Question :

चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में मेगास्थनीज को भेजनेवाला कौन शासक था ?


A) सिकन्दर
B) सेल्यूकस
C) डेमेट्रियस
D) डिमॉक्लीस

Answer : B

Description :


चन्द्रगुप्त मौर्य के दरबार में मेगस्थनीज को भेजने वाला यूनानी शासक सेल्यूकस निकेटर था। मेगस्थनीज ने महत्वपूर्ण पुस्तक 'इण्डिका' की रचना की थी।


Related Questions - 1


भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त कहाँ किया था?


A) राजगीर में
B) वैशाली में
C) नालन्दा में
D) बोधगया में

View Answer

Related Questions - 2


राजगीर के मणिनाग मंदिर में पत्थर पर खोदे हुए गणेश, विष्णु तथा नाग-नागिनों के चित्र अंकित हैं यह किस काल के हैं ?


A) मौर्यकाल
B) पालकाल
C) गुप्तकाल
D) परवर्तीगुप्त काल

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य पुनर्गठन विधेयक-2000 को भारत के राष्ट्रपित को स्वीकृति किस तिथि को प्राप्त हुई?


A) 25 अप्रैल, 2000
B) 11 अगस्त, 2000
C) 28 अगस्त, 2000
D) 15 नवम्बर, 2000

View Answer

Related Questions - 4


अफसढ़ (गया) से प्राप्त एक मंदिर का भग्नावशेष प्राप्त हुआ है। इसके दीवारों पर किस कथा का दृष्य अंकित हैं?


A) रामगुप्त एवं देवी के
B) नल दमयंती के प्रणय-गाथा
C) रामायण के
D) महाभारत के

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। में बिहार में किसानों की श्रेणी दी गई है, सूची-।। में जोतों का प्रतिशत दिया गया है, सह-संबधित कीजिए और सही कूट का चयन कर सही उत्तरी दीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 (a) छोटी (1-2 हेक्टेयर)  5.7%
 (b) अर्द्ध-मध्यम (2-4 हेक्टेयर)  0.1%
 (c) मध्यम (4-10 हेक्टेयर)  9.6%
 (d) बड़ी (10 हेक्टेयर से ऊपर)  1.7%

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 4 2 1 3
C) 4 3 2 1
D) 3 1 4 2

View Answer