Question :

अजातशत्रु के साथ प्रेम सम्बन्ध के लिए चर्चित नर्तकी आम्रपाली कहाँ की थी ?


A) कोशल
B) चम्पा
C) वैशाली
D) पाटलिपुत्र

Answer : C

Description :


अजातशत्रु के साथ प्रेम सम्बन्ध के लिए चर्चित नर्तकी आम्रपाली वैशाली की थी। वैशाली एक समृद्धशाली नगर था। यहाँ की नगर वधू आम्रपाली ने बुद्ध की शिक्षा ग्रहण की और बौद्ध भिक्षुओं के लिए आप्रवाटिका दान में दे दी।


Related Questions - 1


बिहार में ताम्र प्रस्तर युग के परवर्ती चरण के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए हैं?


A) चिरांद (सारण)
B) चेचर (वैशाली)
C) सोनपुर एवं मनेर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सी रचना फणीश्वरनाथ रेणु की नहीं है?


A) कितने चौराहे
B) वर्ण रत्नाकर
C) जुलूस
D) मैला आंचल

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश के मैदानी भागों में औसत वर्षा कितनी होती है?


A) 100-200 सेमीᵒ
B) 150-200 सेमीᵒ
C) 100-150 सेमीᵒ
D) 50-100 सेमीᵒ

View Answer

Related Questions - 4


बिहार ने तिलक स्वराज्य फंड के लिए कितनी धनराशि एकत्र की थी?


A) 15 लाख रुपए
B) साढ़े आठ लाख रुपए
C) साढ़े सात लाख रुपए
D) साढ़े छः लाख रुपए

View Answer

Related Questions - 5


इब्राहिम लोदी के काल में बिहार का सूबेदार कौन था, जिसने सुल्तान के विरुद्ध विद्रोह किया था?


A) हसन खाँ सूरी
B) बहार खाँ लोहानी
C) अब्बास खान सरवानी
D) दरिया खाँ नूहानी

View Answer