Question :

बिहार में असहयोग आंदोलन के दौरान बाबू तारापद बनर्जी पर किस नाम का इश्तिहार छापने के अभियोग में मुकदमा चलाया गया था ?


A) विद्रोह
B) फिरंगिया
C) विदेशिया
D) स्वराज्य

Answer : C

Description :


बिहार में असहयोग आंदोलन के दौरान बाबू तारापद बनर्जी पर विदेशिया नाम का इश्तिहार छापने के अभियोग में मुकदमा चलाया गया। असहयोग आंदोलन के क्रम में महात्मा गाँधी ने लोगों को अपने पदों को त्यागने, छात्रों के स्कूल एवं कॉलेजों का बहिष्कार करने तथा वकीलों से वकालत छोड़ने का आग्रह किया था।


Related Questions - 1


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की ग्रामीण जनसंख्या है-


A) 92,341,436
B) 73,316,708
C) 75,416,607
D) 75,316,701

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में स्थित मुख्य रुग्ण उद्योग हैं-


A) चीनी
B) जूट
C) कागज
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


जूट उत्पादन में बिहार का स्थान भारत में है-


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 4


बॉयकाट और स्वेदशी आंदोलन के समर्थन में किस स्थान में 'गोल्डन लीग' नामक संस्था की स्थापना हुई थी?


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) राँची
D) देवघर

View Answer

Related Questions - 5


महात्मा बुद्ध ने पाटलिपु6 के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी। उनमें क्या सम्मिलित थी?


A) बाढ़
B) अग्नि
C) आंतरिक कलह
D) उपर्युक्त सभी

View Answer