अशोक के 'धम्म' का मूल संदेश क्या है?
A) राजा के प्रति वफादारी
B) शांति एवं अहिंसा
C) बड़ों का सम्मान
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer : D
Description :
अशोक ने धम्म के मुख्य सिद्धांतों को अहिंसा, सभी संप्रदायों और विचारों की सहनशीलता, माता-पिता के प्रति आज्ञाकारिता, ब्राह्मणों और अन्य धार्मिक शिक्षकों और पुजारियों के प्रति सम्मान, मित्रों के प्रति उदारता, नौकरों के प्रति मानवीय उपचार और सभी के प्रति उदारता के रूप में परिभाषित किया। ये सिद्धांत व्यवहार के सामान्य नैतिकता का सुझाव देते हैं जिसके लिए कोई धार्मिक या सामाजिक समूह आपति नहीं कर सकता है।
Related Questions - 1
तिरहुत के किस वैनवार वंश के शासक के छत्रछाया में प्रसिद्ध कवि विद्यापति ने अपने काव्य की रचना की थी?
A) हरि सिंह
B) महेश ठाकुर
C) शिव सिंह
D) शक्ति सिंह
Related Questions - 2
बिहार के उत्तरी गंगा के मैदानी भाग का निर्माण कैसे हुआ है?
A) गंगा और उसकी सहायक नदियों के निक्षेप से
B) गंगा और सोन नदी के निक्षेफ से
C) सोन और कोसी नदी के निक्षेप से
D) घाघरा और गंडक नदी के निपेक्ष से
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से किसने 'हिन्दू ब्वॉयज एसोसिएशन' नामक संस्था की स्थापना की थी?
A) बंकिमचन्द्र मिश्र
B) केदारनाथ बनर्जी
C) फूलन प्रसाद वर्मा
D) ब्रजनन्दन प्रसाद
Related Questions - 4
बिहार के असहयोग आंदोलनकारी मौलवी मोहम्मद शफी किस जिले से संबंधित थे?
A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) गया
D) शाहाबाद
Related Questions - 5
वर्तमान में बिहार राज्य में समाजिक एवं आर्थिक सेवाओं में प्रति व्यक्ति पूँजीगत परिव्यय क्या है?
A) 1013 रुᵒ
B) 1315 रुᵒ
C) 886 रुᵒ
D) 992 रुᵒ