Question :

शेरशाह के मकबरा के सम्बन्ध में क्या सत्य है?


A) यह झील के मध्य में स्थिर अष्टकोणी आकार का है
B) यह मकबरा चौकोर चबूतरे पर बना है, जिसके चारों ओर सीढ़ियां है
C) इसकी छत एक भव्य गुंबद के रूप में है
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


       शेरशाह के मकबरा के संबंध में -

  •  यह झील के मध्य में अष्टकोणीय आकार का है।
  •  यह मकबरा चौकोर चबूतरे पर बना है, जिसके चारों ओर सीढ़ियाँ हैं।
  •  इसकी छत एक भव्य गुबंद के रूप में है।

Related Questions - 1


बिहार को मुगल साम्राज्य के प्रांत का दर्जा कब दिया गया था ?


A) 1580 में
B) 1529 में
C) 1570 में
D) 1560 में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार विधानसभा चुनाव 2010 में भाग लेने वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग अर्थात् एन.डी.ए.) में कौन-कौन-से दल थे?


A) भाजपा, समतापार्टी, जनदादल यूनाइटेड
B) जनता दल, यूनाइटेड भाजपा
C) भाजपा, जदयू, बिहर पीपुल्स पार्टी
D) जनता दलयू, समाजवादी पार्टी, भाजपा

View Answer

Related Questions - 3


छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में शहरी स्थानीय निकायों (नगर निगम, नगर परिषद्, नगर पंचायत) के चुनाव अंतिम बार कब हुए?


A) जुलाई 2007
B) नवम्बर 2008
C) अगस्त 2007
D) मई 2007

View Answer

Related Questions - 5


भारत का प्रथम भारतीय गवर्नर कौन थे?


A) सीᵒ राजगोपालचारी
B) डॉᵒ सच्चिदानंद सिन्हा
C) डॉᵒ राजेन्द्र प्रसाद
D) सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा

View Answer