Question :

शेरशाह के मकबरा के सम्बन्ध में क्या सत्य है?


A) यह झील के मध्य में स्थिर अष्टकोणी आकार का है
B) यह मकबरा चौकोर चबूतरे पर बना है, जिसके चारों ओर सीढ़ियां है
C) इसकी छत एक भव्य गुंबद के रूप में है
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


       शेरशाह के मकबरा के संबंध में -

  •  यह झील के मध्य में अष्टकोणीय आकार का है।
  •  यह मकबरा चौकोर चबूतरे पर बना है, जिसके चारों ओर सीढ़ियाँ हैं।
  •  इसकी छत एक भव्य गुबंद के रूप में है।

Related Questions - 1


गृध्रकूट पर्वत पर भगवान बुद्ध ने मौर्य राजा बिम्बिसार को बौद्ध धर्म की दीक्षा दी थी। यह पर्वत कहाँ पर स्थित है?


A) राजगीर
B) बोधगया
C) पटना
D) सोनपुर

View Answer

Related Questions - 2


किस युद्ध में हुए भारी तबाही तथा जानमाल की हानि को देखकर अशोक का हृदय परिवर्तन हुआ और उसने युद्धनीति त्यागकर धम्मनीति की घोषणा की थी ?


A) कलिंग
B) कश्मीर
C) कम्बोज
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में कौन उग्रवादी संगठन नहीं है।


A) पार्टी युनिटी
B) एमᵒ सीᵒ सीᵒ
C) लाल सेना
D) सोशलिस्ट युनिटी सेन्टर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में 1857 की विद्रोह की शुरुआत कब हुई थी?


A) 10 मई, 1857 को
B) 11 जून, 1857 को
C) 1 जुलाई, 1857 को
D) 3 जुलाई, 1857 को

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के प्रशासन को चलाने के लिए कब एक अंग्रेज निरीक्षक नियुक्त किया गया था?


A) 1760 ई.
B) 1765 ई.
C) 1769 ई.
D) 1770 ई.

View Answer