बिहार में ‘बिहार शरीफ’ नामक मुसलमानों का तीर्थस्थल माना जाता है। इस नगर का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस सन्त से रहा है?
A) मख्दूम याह्या मनेरी
B) सन्त पीर मख्दूम शाह शर्फुद्दीन
C) हजरत खाँ
D) खुदाबख्श खाँ
Answer : B
Description :
बिहार में ‘बिहार शरीफ’ नामक स्थान मुसलमानों का तीर्थस्थल माना जाता है। इस नगर में सन्त पीर मख्दूम शाह शर्फुद्दीन की दरगाह है। यहाँ पर सभी धर्मो के लोग इनके दर्शन के लिए आते है। पाल वंशीय शासक धर्मपाल द्वारा ओतंदपुरी महाविहार की स्थापना की गई। इस महाविहार को तुर्क आक्राता बख्तियार खिलजी ने नष्ट कर दिया। तुर्क शासन काल में यह एक प्रांतीय प्रशासनिक मुख्यालय था।
Related Questions - 1
बिहार प्रांत को तिलक स्वराज्य फंड के लिए कितनी धनराशि एकत्र करने का संकल्प था ?
A) 9 लाख 42 हजार
B) 6 लाख 50 हजार
C) 15 लाख 27 हजार
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 2
निम्नलिखित में किस राजा ने पाटलिपुत्र को बसाया था ?
A) शिशुनाग
B) बिम्बिसार
C) अजातशत्रु
D) उदयिन
Related Questions - 3
जनगणना 2011 के अनुसार भारत में अर्वाधिक लिंगानुपात में बिहार का स्थान कौन-सा है?
A) 20वाँ
B) 19वाँ
C) 21वाँ
D) 22वाँ
Related Questions - 4
बिहार राज्य के किस पक्षी विहार में साइबोरियाई पक्षी प्रवास के लिए आते हैं?
A) कावर पक्षी विहार, बेगूसराय
B) कुशेश्वर पक्षी विहार, दरभंगा
C) बक्सर पक्षी विहार
D) संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना
Related Questions - 5
बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए क्या गठन किया गया है?
A) राज्य निवेश प्रोत्साहन पार्षद
B) बिहार आधारभूत संरचना विकास प्राधिकरण
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं