बिहार में असहयोग आंदोलन के दौरान बाबू तारापद बनर्जी पर किस नाम का इश्तिहार छापने के अभियोग में मुकदमा चलाया गया था ?
A) विद्रोह
B) फिरंगिया
C) विदेशिया
D) स्वराज्य
Answer : C
Description :
बिहार में असहयोग आंदोलन के दौरान बाबू तारापद बनर्जी पर विदेशिया नाम का इश्तिहार छापने के अभियोग में मुकदमा चलाया गया। असहयोग आंदोलन के क्रम में महात्मा गाँधी ने लोगों को अपने पदों को त्यागने, छात्रों के स्कूल एवं कॉलेजों का बहिष्कार करने तथा वकीलों से वकालत छोड़ने का आग्रह किया था।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के वृत्तान्त में मिलता है?
A) फाहियान
B) स्ट्रेबो
C) ह्वेनसांग
D) मेगास्थनीज
Related Questions - 3
पटना में स्थित विश्व प्रसिद्ध खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी की स्थापना कब हुई थी?
A) 1781
B) 1891
C) 1881
D) 1902
Related Questions - 4
भोजपुर के उज्जैनी शासक निम्न में से कौन नहीं थे?
A) दुर्लभ देव
B) राजा राम शाही
C) सोमराज
D) सहसबल
Related Questions - 5
किस विद्वान ने चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रासाद उपक के बारे में कहा है कि इसकी शान शौकत का मुकाबला न तो 'सूसा' और न "एकबतना' कर सकते हैं ?
A) फाहियान
B) मेगास्थनीज
C) एरियन
D) चाणक्य