Question :

बिहार में असहयोग आंदोलन के दौरान बाबू तारापद बनर्जी पर किस नाम का इश्तिहार छापने के अभियोग में मुकदमा चलाया गया था ?


A) विद्रोह
B) फिरंगिया
C) विदेशिया
D) स्वराज्य

Answer : C

Description :


बिहार में असहयोग आंदोलन के दौरान बाबू तारापद बनर्जी पर विदेशिया नाम का इश्तिहार छापने के अभियोग में मुकदमा चलाया गया। असहयोग आंदोलन के क्रम में महात्मा गाँधी ने लोगों को अपने पदों को त्यागने, छात्रों के स्कूल एवं कॉलेजों का बहिष्कार करने तथा वकीलों से वकालत छोड़ने का आग्रह किया था।


Related Questions - 1


बिहार के कर्नाट वंश के शासक हरिसिंह देव को पराजित करने वाला सुल्तान कौन था?


A) अलाउद्दीन खिलजी
B) गयासुद्दीन तुगलक
C) बलबन
D) फिरोजशाह तुगलक

View Answer

Related Questions - 2


चंद्रगुप्त प्रथम का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था?


A) इलाहाबाद में
B) बनारस में
C) कन्नौज में
D) पाटलिपुत्र में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार की बटेश्वर जलाशय योजना संयुक्त सिंचाई परियोजना है-


A) झारखंड एवं बिहार
B) उत्तर प्रदेश एवं बिहार
C) पश्चिम बंगाल एवं बिहार
D) पश्चिम बंगाल एवं झारखण्ड

View Answer

Related Questions - 4


पटना कलम शैली से संबंधित चित्रकार का नाम क्या हैं?


A) हुलास लाल
B) जयराम दास
C) शिवदयाल एवं इश्वरी प्रसाद
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


क्रांतिकारी पार्टी हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी का काम बिहार में किसे सौंपा गया था?


A) चंद्रशेखर आजाद एवं सचिंद्र सान्याल
B) फणींद्र नाथ घोष एवं भगत सिंह
C) ज्ञान साहा एवं बटुकेश्वर दत
D) प्रफुल्ल चाकी एवं खुदिराम बोस

View Answer