Question :

किस बिहारी नेता की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एक विशेष अधिवेशन अगस्त 1918 में बंबई में हुआ था ?


A) अब्दुल बारी
B) मजहरुल हक
C) सैय्यद हसन इमाम
D) राजेंद्र प्रसाद

Answer : C

Description :


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अगस्त 1918 में बंबई अधिवेशन मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड रिपोर्ट पर विचार-विमर्श के लिए हुआ था। इसमें सैय्यद हसन इमाम के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल इंग्लैण्ड भेजने का निर्णय भी लिया गया था।


Related Questions - 1


महमूद लोदी को विस्थापित कर बाबर ने किसे बिहार का प्रशासक नियुक्त किया?


A) बहार खाँ
B) जलाल खाँ
C) फरीद खाँ
D) हसन खाँ

View Answer

Related Questions - 2


किस स्तंभ में अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया है ?


A) गुजर्रा का लघुस्तंभ
B) रुम्मिनदेई स्तंभ
C) प्रयाग स्तंभ
D) भाबु स्तंभ

View Answer

Related Questions - 3


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सारण में किसने पुलिस थाने को जला दिया था ?


A) कुलानंद वैदिक
B) श्याम बिहारी लाल
C) जगलाल चौधरी
D) जय प्रकाश सिंह

View Answer

Related Questions - 4


कमला नदी किस स्थान पर प्रवेश करती है?


A) मधुबनी
B) सहरसा
C) जयनगर
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 5


29-30 अगस्त, 1934 को गया में आयोजित द्वितीय बिहार प्रांतीय किसान सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी?


A) स्वामी सहजानंद ने
B) पुरुषोत्तम दास टंडन ने
C) राजेन्द्र प्रसाद ने
D) श्री यदुनंदन शर्मा

View Answer