Question :

वहाबी आंदोलन का मुख्य केन्द्र कहाँ था ?


A) चंपारण
B) दरभंगा
C) पटना
D) आरा

Answer : C

Description :


वहाबी आंदोलन का मुख्य केन्द्र पटना था। बिहार में इस आंदोलन की शुरुआत 1823-24 ई. के दौरान हुई, जब सैयद अहमद मिशनरी यात्रा पर निकले हुए थे। पटना के सादिकपुर मुहल्ले में इस आंदोलन से जुड़े महत्वपूर्ण अवशेष अभी भी विद्यमान हैं।


Related Questions - 1


महानंदा नदी गंगा में कहाँ मिलती है?


A) कटिहार के दक्षिण-पश्चिम में
B) कटिहार के दक्षिण-पूर्व में
C) किशनगंज के दक्षिण-पूर्व में
D) पूर्णिया के दक्षिण-पूर्व में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के भांगर मिट्टी में प्रमुख फसल पैदा किया जाता है उसका सही समूह कौन सी है?


A) धान-गेहूँ-ज्वार-बाजरा-जूट
B) धान-गेहूँ-मसूर-मक्का
C) धान-गेहूँ-गन्ना-चना
D) ज्वार-बाजरा-जूट-गन्ना

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सूची-। को सूची-।। से सहसम्बंधित कीजिए सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए-

 

सूची-।

(खनिज)

सूची-।।

(प्राप्त स्थल)

 (A) गंधक  (1) मुंगेर
 (B) शोरा  (2) गोपालगंज
 (C) क्वार्ट्ज  (3) भागलपुर
 (D) सीसा  (4) बांका

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 1 2 4 3
C) 2 1 3 4
D) 2 1 4 3

View Answer

Related Questions - 4


बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों का आगमन किस काल में हुआ था?


A) ऋवैदिक काल
B) महाजनपद काल
C) उत्तर वैदिक काल
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


वाल्मीकि बांध संरक्षण क्षेत्र बिहार राज्य के किस जिले में स्थित हैं?  


A) मुंगेर
B) पूर्वी चम्पारण
C) पश्चमी चम्पारण
D) पूर्णिया

View Answer