Question :

वहाबी आंदोलन का मुख्य केन्द्र कहाँ था ?


A) चंपारण
B) दरभंगा
C) पटना
D) आरा

Answer : C

Description :


वहाबी आंदोलन का मुख्य केन्द्र पटना था। बिहार में इस आंदोलन की शुरुआत 1823-24 ई. के दौरान हुई, जब सैयद अहमद मिशनरी यात्रा पर निकले हुए थे। पटना के सादिकपुर मुहल्ले में इस आंदोलन से जुड़े महत्वपूर्ण अवशेष अभी भी विद्यमान हैं।


Related Questions - 1


बिहार में फल्गु नदी गया से आगे उत्तर-पूरब दिशा में बढ़ने के बाद कई शाखाओं में विभक्त हो जाती है, उस जगह का नाम बताएँ-


A) बोध गया के पास
B) हिलसा के पास
C) बराबर के पहाड़ी के निकट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में द्वैध शासन का प्रारंभ कब हुआ था?


A) 29 दिसम्बर 1919
B) 29 दिसम्बर 1920
C) 29 जनवरी 1920
D) 29 जनवरी 1919

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में 14वीं विधानसभा चुनाव के उपरांत सरकार गठन के पूर्व राष्ट्रपति शासन की अवधि कितनी थी?


A) 8 माह 27 दिन
B) 9 माह 17 दिन
C) 9 माह 21 दिन
D) 8 माह 17 दिन

View Answer

Related Questions - 4


बिरसा मुंडा के अनुयायाी उन्हें किसका अवतार मानते थे?


A) सिंग बोंगा
B) धरती अब्बा
C) मागो मनकी
D) बीर सिंग

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 1956 में राज्य पुनर्गठन के समय बिहार में कितने जिले थे?


A) 35
B) 17
C) 39
D) 38

View Answer