बिहार के किस जिले में चूना पत्थर पाया जाता है?
A) मुंगेर
B) रोहतास
C) कैमूर
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
उपर्युक्त सभी। चूना-पत्थर (Lime Stone) सीमेंट-उद्योग का सबसे महत्वपूर्ण कच्चा माल है। इसके अतिरिक्त लोहा-इस्पात, चूना-भट्टी, चीना, कागज, उर्वरक और रासायनिक उद्योगों में भी इसका इस्तेमाल होता है। इसके स्लैब (Slab) और टाइल (Tiles) का प्रयोग गृह-निर्माण में होता है। मुंगेर, कैमूर के अतिरिक्त रोहतासगढ़, चूनाहट्टन, रामडिहरा, बौलिया, बंजारी तथा डुमरखंड मुख्य चूना-पत्थर उत्पादक केन्द्र हैं
Related Questions - 1
बिहार में निर्वाचित लोकप्रिय सरकार सर्वप्रथम कब बनी थी?
A) 1935 ईᵒ में
B) 1940 ईᵒ में
C) 1937 ईᵒ में
D) 1947 ईᵒ में
Related Questions - 2
बिहार की सीमा से संबंधित कौन-सा कथन सही है?
A) बिहार राज्य की सीमा को स्पर्श करने वाली भारत के राज्यों की संख्या तीन है।
B) देश के झारखण्ड, उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल राज्य बिहार राज्य की सीमा को स्पर्श करती है।
C) सोमेश्वर की श्रेणी के शीर्ष भाग बिहार और नेपाल के बीच सीमा रेखा के रुप में जाना जाता है।
D) उपर्युक्त सभी।
Related Questions - 3
बिहार राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को अन्नपूर्णा योजना क तहत प्रति माह कितना गेहूँ दिया जाता है?
A) 4 किग्राᵒ
B) 6 किग्राᵒ
C) 8 किग्राᵒ
D) 12 किग्राᵒ
Related Questions - 4
बिहार की राज्य सरकार ने ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कितना अतिरिक्त रोजगार पैदा करने का लक्ष्य-निर्धारित किया गया था?
A) 25.28 लाख
B) 58.78 लाख
C) 50.00 लाख
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
बिहार में तुर्क सत्ता का संस्थापक कौन था ?
A) मलिक हिसामुद्दीन
B) इब्ने बख्तियार खिलजी
C) इल्तुतमिश
D) कुतुबुद्दीन ऐबक