Question :

'नालन्दा बिहार' का विध्वंस किया थाः


A) बख्तियार खलजी
B) कुतुबद्दीन ऐबक
C) मुहम्मद बिन तुगलक
D) अलाउद्दीन खलजी

Answer : A

Description :


पारसी इतिहासकार मिनहाज-ए-सिराज के 'तबकात-ए-नासिरी के अनुसार, नालंदा विश्वविद्यालय को 12वीं शताब्दी में बख्तियार खिलजी के नेतृत्व में मुस्लिम मामलुक वंश की सेना द्वारा लूट लिया गया था तथा ध्वस्त कर दिया गया था। इस घटना के सही वर्ष के विषय में विद्वानों में एक राय नहीं है। अधिकांश विद्वान इसे 1197 से 1206 के मध्य की घटना मानते हैं। कुछ इतिहासकारों का मानना है कि यह घटना 1193 ई. में हुई थी।


Related Questions - 1


प्रांतीय काँग्रेस समिति एवं बिहार प्रांतीय संघ की संयुक्त बैठक 13 जुलाई, 1919 को कहाँ हुई थी?


A) भागलपुर
B) पटना
C) गया
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 2


पटना में स्थित विश्व प्रसिद्ध खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी की स्थापना कब हुई थी?


A) 1781
B) 1891
C) 1881
D) 1902

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक तथा छात्र अनुपात निर्धारित किया गया है-


A) 1 : 21
B) 1 : 60
C) 1 : 40
D) 1 : 50

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रांत को तिलक स्वराज्य फंड के लिए कितनी धनराशि एकत्र करने का संकल्प था ?


A) 9 लाख 42 हजार
B) 6 लाख 50 हजार
C) 15 लाख 27 हजार
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में “लू” उसकी रफ्तार कितनी होती है?


A) 3-4 किमीᵒ प्रति घंटा
B) 10-14 किमीᵒ प्रति घंटा
C) 8-16 किमीᵒ प्रति घंटा
D) 12-16 किमीᵒ प्रति घंटा

View Answer