Question :

जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थंकर महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?


A) पावा
B) लुंबिनी
C) कुण्डग्राम
D) कुशीनारा

Answer : C

Description :


जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थंकर महावीर का जन्म वैशाली के निकट कुंडग्राम आधुनिक वसुकुंड (वज्जि संघ का गणतंत्र) में 599 ई.पू. में हुआ था। इनके पिता का नाम सिद्धार्थ तथा माता का नाम त्रिशला था।


Related Questions - 1


भारतीय राज्य संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों को केन्द्र सरकार कर में हिस्सा प्राप्त होता है?


A) अनुच्छेद 370
B) अनुच्छेद 270
C) अनुच्छेद 212
D) अनुच्छेद 282

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में अब तक कुल कितने बार राष्ट्रपति शासन लागू किया जा चुका है?


A) 6
B) 7
C) 8
D) 9

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में प्रथम ग्लोबल मिट सम्मेलन का आयोजन किया गया था-


A) 15-17 जनवरी 2007 को
B) 16-18 जनवरी 2007 को
C) 15-19 जनवरी 2007 को
D) 19-21 जनवरी 2007 को

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में 2014-15 तक ऊर्जा आवश्यकता हो जाएगा-


A) 3328.8 करोड़ इकाई
B) 4262.2 करोड़ इकाई
C) 5000 मेगावाट
D) 4000 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के तुगलक काल के सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रशासक मलिक इब्राहिम या मलिक बया का मकबरा कहाँ है?


A) बख्तियारपुर में
B) बिहारशरीफ में
C) पटना में
D) मुंगेर में

View Answer