अशोक के 'धम्म' का मूल संदेश क्या है?
A) राजा के प्रति वफादारी
B) शांति एवं अहिंसा
C) बड़ों का सम्मान
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer : D
Description :
अशोक ने धम्म के मुख्य सिद्धांतों को अहिंसा, सभी संप्रदायों और विचारों की सहनशीलता, माता-पिता के प्रति आज्ञाकारिता, ब्राह्मणों और अन्य धार्मिक शिक्षकों और पुजारियों के प्रति सम्मान, मित्रों के प्रति उदारता, नौकरों के प्रति मानवीय उपचार और सभी के प्रति उदारता के रूप में परिभाषित किया। ये सिद्धांत व्यवहार के सामान्य नैतिकता का सुझाव देते हैं जिसके लिए कोई धार्मिक या सामाजिक समूह आपति नहीं कर सकता है।
Related Questions - 1
वर्ष 1946 में कहा गया कथन "हम बहुत बड़ी भूल करेंगे यदि हम बिहार की जनता और उनके मंत्रिमंडल को लीग के नेताओं के हिंसक व असभ्य आक्रमणों के आगे आरक्षित छोड़ देंगे।" किसका है?
A) महात्मा गांधी
B) जवाहर लाल नेहरू
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) सरदार पटेल
Related Questions - 2
फसल बीमा निति बिहार राज्य में कब से लागू की गई है?
A) 1 अप्रैल, 2000
B) 25 दिसंबर, 2000
C) 1 अप्रैल, 2001
D) 1 जुलाई, 2001
Related Questions - 3
बिहार सरकार ने किसकी जयंती को “श्रम कल्याण दिवस” के रुप में मनाने का निर्णय लिया है?
A) नरेंद्र देव जयंती
B) विश्वकर्मा जयंती
C) जयप्रकाश जयंती
D) महावीर जयंती
Related Questions - 4
गुरु गोविन्द सिंह जी का जन्म कहाँ हुआ था?
A) पटना में
B) नांदेड़ में
C) बोधगया में
D) वैशाली में
Related Questions - 5
मगध तथा अंग महाजनपद को कौन-सी नदी पृथक करती थी?
A) अस्सी नदी
B) वरुण नदी
C) चंपा नदी
D) फल्गु