Question :

बिहार के किस जिले में चूना पत्थर पाया जाता है?


A) मुंगेर
B) रोहतास
C) कैमूर
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


उपर्युक्त सभी। चूना-पत्थर (Lime Stone) सीमेंट-उद्योग का सबसे महत्वपूर्ण कच्चा माल है। इसके अतिरिक्त लोहा-इस्पात, चूना-भट्टी, चीना, कागज, उर्वरक और रासायनिक उद्योगों में भी इसका इस्तेमाल होता है। इसके स्लैब (Slab) और टाइल (Tiles) का प्रयोग गृह-निर्माण में होता है। मुंगेर, कैमूर के अतिरिक्त रोहतासगढ़, चूनाहट्टन, रामडिहरा, बौलिया, बंजारी तथा डुमरखंड मुख्य चूना-पत्थर उत्पादक केन्द्र हैं


Related Questions - 1


अशोक के स्तम्भ लेख बिहार के किस जिले से प्राप्त हुई है?


A) पटना
B) वैशाली
C) चंपारण
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के ‘जे◦ पी◦ आंदोलन या संपूर्ण क्रांति’ से सम्बंधित कौन-सा कथन असत्य है?


A) जय प्रकाश नारायण ने इस आंदोलन का नेतृत्व अपने हाथ में इस शर्त पर लिया कि आंदोलन शांतिपूर्ण होगा।
B) बिहार के वर्तमान नेता लालू प्रसाद यादव, नीतिश कुमार, रविशंकर प्रसाद सुशील मोदी इस आंदोलन से संबंधित हैं।
C) यह आंदोलन सन् 1975 की इमरजेंसी लगाने के कारणों में एक था।
D) इस आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था।

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में नगर परिषदों की संख्या कितनी है?


A) 53
B) 49
C) 43
D) 54

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सिंचाई का सबसे बड़ा स्रोत है-


A) नहर
B) तालाब
C) नलकूप
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में कुल कितने लोकसभा क्षेत्र है?


A) 54
B) 42
C) 48
D) 40

View Answer