Question :

'नालन्दा बिहार' का विध्वंस किया थाः


A) बख्तियार खलजी
B) कुतुबद्दीन ऐबक
C) मुहम्मद बिन तुगलक
D) अलाउद्दीन खलजी

Answer : A

Description :


पारसी इतिहासकार मिनहाज-ए-सिराज के 'तबकात-ए-नासिरी के अनुसार, नालंदा विश्वविद्यालय को 12वीं शताब्दी में बख्तियार खिलजी के नेतृत्व में मुस्लिम मामलुक वंश की सेना द्वारा लूट लिया गया था तथा ध्वस्त कर दिया गया था। इस घटना के सही वर्ष के विषय में विद्वानों में एक राय नहीं है। अधिकांश विद्वान इसे 1197 से 1206 के मध्य की घटना मानते हैं। कुछ इतिहासकारों का मानना है कि यह घटना 1193 ई. में हुई थी।


Related Questions - 1


बिहार में 1857 का विद्रोह व्यापक रूप से सर्वप्रथम कहाँ हुआ था ?


A) पटना
B) छपरा
C) गया
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के किस जिले में लाल बालुकायुक्त मिट्टी मुख्य रुप से मिलती है?


A) कैमूर और रोहतास
B) कैमूर और भोजपुर
C) पटना और नालंदा
D) चम्पारण और वैशाली

View Answer

Related Questions - 3


बिहार गैर-सरकारी प्रारंभिक विद्यालय (नियंत्रण ग्रहण) अधिनियम कब पारित हुआ था?


A) 1976 ई. में
B) 1966 ई. में
C) 1956 ई. में
D) 1946 ई. में

View Answer

Related Questions - 4


शेरशाह द्वारा पटना के पुनर्निमाण का विवरण किस रचना में मिलता है?


A) तारीखे शेरशाही
B) अकबरनामा
C) तारीखे दाऊदी
D) तारीखे फिरोजशाही

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य का नाम बिहार किसने दिया था?


A) मुगलों ने
B) मौर्यों ने
C) अंग्रेजों ने
D) तुर्कों ने

View Answer