Question :

बिहार का विस्तार है-


A) 23°58’10” से 27°31’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°19’50” से 88°17’45” पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 24°20’10” से 27°31’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°19’50” से 88°17’40” पूर्वी देशान्तर के बीच
C) 28°58’20” से 28°33’10” उत्तरी अक्षांश तथा 81°19’50” से 88°11’44” पूर्वी देशान्तर के बीच
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : B

Description :


बिहार 24⁰ 20’ 10’’ से 27⁰ 31’ 15’’ उत्तरी अक्षांश से लेकर 83⁰ 19’ 50’’ से 88⁰ 17’ 40’’ पूर्वी देशानत्र तक फैला हुआ है।


Related Questions - 1


बिहार में ताम्र प्रस्तर युग के परवर्ती चरण के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए हैं?


A) चिरांद (सारण)
B) चेचर (वैशाली)
C) सोनपुर एवं मनेर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


पूर्वी चंपारण जिला के अरेराज में कौन-सा विश्वविख्यात मंदिर स्थित है?


A) शिव मंदिर
B) जौन मंदिर
C) विष्णु मंदिर
D) बौद्ध मंदिर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश के किस भाग में सबसे पहले और सबसे अधिक वर्षा होती है?


A) उत्तर-पश्चिमी भाग
B) दक्षिण-पूर्वी भाग
C) उत्तर-पूर्वी भाग
D) दक्षिम-पश्चिमी भाग

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में राष्ट्रीय चेतना के जागरण के क्या कारण थे?


A) पाश्चात्य शिक्षा का प्रसार
B) ब्रिटिश सरकार की प्रशासनिक नीतियाँ
C) वहाबी आंदोलन, 1857 की क्रांति इत्यादि
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मगध जनपद का संस्थापक कौन था?


A) बृहद्रथ तथा जरासंघ
B) महापदमनंद
C) शिशुनाग
D) कालाशोक

View Answer