Question :

बिहार में ‘बिहार शरीफ’ नामक मुसलमानों का तीर्थस्थल माना जाता है। इस नगर का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस सन्त से रहा है?


A) मख्दूम याह्या मनेरी
B) सन्त पीर मख्दूम शाह शर्फुद्दीन
C) हजरत खाँ
D) खुदाबख्श खाँ

Answer : B

Description :


बिहार में ‘बिहार शरीफ’ नामक स्थान मुसलमानों का तीर्थस्थल माना जाता है। इस नगर में सन्त पीर मख्दूम शाह शर्फुद्दीन की दरगाह है। यहाँ पर सभी धर्मो के लोग इनके दर्शन के लिए आते है। पाल वंशीय शासक धर्मपाल द्वारा ओतंदपुरी महाविहार की स्थापना की गई। इस महाविहार को तुर्क आक्राता बख्तियार खिलजी ने नष्ट कर दिया। तुर्क शासन काल में यह एक प्रांतीय प्रशासनिक मुख्यालय था।


Related Questions - 1


बिहार में सबसे पूर्व में गंगा में मिलने वाली नदी है-


A) कोसी
B) महानंदा
C) चंदन
D) बूढ़ी गंडक

View Answer

Related Questions - 2


विक्रमशिला विश्वविद्यालय के अवशेष किस नगर के पास है?


A) भागलपुर
B) नालन्दा
C) बोधगया
D) वैशाली

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के उत्तरी भाग में 32 किलोमीटर लम्बी रामनगर दून की पहाड़ियाँ है, इसकी चौड़ाई कितनी है?


A) 6-8 किलोमीटर
B) 9-10 किलोमीटर
C) 8-16 किलोमीटर
D) 10-18 किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 4


अमर सिंह ने 1857 के आंदोलन के दौरान अपनी सरकार कहाँ स्थापित की थी?


A) कैमूर में
B) आरा में
C) सिंहभूम में
D) जगदीशपुर में

View Answer

Related Questions - 5


गया के कांग्रेस अधिवेशन में सबसे प्रमुख प्रश्न क्या था?


A) नमक सत्याग्रह
B) व्यक्तिगत सत्याग्रह
C) सांप्रदायिक समस्या
D) विधानपरिषद् में प्रवेश

View Answer