Question :

अजातशत्रु के साथ प्रेम सम्बन्ध के लिए चर्चित नर्तकी आम्रपाली कहाँ की थी ?


A) कोशल
B) चम्पा
C) वैशाली
D) पाटलिपुत्र

Answer : C

Description :


अजातशत्रु के साथ प्रेम सम्बन्ध के लिए चर्चित नर्तकी आम्रपाली वैशाली की थी। वैशाली एक समृद्धशाली नगर था। यहाँ की नगर वधू आम्रपाली ने बुद्ध की शिक्षा ग्रहण की और बौद्ध भिक्षुओं के लिए आप्रवाटिका दान में दे दी।


Related Questions - 1


बिहार में हसन इमाम के निर्देशन में प्रांतीय लीग की स्थापना कब हुई थी?


A) 1920 में
B) 1921 में
C) 1922 में
D) 1925 में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार प्रदेश की जलवायु में कितने मौसम प्रचलित हैं?


A) ग्रीष्म, वर्षा, शिशिर व शीत
B) शीत, ग्रीष्म, बसंत व वर्षा
C) शीत, ग्रीष्म, व वर्षा
D) शीत व ग्रीष्म

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर बिहार क्षेत्र के प्रमुख धंधों में कौन-सा सम्मिलित है?


A) चीनी, जूट, कागज, रसायन, रबर
B) चीनी, दवा, रबर, मोटर वाहन
C) चीनी, जूट, कागज, दवा
D) चीनी, रबर, अभ्रक

View Answer

Related Questions - 4


1946 के बिहार विधानसभा के चुनाव में दल और उसे प्राप्त सीटों की संख्या को सुमेलित करें तथा दिए गए कूट के अनुसार उत्तर दें-

 

दल प्राप्त सीटें (स्थान)
 (A) कांग्रेस  (1)  98
 (B) मुस्लिम लीग  (2)  12
 (C) मोमिन  (3)  34
 (D) निर्दलीय  (4)  5

 

कूट: A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 3 4 2
C) 2 4 3 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य का नाम बिहार किसने दिया था?


A) मुगलों ने
B) मौर्यों ने
C) अंग्रेजों ने
D) तुर्कों ने

View Answer