बिहार में ‘बिहार शरीफ’ नामक मुसलमानों का तीर्थस्थल माना जाता है। इस नगर का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस सन्त से रहा है?
A) मख्दूम याह्या मनेरी
B) सन्त पीर मख्दूम शाह शर्फुद्दीन
C) हजरत खाँ
D) खुदाबख्श खाँ
Answer : B
Description :
बिहार में ‘बिहार शरीफ’ नामक स्थान मुसलमानों का तीर्थस्थल माना जाता है। इस नगर में सन्त पीर मख्दूम शाह शर्फुद्दीन की दरगाह है। यहाँ पर सभी धर्मो के लोग इनके दर्शन के लिए आते है। पाल वंशीय शासक धर्मपाल द्वारा ओतंदपुरी महाविहार की स्थापना की गई। इस महाविहार को तुर्क आक्राता बख्तियार खिलजी ने नष्ट कर दिया। तुर्क शासन काल में यह एक प्रांतीय प्रशासनिक मुख्यालय था।
Related Questions - 1
बिहार राज्य में जब मानसून का आगमन होता है, तो सापेक्षिक आर्द्रता-
A) घट जाती है
B) बढ़ जाती है
C) अपरिवर्तित रहती है
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
जिसका उद्गम स्थल नेपाल में स्थित महाभारत श्रेणी का है, सही नदी समूह कौन-सा है?
A) सोन-बागमती-महानंदा
B) महानंदा-कमला-गंगा
C) कमला-गंडक-गंगा
D) कोसी-सोन-घाघरा
Related Questions - 3
कांग्रेस की अखंडता में वृद्धि करने हेतु 1912 में बांकीपुर (बिहार) की सभा में डेलिगेट शुल्क घटाकर कितना किया गया था?
A) बीस रुपए से दस रुपए
B) दस रुपए से पांच रुपए
C) पचास रुपए से चालीस रुपए
D) पांच रुपए से एक रुपया
Related Questions - 4
Related Questions - 5
1937 के चुनाव में मुस्लिम लीग के निकट पर कितने मुसलमान बिहार राज्य की विधान सभा से चुने गए?
A) 15
B) 20
C) 10
D) इनमें से कोई नहीं