Question :

बिहार के किस जिले में चूना पत्थर पाया जाता है?


A) मुंगेर
B) रोहतास
C) कैमूर
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


उपर्युक्त सभी। चूना-पत्थर (Lime Stone) सीमेंट-उद्योग का सबसे महत्वपूर्ण कच्चा माल है। इसके अतिरिक्त लोहा-इस्पात, चूना-भट्टी, चीना, कागज, उर्वरक और रासायनिक उद्योगों में भी इसका इस्तेमाल होता है। इसके स्लैब (Slab) और टाइल (Tiles) का प्रयोग गृह-निर्माण में होता है। मुंगेर, कैमूर के अतिरिक्त रोहतासगढ़, चूनाहट्टन, रामडिहरा, बौलिया, बंजारी तथा डुमरखंड मुख्य चूना-पत्थर उत्पादक केन्द्र हैं


Related Questions - 1


कनिष्क ने पाटलिपुत्र के किस बौद्ध विद्वान को अपने दरबार में प्रश्रय दिया था ?


A) वसुदेव
B) वसुमित्र
C) पाश्र्व
D) अश्वघोष

View Answer

Related Questions - 2


अभ्रक बिहार के किस जिले में पायी जाती है?


A) नवादा
B) भागरपुर
C) गया
D) पटना

View Answer

Related Questions - 3


कौटिल्य के अर्थशास्त्र में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है?


A) आर्थिक जीवन
B) राजनीतिक जीवन
C) धार्मिक जीवन
D) सामाजिक जीवन

View Answer

Related Questions - 4


भीमबाँध अभ्यारण्य कहाँ स्थित है?


A) मुंगेर में
B) गया में
C) आरा में
D) वैशाली में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस जिले से अजय नदी निकलती है?


A) जमुई
B) गया
C) नवादा
D) नालंदा

View Answer