Question :

'नालन्दा बिहार' का विध्वंस किया थाः


A) बख्तियार खलजी
B) कुतुबद्दीन ऐबक
C) मुहम्मद बिन तुगलक
D) अलाउद्दीन खलजी

Answer : A

Description :


पारसी इतिहासकार मिनहाज-ए-सिराज के 'तबकात-ए-नासिरी के अनुसार, नालंदा विश्वविद्यालय को 12वीं शताब्दी में बख्तियार खिलजी के नेतृत्व में मुस्लिम मामलुक वंश की सेना द्वारा लूट लिया गया था तथा ध्वस्त कर दिया गया था। इस घटना के सही वर्ष के विषय में विद्वानों में एक राय नहीं है। अधिकांश विद्वान इसे 1197 से 1206 के मध्य की घटना मानते हैं। कुछ इतिहासकारों का मानना है कि यह घटना 1193 ई. में हुई थी।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में जब मानसून का आगमन होता है, तो सापेक्षिक आर्द्रता-


A) घट जाती है
B) बढ़ जाती है
C) अपरिवर्तित रहती है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


पाल शासकों के बारे में किस अभिलेख से जानकारी मिलती है?


A) देवपाल के मुंगेर अभिलेख से
B) नारायणपाल का भागलपुर ताम्रपत्राभिलेख से
C) महिपाल प्रथम के नालंदा एवं मुजफ्फरपुर अभिलेख से
D) उपर्युक्त सभी से

View Answer

Related Questions - 3


वेद के किस ग्रंथ में बिहार के विदेह राज्य में आर्यों के आगमन तथा निवास का साक्ष्य विवरण मिलता है ?


A) शतपथ ब्राह्मण
B) ऐतेरेय ब्राह्मण
C) तैतेरिय ब्राह्मण
D) गोपथ ब्राह्मण

View Answer

Related Questions - 4


प्रसिद्ध बौद्ध सारिपुत्र का जन्म कहाँ हुआ था?


A) नालंदा में
B) पटना में
C) गया में
D) मोतिहारी में

View Answer

Related Questions - 5


पटना के वहाबियों की शक्ति कब समाप्त हो गई थी?


A) 1860-61 तक
B) 1864-65 तक
C) 1870-71 तक
D) 1880-81 तक

View Answer