बिहार के किस जिले में चूना पत्थर पाया जाता है?
A) मुंगेर
B) रोहतास
C) कैमूर
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
उपर्युक्त सभी। चूना-पत्थर (Lime Stone) सीमेंट-उद्योग का सबसे महत्वपूर्ण कच्चा माल है। इसके अतिरिक्त लोहा-इस्पात, चूना-भट्टी, चीना, कागज, उर्वरक और रासायनिक उद्योगों में भी इसका इस्तेमाल होता है। इसके स्लैब (Slab) और टाइल (Tiles) का प्रयोग गृह-निर्माण में होता है। मुंगेर, कैमूर के अतिरिक्त रोहतासगढ़, चूनाहट्टन, रामडिहरा, बौलिया, बंजारी तथा डुमरखंड मुख्य चूना-पत्थर उत्पादक केन्द्र हैं
Related Questions - 1
गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के समय में हुआ था?
A) वारेन हेस्टिंग्स
B) लॉर्ड लिटन
C) लार्ड कार्नवासिल
D) लार्ड हार्डिग
Related Questions - 2
बिहार राज्य के गाँवों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य किस एजेंसी को सौंपा गया है?
A) एन. एस. पी. सी.
B) इरकॉन
C) सी. पी. डब्लू. डी.
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
बिहार में धातु प्रस्तरयुगीन अवशेष कहाँ से मिले हैं?
A) चिरांद (छपरा से
B) चेचर (वैशाली) एवं सोनपुर से
C) मनेर से
D) उपर्युक्त सभी से
Related Questions - 4
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सारण में किसने पुलिस थाने को जला दिया था ?
A) कुलानंद वैदिक
B) श्याम बिहारी लाल
C) जगलाल चौधरी
D) जय प्रकाश सिंह
Related Questions - 5
किस शासक ने वैशाली के लिच्छवी राजकुमारी कुमारदेवी से विवाह किया था ?
A) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
B) समुद्रगुप्त
C) चन्द्रगुप्त प्रथम
D) बिम्बिसार