Question :

बिहार के किस जिले में चूना पत्थर पाया जाता है?


A) मुंगेर
B) रोहतास
C) कैमूर
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


उपर्युक्त सभी। चूना-पत्थर (Lime Stone) सीमेंट-उद्योग का सबसे महत्वपूर्ण कच्चा माल है। इसके अतिरिक्त लोहा-इस्पात, चूना-भट्टी, चीना, कागज, उर्वरक और रासायनिक उद्योगों में भी इसका इस्तेमाल होता है। इसके स्लैब (Slab) और टाइल (Tiles) का प्रयोग गृह-निर्माण में होता है। मुंगेर, कैमूर के अतिरिक्त रोहतासगढ़, चूनाहट्टन, रामडिहरा, बौलिया, बंजारी तथा डुमरखंड मुख्य चूना-पत्थर उत्पादक केन्द्र हैं


Related Questions - 1


बिहार में बाढ़ के कारण क्या हैं?


A) नदियों का विसर्पी बहाब क्षेत्र
B) नदियों के अपवाह क्षेत्र में अचानक भारी वर्षा
C) नदियों में गाद का जमाव
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


दक्षिण बिहार में प्रवाहित होने वाली नदी का सही क्रम जो पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते क्रम जो गंगा में मिलती है-


A) सोन-पुनपुन-फल्गु-सकरी
B) सोन-पुनपुन-सकरी-फल्गु
C) सोन-फल्गु-पुनपुन-सकरी
D) फल्गु-सोन-पुनपुन-सकरी

View Answer

Related Questions - 3


शेरशाह के मकबरा के सम्बन्ध में क्या सत्य है?


A) यह झील के मध्य में स्थिर अष्टकोणी आकार का है
B) यह मकबरा चौकोर चबूतरे पर बना है, जिसके चारों ओर सीढ़ियां है
C) इसकी छत एक भव्य गुंबद के रूप में है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में कृषि योग्य भूमि का कितना प्रतिशत भाग सिंचित है?


A) 50% से अधिक
B) 40% से 50%
C) 30% से 40%
D) 30% कम

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 38वाँ अधिवेशन 1922 में कहाँ हुआ था?


A) बांकीपुर (पटना)
B) भागलपुर
C) गया
D) चम्पारण

View Answer