Question :

बिहार का विस्तार है-


A) 23°58’10” से 27°31’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°19’50” से 88°17’45” पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 24°20’10” से 27°31’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°19’50” से 88°17’40” पूर्वी देशान्तर के बीच
C) 28°58’20” से 28°33’10” उत्तरी अक्षांश तथा 81°19’50” से 88°11’44” पूर्वी देशान्तर के बीच
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : B

Description :


बिहार 24⁰ 20’ 10’’ से 27⁰ 31’ 15’’ उत्तरी अक्षांश से लेकर 83⁰ 19’ 50’’ से 88⁰ 17’ 40’’ पूर्वी देशानत्र तक फैला हुआ है।


Related Questions - 1


सामेश्वर श्रेणी नेपाल के साथ कितनी कि.मी. लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का निर्माण करती है?


A) लगभग 40 किमीᵒ
B) लगभग 74 किमीᵒ
C) लगभग 50 किमीᵒ
D) लगभग 85 किमीᵒ

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के पटना संग्रहालय में पर्यटक क्या देखते हैं?


A) दीदारगंज यक्षिणी की प्रतिमा
B) मुगल चित्रकला एवं पटना चित्रकला के नमूने
C) 20 लाख वर्ष पुराना जीवाश्म वृक्ष
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


किस मौर्य शासक ने कलिंग पर विजय प्राप्त की थी?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) बिंदुसार
C) अशोक
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


प्राचीनतम ‘मैथिली’ का वर्तमान स्वरुप समझी जाने वाली बोली कौन-सी है?


A) अंगिका
B) वज्जिका
C) जिप्सी
D) मगही

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में कहाँ कल्याणपुर सीमेंट लिमिटेड नामक सीमेंट कारखाना स्थित है?


A) रीगा में
B) हाजीपुर में
C) बंजारी में
D) पंडौल में

View Answer