Question :

नार्वेस्टर की उत्पत्ति कहाँ होती है?


A) अरब सागर में
B) हिंद महासागर में
C) बंगाल की खाड़ी में
D) हिमालय की तराई में

Answer : C

Description :


नार्वेस्टर या चक्रवाती तूफान जिनका उद्भव बंगाल की खाड़ी में होता है। मई-जून महीनों में इसका प्रभाव दिखाई देता है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव दिखाई देता है। इसका सबसे ज्यादा असर बिहार के पूर्वी भागों में पड़ता है और इन्हीं चक्रवातों के कारण वर्षा भी खूब होती है। इससे जान-माल के नुकसान होने का डर बना रहता है।


Related Questions - 1


बूढ़ी गंडक किस स्थान पर गंगा में मिलती है?


A) मोतिहारी के निकट
B) हाजीपुर के निकट
C) मुजफ्फरपुर के निकट
D) मुंगेर के उत्तर में

View Answer

Related Questions - 2


महानंदा नदी किस स्थान पर गंगा में मिलती है?


A) मनिहारी से थोड़ा पूरब
B) मनिहारी से थोड़ा पश्चिम
C) जमुई के पास
D) भागलपुर के पास

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में खादी को काफी प्रगति किनके नेतृत्व में हुआ था ?


A) अब्दुल बारी
B) जगत नारायण लाल
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) ब्रजकिशोर प्रसाद

View Answer

Related Questions - 4


मौर्यकाल में पाटलिपुत्र का प्रशासन तीस नागरिकों की सभा संचालित करती थी जो पांच-पांच सदस्यों की छ: समितियों में संगठित थी। यह कथन किसका है?


A) चाणक्य का
B) डिमाक्लिसस का
C) मेगास्थनीज का
D) फाहियान का

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित विद्युत उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित करें-

 

नए प्रस्तावित जल विद्युत परियोजना स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट)
 (a) इंद्रपुरी जलाशय  (1) 345  मेगावाट
 (b) सिनाफदर पीएसएस  (2) 450
 (c) पंचगोटिया सीएसएस  (3) 225
 (d) डगमारा बैराज  (4) 126

 

कूटः A B C D


A) 3 4 2 1
B) 2 1 4 3
C) 1 2 3 4
D) 4 3 2 1

View Answer