Question :

पटना सिटी के दीदारगंज मुहल्ला किसलिए प्रसिद्ध है?


A) मौर्य कालीन मूर्तिकला
B) गुप्त कालीन मूर्तिकला
C) हर्ष कालीन मूर्तिकला
D) ब्रिटिश कालीन मूर्तिकला

Answer : A

Description :


पटना सिटी के दीदारगंज मुहल्ला मौर्यकालीन मूर्तिकला की अत्यन्त सुन्दर कलाकृति के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ से उपलब्ध हुई एक सुन्दर कलाकृति एक यक्षिणी की मूर्ति है। इसकी विशिष्टता पत्थर की चमकीली पॉलिश के रुप में देखी जा सकती है, जो मौर्यकालीन वास्तुकला की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है। इस मूर्ति का प्रदर्शन अंतर्राष्ट्रीय भारतोत्सवों में भी किया गया है।


Related Questions - 1


बिहार में भाड़ा समानीकरण नीति समाप्त कर दी गई है?


A) अंशतः
B) पूर्णतः
C) क्रमशः
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


किस युद्ध में हुए भारी तबाही तथा जानमाल की हानि को देखकर अशोक का हृदय परिवर्तन हुआ और उसने युद्धनीति त्यागकर धम्मनीति की घोषणा की थी ?


A) कलिंग
B) कश्मीर
C) कम्बोज
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 3


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सरकार ने निम्न में से कौन-सी अखबार का प्रकाशन प्रारंभ किया था ?


A) बिहार न्यूज
B) पटना न्यूज
C) इंडिया न्यूज
D) इण्डिया नेशन

View Answer

Related Questions - 4


कनिष्क ने पाटलिपुत्र के किस बौद्ध विद्वान को अपने दरबार में प्रश्रय दिया था ?


A) वसुदेव
B) वसुमित्र
C) पाश्र्व
D) अश्वघोष

View Answer

Related Questions - 5


किस शासक के शासनकाल के समय मगध पर 12 वर्षों का भीषण अकाल पड़ा था ?


A) अशोक
B) उदयिन
C) अजातशत्रु
D) चन्द्रगुप्त मौर्य

View Answer