Question :
A) 23°58’10” से 27°31’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°19’50” से 88°17’45” पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 24°20’10” से 27°31’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°19’50” से 88°17’40” पूर्वी देशान्तर के बीच
C) 28°58’20” से 28°33’10” उत्तरी अक्षांश तथा 81°19’50” से 88°11’44” पूर्वी देशान्तर के बीच
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : B
बिहार का विस्तार है-
A) 23°58’10” से 27°31’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°19’50” से 88°17’45” पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 24°20’10” से 27°31’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°19’50” से 88°17’40” पूर्वी देशान्तर के बीच
C) 28°58’20” से 28°33’10” उत्तरी अक्षांश तथा 81°19’50” से 88°11’44” पूर्वी देशान्तर के बीच
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : B
Description :
बिहार 24⁰ 20’ 10’’ से 27⁰ 31’ 15’’ उत्तरी अक्षांश से लेकर 83⁰ 19’ 50’’ से 88⁰ 17’ 40’’ पूर्वी देशानत्र तक फैला हुआ है।
Related Questions - 1
बिहार की फल्गु नदी जो छोटानागपुर के पठार से निकलती है बोधगया के निकट किस नदी से मिलकर विकराल रुप धारण करती है?
A) मोहना
B) निरंजन
C) हरोहर
D) अजय
Related Questions - 2
1921 में स्वराज्य सभा की स्थापना कहाँ हुई थी?
A) शाहाबाद में
B) गया में
C) छपरा में
D) पटना में
Related Questions - 3
श्रुति तथा किवदंति के अनुसार महाभारत युद्ध के समय बिहार में दो मुख्य राज्य कौन-कौन थे?
A) मगध तथा विदेह
B) अंग तथा लिच्छवी
C) उपर्युक्त (1) एवं (2)
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 4
निम्नलिखित में किस भाग को भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहते हैं?
A) बक्सर, भोजपुर, सहरसा व छपरा का क्षेत्र
B) गया, नालंदा, बोधगया, व सासाराम का क्षेत्र
C) पटना, नालंदा, बाढ़, आरा का क्षेत्र
D) पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर का क्षेत्र
Related Questions - 5
बिहार में मुस्लिम प्रभुत्व की स्थापना का श्रेय किसे प्राप्त है?
A) इल्तुतमिश
B) मुहम्मद बिन तुगलक
C) अलाउद्दीन खिलजी
D) इख्तयारूद्दीन बिन बख्तियार खिलजी