Question :

शेरशाह के मकबरा के सम्बन्ध में क्या सत्य है?


A) यह झील के मध्य में स्थिर अष्टकोणी आकार का है
B) यह मकबरा चौकोर चबूतरे पर बना है, जिसके चारों ओर सीढ़ियां है
C) इसकी छत एक भव्य गुंबद के रूप में है
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


       शेरशाह के मकबरा के संबंध में -

  •  यह झील के मध्य में अष्टकोणीय आकार का है।
  •  यह मकबरा चौकोर चबूतरे पर बना है, जिसके चारों ओर सीढ़ियाँ हैं।
  •  इसकी छत एक भव्य गुबंद के रूप में है।

Related Questions - 1


बिहार में आदिमानव के उपस्थिति के आरंभिक साक्ष्य किस युग के हैं ?


A) पूर्व प्रस्तर युग
B) मध्य प्रस्तर युग
C) नव प्रस्तर युग
D) हड़प्पा युग

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा रेल क्षेत्र बिहार में स्थित नहीं है?


A) पूर्वीतर रेलवे
B) उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे
C) मध्य रेलवे
D) मध्य-पूर्व रेलवे

View Answer

Related Questions - 3


किस जोन को विभाजित कर पूर्व-मध्य रेलवे (हाजीपुर) का गठन बिहार में किया गया था?


A) उत्तर-पूर्व रेवले
B) उत्तर-मध्य रेलवे
C) पूर्वी रेलवे
D) उत्तर-पश्चिम रेलवे

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय ‘यूनिवर्सिटी ऑफ नालंदा’ का विजिटर किसे बनाया गया है?


A) नवीन चंद्र रामगुलाम
B) अमर्त्य सेन
C) नीतीश कुमार
D) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

View Answer

Related Questions - 5


त्रिवेणी नहर किस नदी पर निर्मित है?


A) कोसी
B) सोन
C) गंडक
D) कमला

View Answer