुंगेर अभिलेख से
B) नारायणपाल का भागलपुर ताम्रपत्राभिलेख से
C) महिपाल प्रथम के नालंदा एवं मुजफ्फरपुर अभिलेख से
D) उपर्युक्त सभी से