Question :

शंकरपुर नामक जगह पर टेलकाम/स्टेटाइट/सोपस्टोन खनिज पाया जाता है, वह बिहार के किस जिले में स्थित है?


A) पूर्णिया
B) गया
C) जमुई
D) मुंगेर

Answer : D

Description :


शंकरपुर नामक जगह पर टेलकॉम/स्टेटाइट/सेलखड़ी (Soop stone) खनिज पाया जाता है। यह बिहार के मुंगेर जिले में स्थित है। गया, नवादा तथा मुंगेर में सेलखड़ी प्राप्त होता है। यह मैग्नीशियम का सिलिकेट है, जिसका उपयोग कागज, वस्त्र, रबड़, पेन्ट, बर्तन तथा श्रंगार से सम्बन्धित सामग्रियों के निर्माण में होता है।


Related Questions - 1


श्री सचिन बक्शी को बिहार में कहाँ गिरफ्तार किया गया था ?


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) भागलपुर
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार की सबसे ऊँची पहाड़ी सोमेश्वर की ऊँचाई कितनी है?


A) 1166 मीटर
B) 1266 मीटर
C) 608.3 मीटर
D) 879.4 मीटर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में बोध गया में महाबोधि मंदिर बनाया गया जहाँ पर-


A) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे
B) गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ
C) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी

View Answer

Related Questions - 4


सर्वाधिक वर्षा वाले क्षेत्र हैं-


A) उत्तरी-पूर्वी बिहार
B) उत्तरी-पश्चिमी बिहार
C) दक्षिणी-पश्चिमी बिहा
D) मध्यवर्ती बिहार

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत है-


A) 80.35%
B) 84.53%
C) 88.71%
D) 86.27%

View Answer