पटना सिटी के दीदारगंज मुहल्ला किसलिए प्रसिद्ध है?
A) मौर्य कालीन मूर्तिकला
B) गुप्त कालीन मूर्तिकला
C) हर्ष कालीन मूर्तिकला
D) ब्रिटिश कालीन मूर्तिकला
Answer : A
Description :
पटना सिटी के दीदारगंज मुहल्ला मौर्यकालीन मूर्तिकला की अत्यन्त सुन्दर कलाकृति के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ से उपलब्ध हुई एक सुन्दर कलाकृति एक यक्षिणी की मूर्ति है। इसकी विशिष्टता पत्थर की चमकीली पॉलिश के रुप में देखी जा सकती है, जो मौर्यकालीन वास्तुकला की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है। इस मूर्ति का प्रदर्शन अंतर्राष्ट्रीय भारतोत्सवों में भी किया गया है।
Related Questions - 1
बिहार प्रदेश में सम्पूर्ण भौगोलिक क्षेत्रफल का कितने प्रतिशत भाग पर वन हैं?
A) 10.11%
B) 8.5%
C) 7.1%
D) 9.5%
Related Questions - 2
दरभंगा में बंग-भंग आंदोलन के दौरान राखी बंधन दिवस कब मनाया गया था?
A) 16 अक्टूबर, 1905
B) 16 जनवरी, 1906
C) 16 सितम्बर, 1905
D) 16 जुलाई, 1905
Related Questions - 3
अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत बोध गया की यात्रा अपने राज्याभिषेक के किस वर्ष में की थी ?
A) नौवें वर्ष
B) दसवें वर्ष
C) ग्यारहवें वर्ष
D) सातवें वर्ष
Related Questions - 4
बिहार राज्य के किस जिले में फलों का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
A) वैशाली
B) सारण
C) भागलपुर
D) मुजफ्फरपुर
Related Questions - 5
बिहार के गया जिले के अपसढ़ से प्राप्त अभिलेख में किस राजवंश के बारे में जानकारी मिलती है?
A) परवर्तीगुप्त वंश
B) हर्यक वंश
C) पाल वंश
D) मौर्य वंश