Question :

बिहार में ‘बिहार शरीफ’ नामक मुसलमानों का तीर्थस्थल माना जाता है। इस नगर का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस सन्त से रहा है?


A) मख्दूम याह्या मनेरी
B) सन्त पीर मख्दूम शाह शर्फुद्दीन
C) हजरत खाँ
D) खुदाबख्श खाँ

Answer : B

Description :


बिहार में ‘बिहार शरीफ’ नामक स्थान मुसलमानों का तीर्थस्थल माना जाता है। इस नगर में सन्त पीर मख्दूम शाह शर्फुद्दीन की दरगाह है। यहाँ पर सभी धर्मो के लोग इनके दर्शन के लिए आते है। पाल वंशीय शासक धर्मपाल द्वारा ओतंदपुरी महाविहार की स्थापना की गई। इस महाविहार को तुर्क आक्राता बख्तियार खिलजी ने नष्ट कर दिया। तुर्क शासन काल में यह एक प्रांतीय प्रशासनिक मुख्यालय था।


Related Questions - 1


जिला शिक्षा समिति का अध्यक्ष कौन होता है?


A) जिला पदाधिकारी
B) जिला विकास पदाधिकारी
C) जिला शिक्षा पदाधिकारी
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


ककोलत जलप्रपात बिहार के किस जिले में है?


A) नवादा
B) गया
C) नालंदा
D) औरंगाबाद

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश में मानसून का आगमन कब होता है?


A) 10-12 जून
B) 15-20 जून
C) 25-30 जून
D) 5-6 जून

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 38वाँ अधिवेशन 1922 में कहाँ हुआ था?


A) बांकीपुर (पटना)
B) भागलपुर
C) गया
D) चम्पारण

View Answer

Related Questions - 5


बिहार युवक संघ की स्थापना कब हुई थी ?


A) 1925 में
B) 1929 में
C) 1927 में
D) 1928 में

View Answer