Question :

'नालन्दा बिहार' का विध्वंस किया थाः


A) बख्तियार खलजी
B) कुतुबद्दीन ऐबक
C) मुहम्मद बिन तुगलक
D) अलाउद्दीन खलजी

Answer : A

Description :


पारसी इतिहासकार मिनहाज-ए-सिराज के 'तबकात-ए-नासिरी के अनुसार, नालंदा विश्वविद्यालय को 12वीं शताब्दी में बख्तियार खिलजी के नेतृत्व में मुस्लिम मामलुक वंश की सेना द्वारा लूट लिया गया था तथा ध्वस्त कर दिया गया था। इस घटना के सही वर्ष के विषय में विद्वानों में एक राय नहीं है। अधिकांश विद्वान इसे 1197 से 1206 के मध्य की घटना मानते हैं। कुछ इतिहासकारों का मानना है कि यह घटना 1193 ई. में हुई थी।


Related Questions - 1


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी महिलाएँ की जनसंख्या है-


A) 5,553,709
B) 4,032,001
C) 4,034,005
D) 4,035,001

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में कौन-सी रेल नहीं चलती है?


A) पूर्वोतर रेलवे
B) उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे
C) उत्तर रेलवे
D) दक्षिणी पूर्वी रेलवे

View Answer

Related Questions - 3


गांधी ने सर्वप्रथम किस किसान आंदोलन में भाग लिया था?


A) खेड़ा
B) चम्पारण
C) बारदोली
D) बारोदा

View Answer

Related Questions - 4


चंद्रगुप्त मौर्य का राजप्रसाद कहाँ स्थित था?


A) कुम्हरार (पटना) में
B) राजगृह में
C) वैशाली में
D) मनेर में

View Answer

Related Questions - 5


महात्मा गांधी का पहली बार बिहार में आगमन कब हुआ ?


A) 1921
B) 1909
C) 1915
D) 1917

View Answer