Question :

पटना सिटी के दीदारगंज मुहल्ला किसलिए प्रसिद्ध है?


A) मौर्य कालीन मूर्तिकला
B) गुप्त कालीन मूर्तिकला
C) हर्ष कालीन मूर्तिकला
D) ब्रिटिश कालीन मूर्तिकला

Answer : A

Description :


पटना सिटी के दीदारगंज मुहल्ला मौर्यकालीन मूर्तिकला की अत्यन्त सुन्दर कलाकृति के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ से उपलब्ध हुई एक सुन्दर कलाकृति एक यक्षिणी की मूर्ति है। इसकी विशिष्टता पत्थर की चमकीली पॉलिश के रुप में देखी जा सकती है, जो मौर्यकालीन वास्तुकला की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है। इस मूर्ति का प्रदर्शन अंतर्राष्ट्रीय भारतोत्सवों में भी किया गया है।


Related Questions - 1


बिहार में ‘बिहार शरीफ’ नामक मुसलमानों का तीर्थस्थल माना जाता है। इस नगर का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस सन्त से रहा है?


A) मख्दूम याह्या मनेरी
B) सन्त पीर मख्दूम शाह शर्फुद्दीन
C) हजरत खाँ
D) खुदाबख्श खाँ

View Answer

Related Questions - 2


क्षेत्रफल के दृष्टि से बिहार किसके सबसे नजदीक है?


A) तमिलनाडु
B) अरुणाचल प्रदेश
C) पश्चिम बंगाल
D) झारखंड

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में शिक्षा दिवस कब मनाया जाता


A) 11 नवम्बर
B) 11 सितम्बर
C) 12 दिसम्बर
D) 11 अक्टूबर

View Answer

Related Questions - 4


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधान सभा चुनाव के द्वितीय चरण में कितने सीटों पर मतदान हुए थे?


A) 72
B) 45
C) 41
D) 61

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में चीनी प्राप्ति की दर कितनी है?


A) 10.29%
B) 10.36%
C) 9.00%
D) 7.00%

View Answer