क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है?
A) नवम
B) बारहवां
C) ग्यारहवां
D) तेरहवां
Answer : D
Description :
बिहार का क्षेत्रफल 94163 वर्ग किमी. है। क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का भारत में तेरहवां स्थान है।
Related Questions - 1
बिहार राज्य सरकार नगरपालिका अधिनियम 2007 के तहत बिहार में नगर परिषदों की संख्या 43 है तथा 84 नगर पंचायत और 2963 वॉर्ड है। नगर निगम शहरी स्थानीय शासन की सर्वाच्च संसद है। महापौर (मेयर) नगर निगम का राजनैतिक प्रशासन होता है। महापौर निगम की बैठकों की अध्यक्षता करता है इस निगम के प्रशासन की देख-रेख करने के लिए एक अधिकारी होता है, जिसे कमिश्नर पुकारा जाता है इसकी नियुक्ति सरकार द्वारा की जाती है। नगर पालिका नगरों में स्थानीय स्वशासन की संस्था है और इसे स्थापित करने के लिए 20,000 की जनसंख्या होनी चाहिए।
A) महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल)
B) महान्यायवादी
C) राज्यपाल
D) राज्य का मुख्यमंत्री
Related Questions - 2
बिहार में भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में पटना सचिवालय गोलीकांड में शहीद होने वालों में निम्न में से कौन शामिल नहीं थे?
A) उमाकांत प्रसाद सिन्हा
B) राजेन्द्र सिंह
C) रामानंद सिंह
D) जितेंद्र सिंह
Related Questions - 3
‘आइसोपाम’ योजना के अंतर्गत दलहन, तिलहन एवं मक्का के सिंचाई के लिए किस तरह की व्यवस्था की गई है?
A) स्प्रिंकलर सेटों का वितरण
B) एच डी पी आई पी पाइपों का वितरण
C) (1) तथा (2) दोनों
D) केवल (1)
Related Questions - 4
राज्य में राष्ट्रपति शासन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लागू किया जाता है?
A) अनुच्छेद 356
B) अनुच्छेद 350
C) अनुच्छेद 360
D) अनुच्छेद 354
Related Questions - 5
पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में 1996 के क्रिकेट विश्वकप का मैच किन दो टीमों के बीच खेला गया था?
A) जिम्बाब्बे-केन्या
B) जिम्बाब्वे-श्रीलंका
C) भारत-श्रीलंका
D) उपर्युक्त में कोई नहीं