Question :

बिहार के किस जिले में चूना पत्थर पाया जाता है?


A) मुंगेर
B) रोहतास
C) कैमूर
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


उपर्युक्त सभी। चूना-पत्थर (Lime Stone) सीमेंट-उद्योग का सबसे महत्वपूर्ण कच्चा माल है। इसके अतिरिक्त लोहा-इस्पात, चूना-भट्टी, चीना, कागज, उर्वरक और रासायनिक उद्योगों में भी इसका इस्तेमाल होता है। इसके स्लैब (Slab) और टाइल (Tiles) का प्रयोग गृह-निर्माण में होता है। मुंगेर, कैमूर के अतिरिक्त रोहतासगढ़, चूनाहट्टन, रामडिहरा, बौलिया, बंजारी तथा डुमरखंड मुख्य चूना-पत्थर उत्पादक केन्द्र हैं


Related Questions - 1


मिथिला या तिरहुत के कर्नाट राज्य का उदय 1097-98 ई. में किसके शासन काल में हुआ था ?


A) रामपाल
B) महिपाल
C) धर्मपाल
D) देवपाल

View Answer

Related Questions - 2


पूरे बिहार में आर्द्रता न्यूनतम किस माह में रहता है?


A) अप्रैल
B) मई
C) जून
D) जुलाई

View Answer

Related Questions - 3


बिहार की पूर्व से पश्चिम तक कितनी लंबाई है?


A) 483 किमीᵒ
B) 583 किमीᵒ
C) 383 किमीᵒ
D) 394 किमीᵒ

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में शहरों की संख्या वर्तमान में कितना है?


A) 230
B) 125
C) 129
D) 139

View Answer

Related Questions - 5


कांग्रेस की गया अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?


A) सी.आर. दास
B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
C) जवाहरलाल नेहरू
D) जे. बी. कृपलानी

View Answer