Question :
A) चंपारण
B) दरभंगा
C) पटना
D) आरा
Answer : C
वहाबी आंदोलन का मुख्य केन्द्र कहाँ था ?
A) चंपारण
B) दरभंगा
C) पटना
D) आरा
Answer : C
Description :
वहाबी आंदोलन का मुख्य केन्द्र पटना था। बिहार में इस आंदोलन की शुरुआत 1823-24 ई. के दौरान हुई, जब सैयद अहमद मिशनरी यात्रा पर निकले हुए थे। पटना के सादिकपुर मुहल्ले में इस आंदोलन से जुड़े महत्वपूर्ण अवशेष अभी भी विद्यमान हैं।
Related Questions - 1
बिहार में लक्ष्मणपुर बाथे गाँव का नाम किस घटना से जुड़ा है-
A) यहाँ से अयोध्या के लिए रथ यात्रा प्रारंभ की गई थी
B) यहाँ 1997 में बिहार का सबसे बड़ा नरसंहार हुआ
C) यहाँ पर पुनपन नदी पर पुल बनाया जा रहा है
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
बिहार की सबसे ऊँची पहाड़ी सोमेश्वर की ऊँचाई कितनी है?
A) 1166 मीटर
B) 1266 मीटर
C) 608.3 मीटर
D) 879.4 मीटर
Related Questions - 3
सत्ययुग नामक पत्रिका प्रकाशित किसने किया था?
A) महेश नारायण
B) पुरुषोतम नारायण नन्दा की
C) बाबू महेश्वरी
D) सच्चिदानन्द सिन्हा
Related Questions - 4
बिहार राज्य के किस जिले में दलदली मिट्टी पायी जाती है?
A) सुपौल
B) किशनगंज
C) सीतामढ़ी
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
चाँद एवं मुण्ड जो चण्डेश्वरी एवं मुण्डेश्वरी नामक मंदिरों से जुड़े हैं। ये संबंधित है ?
A) शाहाबाद के चेरो से
B) भोजपुर के उज्जैनी से
C) मुंगेर के पाल से
D) तिरहुत के कर्नाट से