Question :

बिहार में असहयोग आंदोलन के दौरान बाबू तारापद बनर्जी पर किस नाम का इश्तिहार छापने के अभियोग में मुकदमा चलाया गया था ?


A) विद्रोह
B) फिरंगिया
C) विदेशिया
D) स्वराज्य

Answer : C

Description :


बिहार में असहयोग आंदोलन के दौरान बाबू तारापद बनर्जी पर विदेशिया नाम का इश्तिहार छापने के अभियोग में मुकदमा चलाया गया। असहयोग आंदोलन के क्रम में महात्मा गाँधी ने लोगों को अपने पदों को त्यागने, छात्रों के स्कूल एवं कॉलेजों का बहिष्कार करने तथा वकीलों से वकालत छोड़ने का आग्रह किया था।


Related Questions - 1


ग्रीष्म काल में बिहार के पूर्वी भाग में आने वाले चक्रवाती तूफान को किस नाम से जाना जाता है?


A) नार्वेस्टर
B) काल वैशाखी
C) आम्र वैशाखी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


भारत के किस राज्य में सबसे पहले जमींदारी उन्मूलन कानून बना?


A) बिहार
B) महाराष्ट्र
C) पश्चिम बंगाल
D) उत्तर प्रदेश

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में किस वर्ष दूरदर्शन का केंद्र स्थापित किया गया था।


A) 1947
B) 1956
C) 1978
D) 1943

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2014 में बिहार में राष्ट्रीय उच्चपथ (NH) की कुल लंबाई कितनी थी?


A) 3989 किᵒमीᵒ
B) 8156 किᵒमीᵒ
C) 3735 किᵒमीᵒ
D) 3818 किᵒमीᵒ

View Answer

Related Questions - 5


दरभंगा में बंग-भंग आंदोलन के दौरान राखी बंधन दिवस कब मनाया गया था?


A) 16 अक्टूबर, 1905
B) 16 जनवरी, 1906
C) 16 सितम्बर, 1905
D) 16 जुलाई, 1905

View Answer