Question :

बिहार के किस जिले में अभ्रक पाया जाता है?


A) नवादा
B) गया
C) जमुई
D) उपरोक्त सभी

Answer : D

Description :


बिहार के नवादा, गया, जमुई, बांका आदि जिलों में अभ्रक पाया जाता है। यहाँ कुल अनुमानित भंडार 60350 टन है।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए-

 

सूची-।

(बिहार के प्रमुख)

सूची-।।

(खेल)

 A.  हेमन ट्रॉफी  1. क्रिकेट
 B.  कजन्स कप  2. हॉकी
 C.  अनुग्रह नारायण  शील्ड  3. फुटबॉल
 D.  रवि मेहता शील्ड  4. वॉलीबॉल

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 2


गंगा के दक्षिणी भाग में पुरानी जलोढ़ मिट्टी को किस नाम से पुकारते हैं?


A) बांगर मिट्टी
B) लाल मिट्टी
C) बलधर मिट्टी
D) करैल केवाल मिट्टी

View Answer

Related Questions - 3


कौटिल्य की पुस्तक अर्थशास्त्र किस विषय पर आधारित है?


A) आर्थिक संबंध
B) शासनकला के सिद्धांत और अभ्यास
C) विदेश नीति
D) धन संचय

View Answer

Related Questions - 4


कलिंग नरेश खारवेल ने कहाँ से कीमती उपहार प्राप्त किया था ?


A) अंग एवं मगध
B) विदेह एवं शाक्य
C) अंग एवं विदेह
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


वह नदियाँ जो बिहार के पश्चिमी भाग से पूर्व की ओर प्रवाहित होते हुए गंगा नदी में मिलती है, सही क्रम दर्शाती है-


A) गंडक-सरयू-बूढ़ी गंडक-बागमती
B) सरयू-गंडक-बूढ़ी गंडक-बागमती
C) सरयू-बूढ़ी गंडक-गंडक-बागमती
D) बागमती-बूढ़ी गंडक-गंडक-कोसी

View Answer