Question :

पटना सिटी के दीदारगंज मुहल्ला किसलिए प्रसिद्ध है?


A) मौर्य कालीन मूर्तिकला
B) गुप्त कालीन मूर्तिकला
C) हर्ष कालीन मूर्तिकला
D) ब्रिटिश कालीन मूर्तिकला

Answer : A

Description :


पटना सिटी के दीदारगंज मुहल्ला मौर्यकालीन मूर्तिकला की अत्यन्त सुन्दर कलाकृति के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ से उपलब्ध हुई एक सुन्दर कलाकृति एक यक्षिणी की मूर्ति है। इसकी विशिष्टता पत्थर की चमकीली पॉलिश के रुप में देखी जा सकती है, जो मौर्यकालीन वास्तुकला की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है। इस मूर्ति का प्रदर्शन अंतर्राष्ट्रीय भारतोत्सवों में भी किया गया है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य की चर्चित गंगाजल की घटना किस जिले से सम्बन्धित है?


A) बक्सर
B) मधेपुरा
C) भागलपुर
D) कटिहार

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के भागों में स्थित कौन-सा महाजनपद में गणतंत्र था ?


A) मगध
B) वज्जि
C) अंग
D) उपर्युक्त सभी में

View Answer

Related Questions - 3


2001-2011 के बीच बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर रही-


A) 25.42%
B) 26.34%
C) 23.54%
D) 25.34%

View Answer

Related Questions - 4


'नालन्दा बिहार' का विध्वंस किया थाः


A) बख्तियार खलजी
B) कुतुबद्दीन ऐबक
C) मुहम्मद बिन तुगलक
D) अलाउद्दीन खलजी

View Answer

Related Questions - 5


नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्व- विद्यालयों में फाहियान किसके शासन के दौरान आया था ?


A) हर्ष
B) कनिष्क
C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
D) अशोक

View Answer