'नालन्दा बिहार' का विध्वंस किया थाः
A) बख्तियार खलजी
B) कुतुबद्दीन ऐबक
C) मुहम्मद बिन तुगलक
D) अलाउद्दीन खलजी
Answer : A
Description :
पारसी इतिहासकार मिनहाज-ए-सिराज के 'तबकात-ए-नासिरी के अनुसार, नालंदा विश्वविद्यालय को 12वीं शताब्दी में बख्तियार खिलजी के नेतृत्व में मुस्लिम मामलुक वंश की सेना द्वारा लूट लिया गया था तथा ध्वस्त कर दिया गया था। इस घटना के सही वर्ष के विषय में विद्वानों में एक राय नहीं है। अधिकांश विद्वान इसे 1197 से 1206 के मध्य की घटना मानते हैं। कुछ इतिहासकारों का मानना है कि यह घटना 1193 ई. में हुई थी।
Related Questions - 1
बिहार का कौन-सा राष्ट्रीय उच्चपथ NH स्वर्ण चतुर्भुज परियोजना का अंग है?
A) NH-31
B) NH-77
C) NH-2
D) NH-85
Related Questions - 2
अशोक के समय मौर्य साम्राज्य में पांच प्रांत का उल्लेख मिलता है। प्राशी या प्राची प्रांत (पूर्वी प्रदेश) की राजधानी कहाँ थी ?
A) उज्जयिनी
B) तक्षशिला
C) तोसली
D) पाटलिपुत्र
Related Questions - 3
भारत के राज्यों में बिहार आम उत्पादन में कौन-सा स्थान रखता है?
A) तीसरा
B) चौथा
C) पांचवाँ
D) छठा
Related Questions - 4
बिहार एवं उत्तर प्रदेश राज्यों की संयुक्त सिंचाई परियोजना निम्नलिखित में कौन है?
A) दामोदर वैली परियोजना
B) कोसी परियोजना
C) सोन बैरेज परियोजना
D) गंडक परियोजना