शंकरपुर नामक जगह पर टेलकाम/स्टेटाइट/सोपस्टोन खनिज पाया जाता है, वह बिहार के किस जिले में स्थित है?
A) पूर्णिया
B) गया
C) जमुई
D) मुंगेर
Answer : D
Description :
शंकरपुर नामक जगह पर टेलकॉम/स्टेटाइट/सेलखड़ी (Soop stone) खनिज पाया जाता है। यह बिहार के मुंगेर जिले में स्थित है। गया, नवादा तथा मुंगेर में सेलखड़ी प्राप्त होता है। यह मैग्नीशियम का सिलिकेट है, जिसका उपयोग कागज, वस्त्र, रबड़, पेन्ट, बर्तन तथा श्रंगार से सम्बन्धित सामग्रियों के निर्माण में होता है।
Related Questions - 1
बिहार प्रदेश में बलथर मिट्टी का विस्तार क्षेत्र है-
A) गंगा के दक्षिण में पश्चिम-पूर्व में
B) गंगा के दक्षिण-पश्चिम में
C) गंगा के मध्य में
D) गंगा के उत्तर-पूर्व में
Related Questions - 2
बिहार के किस विद्वान को ‘मैथिल कोकिल’ कहा जाता था?
A) वाचस्पति मिश्र
B) गोविन्द झा
C) विद्यापति
D) मंडन मिश्र
Related Questions - 3
अंग्रेजों ने 1620 में बिहार में सर्वप्रथम कहाँ अपनी व्यापारिक केन्द्र स्थापित करने का प्रयास किया था ?
A) आलमगंज (पटना)
B) मुंगेर
C) पूर्णिया
D) मनेर (पटना)
Related Questions - 4
बिहार राज्य में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना अवधि (2007-12) के लिए कितने कच्चे रेशम के उत्पादन का भौतिक लक्ष्य निर्धारित किया गया था?
A) 206.65 मैᵒ टन
B) 182.5 मैᵒ टन
C) 162.5 मैᵒ टन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 5 जुलाई, 1930 को कहाँ से गिरफ्तार किया गया था?
A) पटना
B) मुंगेर
C) छपरा
D) गया