Question :

वर्ष 1946 में कहा गया कथन "हम बहुत बड़ी भूल करेंगे यदि हम बिहार की जनता और उनके मंत्रिमंडल को लीग के नेताओं के हिंसक व असभ्य आक्रमणों के आगे आरक्षित छोड़ देंगे।" किसका है?


A) महात्मा गांधी
B) जवाहर लाल नेहरू
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) सरदार पटेल

Answer : D

Description :


हम बहुत बड़ी भूल करेंगे यदि हम बिहार की जनता और उसके मंत्रिमंडल को लीग के नेताओं के हिंसक व असभ्य आक्रमणों के आगे आरक्षित छोड़ देंगे। वर्ष 1946 में यह कथन मुस्लिम लीग की सम्प्रदायिक तुष्टिकरण के खिलाफ सरदार बल्लभ भाई पटेल ने कहा था।


Related Questions - 1


राज्य में किस जिले की सिंचाई क्षमता सर्वाधिक है?


A) शेखपुरा
B) नालंदा
C) रोहतास
D) बक्सर

View Answer

Related Questions - 2


भारत में बटाने जलाशय योजना किन दो राज्य की संयुक्त सिंचाई परियोजना है?


A) पᵒ बंगाल तथा बिहार
B) बिहार तथा झारखंड
C) बिहार तथा उत्तर प्रदेश
D) झारखंड तथा ओडिशा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में नन्द वंश की स्थापना किसने की थी?


A) महापद्मनन्द
B) काकवर्ण
C) घनानंद
D) नागदशक

View Answer

Related Questions - 4


महालया का बिहार में क्या तात्पर्य हैं?


A) देवोत्थान
B) गोवर्धन
C) पितृपक्ष
D) गणेश पूजन

View Answer

Related Questions - 5


बिहार आने वाला पहला अंग्रेज यात्री कौन था?


A) रॉल्फ फिच
B) विशप हीबर
C) पीटर मुंडी
D) जॉन मार्शल

View Answer