वर्ष 1946 में कहा गया कथन "हम बहुत बड़ी भूल करेंगे यदि हम बिहार की जनता और उनके मंत्रिमंडल को लीग के नेताओं के हिंसक व असभ्य आक्रमणों के आगे आरक्षित छोड़ देंगे।" किसका है?
A) महात्मा गांधी
B) जवाहर लाल नेहरू
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) सरदार पटेल
Answer : D
Description :
हम बहुत बड़ी भूल करेंगे यदि हम बिहार की जनता और उसके मंत्रिमंडल को लीग के नेताओं के हिंसक व असभ्य आक्रमणों के आगे आरक्षित छोड़ देंगे। वर्ष 1946 में यह कथन मुस्लिम लीग की सम्प्रदायिक तुष्टिकरण के खिलाफ सरदार बल्लभ भाई पटेल ने कहा था।
Related Questions - 1
बिहार कांग्रेस मंत्रिमंडल (1937-39) द्वारा कौन से कार्य किए गए थे?
A) हरिजनों की शिक्षा एवं उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार सम्बन्धी कार्य
B) बिहार टेनेन्सी अमेण्डमेंट एक्ट (1938)
C) बंदियों को रिहाई, कई पुस्तकों एवं प्रकाशनों पर से प्रतिबन्ध की समाप्ति एवं के.टी. शाह की अध्यक्षता में शिक्षा पुनर्गठन समिति की स्थापना
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
9 नवम्बर, 1942 ई. को जयप्रकाश नारायण के साथ कौन-कौन से लोग हजारीबाग जेल से भाग निकले थे ?
A) रामविनोद सिंह, दीपनारायण सिंह, श्रीकृष्ण सिंह, एवं फणीन्द्र घोष
B) योगेन्द्र शुक्ल, सूरज नारायण सिंह, शालिग्राम सिंह, रामनन्दन मिश्र एवं गुलाली सोनार
C) श्यामा प्रसाद सिंह, अनुग्रह नारायण सिन्हा, सुरेश मिश्र एवं दीप नारायण सिंह
D) योगेन्द्र शुक्ल, श्रीकृष्ण सिंह, शालिग्राम सिंह एवं सुरेश मिश्र
Related Questions - 3
बिहार के संदर्भ में किस व्यवस्था के अंतर्गत उद्यमियों के प्रस्ताव पर समयबद्ध एवं एक ही जगह से कार्यवाही की जाती है?
A) जिला उद्योग केंद्र
B) इंडस्ट्रीयल इस्टेट
C) सिंगल विंडो सिस्टम
D) मेगा इंडस्ट्रीयल सिस्टम
Related Questions - 4
किससे मुक्ति दिलाने के कारण चंद्रगुप्त मौर्य को 'भारत का मुक्तिदाता' कहा जाता है?
A) ईरानियों से
B) यूनानियों से
C) शकों से
D) यूचियों से
Related Questions - 5
बिहार में राष्ट्रीय अंतर्देशीय नौवहन संस्थान द्वारा गंगा नदी में पटना के किस जगह स्थायी स्टेशन की स्थापना की गई है?
A) दानापुर
B) महेन्द्रुघाट
C) गायघाट
D) दीदारगंज