Question :

बिहार में ‘बिहार शरीफ’ नामक मुसलमानों का तीर्थस्थल माना जाता है। इस नगर का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस सन्त से रहा है?


A) मख्दूम याह्या मनेरी
B) सन्त पीर मख्दूम शाह शर्फुद्दीन
C) हजरत खाँ
D) खुदाबख्श खाँ

Answer : B

Description :


बिहार में ‘बिहार शरीफ’ नामक स्थान मुसलमानों का तीर्थस्थल माना जाता है। इस नगर में सन्त पीर मख्दूम शाह शर्फुद्दीन की दरगाह है। यहाँ पर सभी धर्मो के लोग इनके दर्शन के लिए आते है। पाल वंशीय शासक धर्मपाल द्वारा ओतंदपुरी महाविहार की स्थापना की गई। इस महाविहार को तुर्क आक्राता बख्तियार खिलजी ने नष्ट कर दिया। तुर्क शासन काल में यह एक प्रांतीय प्रशासनिक मुख्यालय था।


Related Questions - 1


बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से किस युग के अवशेष प्राप्त हुए हैं?


A) मध्य प्रस्तर
B) पूर्व प्रस्तर
C) मध्यवर्ती प्रस्तर
D) नव प्रस्तर

View Answer

Related Questions - 2


श्री शांति कुमार बक्शी क्या थे?


A) समाजवादी नेता
B) क्रांतिकारी नेता
C) नरमपंथी नेता
D) 1857 के विद्रोह के नेता

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश की औसत वार्षिक वर्षा कितना है?


A) 100 सेमीᵒ से कम
B) 50 सेमीᵒ से 150 सेमीᵒ
C) 200 सेमीᵒ से अधिक
D) 100 सेमीᵒ से 200 सेमीᵒ के बीच

View Answer

Related Questions - 4


कुँवर सिंह ने अपने अंतिम समय में किस अंग्रेज कैप्टन के साथ युद्ध किया था ?


A) टेलर
B) डगलस
C) डनवर
D) लुगार्ड

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में असहयोग आंदोलन के दौरान बाबू तारापद बनर्जी पर किस नाम का इश्तिहार छापने के अभियोग में मुकदमा चलाया गया था ?


A) विद्रोह
B) फिरंगिया
C) विदेशिया
D) स्वराज्य

View Answer