Question :
A) बख्तियार खलजी
B) कुतुबद्दीन ऐबक
C) मुहम्मद बिन तुगलक
D) अलाउद्दीन खलजी
Answer : A
'नालन्दा बिहार' का विध्वंस किया थाः
A) बख्तियार खलजी
B) कुतुबद्दीन ऐबक
C) मुहम्मद बिन तुगलक
D) अलाउद्दीन खलजी
Answer : A
Description :
पारसी इतिहासकार मिनहाज-ए-सिराज के 'तबकात-ए-नासिरी के अनुसार, नालंदा विश्वविद्यालय को 12वीं शताब्दी में बख्तियार खिलजी के नेतृत्व में मुस्लिम मामलुक वंश की सेना द्वारा लूट लिया गया था तथा ध्वस्त कर दिया गया था। इस घटना के सही वर्ष के विषय में विद्वानों में एक राय नहीं है। अधिकांश विद्वान इसे 1197 से 1206 के मध्य की घटना मानते हैं। कुछ इतिहासकारों का मानना है कि यह घटना 1193 ई. में हुई थी।
Related Questions - 1
प्रसिद्ध बौद्ध सारिपुत्र का जन्म कहाँ हुआ था?
A) नालंदा में
B) वैशाली में
C) गया में
D) पटना में
Related Questions - 2
कुँवर सिंह ने अपने अंतिम समय में किस अंग्रेज कैप्टन के साथ युद्ध किया था ?
A) टेलर
B) डगलस
C) डनवर
D) लुगार्ड
Related Questions - 3
बिहार का भारत में लाल मिर्च के उत्पादन में कौन-सा स्थान है?
A) दूसरा
B) तीसरा
C) चौथा
D) पाँचवाँ
Related Questions - 4
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत है-
A) 80.35%
B) 84.53%
C) 88.71%
D) 86.27%
Related Questions - 5
बिहार राज्य में पर्यटन विकास के लिए कौन-सी संस्था बनाई गई है?
A) I.T.C.
B) B.S.R.T.C.
C) B.S.T.C.
D) B.S.T.D.C.