Question :

शंकरपुर नामक जगह पर टेलकाम/स्टेटाइट/सोपस्टोन खनिज पाया जाता है, वह बिहार के किस जिले में स्थित है?


A) पूर्णिया
B) गया
C) जमुई
D) मुंगेर

Answer : D

Description :


शंकरपुर नामक जगह पर टेलकॉम/स्टेटाइट/सेलखड़ी (Soop stone) खनिज पाया जाता है। यह बिहार के मुंगेर जिले में स्थित है। गया, नवादा तथा मुंगेर में सेलखड़ी प्राप्त होता है। यह मैग्नीशियम का सिलिकेट है, जिसका उपयोग कागज, वस्त्र, रबड़, पेन्ट, बर्तन तथा श्रंगार से सम्बन्धित सामग्रियों के निर्माण में होता है।


Related Questions - 1


उत्तर बिहार की कौन सी नदी बिहार में सबसे पश्चिम में गंगा में मिलती है?


A) गंडक
B) घाघरा
C) पुनपुन
D) कोसी

View Answer

Related Questions - 2


नार्वेस्टर की उत्पत्ति कहाँ होती है?


A) अरब सागर में
B) हिंद महासागर में
C) बंगाल की खाड़ी में
D) हिमालय की तराई में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में पशुधन की कुल संख्या है-


A) एक करोड़
B) दो करोड़
C) तीन करोड़ दस लाख
D) चार करोड़

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में मुस्लिम प्रभुत्व की स्थापना का श्रेय किसे प्राप्त है?


A) इल्तुतमिश
B) मुहम्मद बिन तुगलक
C) अलाउद्दीन खिलजी
D) इख्तयारूद्दीन बिन बख्तियार खिलजी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में गेहूँ का उत्पादन मुख्य रुप से होता है-


A) शाहाबाद
B) किशनगंज
C) पूर्णिया
D) कटिहार

View Answer