बिहार में असहयोग आंदोलन के दौरान बाबू तारापद बनर्जी पर किस नाम का इश्तिहार छापने के अभियोग में मुकदमा चलाया गया था ?
A) विद्रोह
B) फिरंगिया
C) विदेशिया
D) स्वराज्य
Answer : C
Description :
बिहार में असहयोग आंदोलन के दौरान बाबू तारापद बनर्जी पर विदेशिया नाम का इश्तिहार छापने के अभियोग में मुकदमा चलाया गया। असहयोग आंदोलन के क्रम में महात्मा गाँधी ने लोगों को अपने पदों को त्यागने, छात्रों के स्कूल एवं कॉलेजों का बहिष्कार करने तथा वकीलों से वकालत छोड़ने का आग्रह किया था।
Related Questions - 1
बिहार कहाँ विस्तृत है?
A) कर्क रेखा के उत्तर में
B) कर्क रखा के दक्षिण में
C) कर्क रेखा के उत्तर तथा दक्षिण में
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
राज्य में नगर निगम सामान्यतः कितनी आबादी पर स्थापित किए जाते हैं?
A) 3 लाख से ऊपर
B) 2 लाख से ऊपर
C) 4 लाख से ऊपर
D) 5 लाख से अधिक
Related Questions - 3
बिहार में बौद्ध विहार का प्राचीनतम केन्द्र कहाँ था ?
A) नालंदा
B) विक्रमशिला
C) ओदंतपुरी
D) पाटलिपुत्र
Related Questions - 4
बिहार राज्य के प्रमंडल के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा तथ्य असत्य है?
A) मगध प्रमंडल के जिले हैं- गया, जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद, अरवल
B) तिरहुत प्रमंडल के जिले हैं-पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली।
C) सारण प्रमंडल के जिले हैं- चंपारण, वैशाली, गोपालगंज, शिवहर एवं सीवान।
D) पूर्णिया प्रमंडल के जिले हैं- अररिया, किशनगंज, कटिहार एवं पूर्णिया।
Related Questions - 5
भारत छोड़ो आंदोलन के दैरान 12 अगस्त, 1942 को भागलपुर कारागार ले जाते समय किस स्वतंत्रता सेनानी को विद्यार्थियों ने पुलिस से मुक्त करा लिया था ?
A) प्रभावती देवी
B) रामप्यारी देवी
C) सरस्वती देवी
D) शांति देवी