Question :

बिहार का विस्तार है-


A) 23°58’10” से 27°31’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°19’50” से 88°17’45” पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 24°20’10” से 27°31’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°19’50” से 88°17’40” पूर्वी देशान्तर के बीच
C) 28°58’20” से 28°33’10” उत्तरी अक्षांश तथा 81°19’50” से 88°11’44” पूर्वी देशान्तर के बीच
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : B

Description :


बिहार 24⁰ 20’ 10’’ से 27⁰ 31’ 15’’ उत्तरी अक्षांश से लेकर 83⁰ 19’ 50’’ से 88⁰ 17’ 40’’ पूर्वी देशानत्र तक फैला हुआ है।


Related Questions - 1


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की सबसे कम जनसंख्या है?


A) शिवहर
B) अरवल
C) शेखपुरा
D) कैमूर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में उत्तरी गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नहीं पाई जाती है?


A) दलदली मिट्टी
B) नवीन जलोढ़ मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) बल सुन्दरी मिट्टी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के कर-आय का मुख्य स्रोत क्या है?


A) भू-राजस्व
B) राज्य उत्पाद कर
C) स्टाम्प ड्यूटी
D) बिक्रीकर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में स्वराज्य पार्टी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) श्री नारायण प्रसाद
C) ब्रजकिशोर प्रसाद
D) धरनीधर प्रसाद

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस जिले में लौह अयस्क का खनिज हेमेटाइट पाया जाता है?


A) गया
B) जमुई
C) नवादा
D) भागलपुर

View Answer