Question :

जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थंकर महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?


A) पावा
B) लुंबिनी
C) कुण्डग्राम
D) कुशीनारा

Answer : C

Description :


जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थंकर महावीर का जन्म वैशाली के निकट कुंडग्राम आधुनिक वसुकुंड (वज्जि संघ का गणतंत्र) में 599 ई.पू. में हुआ था। इनके पिता का नाम सिद्धार्थ तथा माता का नाम त्रिशला था।


Related Questions - 1


सबसे पहले विदेह राज्य का उल्लेख किस ग्रंथ से प्राप्त होता है?


A) यजुर्वेद में
B) ऋग्वेद में
C) सामवेद में
D) कौटिल्य के अर्थशास्त्र में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सरकारी कार्यालयों में सप्ताह में पाँच दिन का कार्य प्रारंभ हुआ था परंतु अब सिर्फ सचिवालय में जारी है-


A) 10 दिसम्बर, 2006 से
B) 15 जनवरी, 2007 से
C) 2 जनवरी, 2007 से
D) 31 दिसम्बर, 2006 से

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के गया में किसान आंदोलन को किसने जागृत किया था ?


A) रामानंद मिश्रा
B) यदुनंदन शर्मा
C) श्रीराम शर्मा
D) रामानन्द पांडे

View Answer

Related Questions - 4


बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में क्या सहायक था ?


A) व्यापार का विस्तार
B) लोहे का उपयोग
C) साम्राज्य विस्तार
D) कृषि का विस्तार

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का सर्वाधिक जूट-उत्पादन जिला है।


A) सीवान
B) गया
C) वैशाली
D) पूर्णिया

View Answer