Question :

नार्वेस्टर की उत्पत्ति कहाँ होती है?


A) अरब सागर में
B) हिंद महासागर में
C) बंगाल की खाड़ी में
D) हिमालय की तराई में

Answer : C

Description :


नार्वेस्टर या चक्रवाती तूफान जिनका उद्भव बंगाल की खाड़ी में होता है। मई-जून महीनों में इसका प्रभाव दिखाई देता है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव दिखाई देता है। इसका सबसे ज्यादा असर बिहार के पूर्वी भागों में पड़ता है और इन्हीं चक्रवातों के कारण वर्षा भी खूब होती है। इससे जान-माल के नुकसान होने का डर बना रहता है।


Related Questions - 1


जिसका उद्गम स्थल नेपाल में स्थित महाभारत श्रेणी का है, सही नदी समूह कौन-सा है?


A) सोन-बागमती-महानंदा
B) महानंदा-कमला-गंगा
C) कमला-गंडक-गंगा
D) कोसी-सोन-घाघरा

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। (कृषि जलवायविक क्षेत्रों) का सूची-।। (बिहार के प्रतिशत क्षेत्रफल) से सह-संबंधित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

 

सूची-। सूची-।।
 (A) उत्तर तथा उत्तर-पूर्वी बिहार मैदान  (1) 29.87%
 (B) दक्षिण बिहार मैदान  (2) 23.71%
 (C) छोटानागपुर पठार  (3) 26.14%
 (D) छोटानागपुर पहाड़ियाँ  (4) 20.28%

 

कूटः A B C D


A) 3 4 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के भिखाना दर्रे के मध्य से कौन-सी नदी गुजरती है?


A) किऊल नदी
B) अजय नदी
C) महानंदा नदी
D) हरदा नदी

View Answer

Related Questions - 4


कण्व वंश की राजधानी कहाँ थी ?


A) विदिशा
B) पाटलिपुत्र
C) तक्षशिला
D) प्रतिष्ठान

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य की प्रमुख प्रचलित भाषाओं में आप किसे शामिल नहीं कर सकते हैं?


A) अवधी
B) मगधी
C) भोजपुरी
D) मैथिली

View Answer