Question :
A) पावा
B) लुंबिनी
C) कुण्डग्राम
D) कुशीनारा
Answer : C
जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थंकर महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?
A) पावा
B) लुंबिनी
C) कुण्डग्राम
D) कुशीनारा
Answer : C
Description :
जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थंकर महावीर का जन्म वैशाली के निकट कुंडग्राम आधुनिक वसुकुंड (वज्जि संघ का गणतंत्र) में 599 ई.पू. में हुआ था। इनके पिता का नाम सिद्धार्थ तथा माता का नाम त्रिशला था।
Related Questions - 1
जनगणना 2011 के आधार पर बिहार के उस जिला का नाम बताएँ जहाँ सर्वाधिक दशकीय जनंसख्या की वृद्धि हुई है?
A) मधेपुरा
B) किशनगंज
C) अररिया
D) खगड़िया
Related Questions - 2
बिहार में ‘बिहार शरीफ’ नामक मुसलमानों का तीर्थस्थल माना जाता है। इस नगर का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस सन्त से रहा है?
A) मख्दूम याह्या मनेरी
B) सन्त पीर मख्दूम शाह शर्फुद्दीन
C) हजरत खाँ
D) खुदाबख्श खाँ
Related Questions - 3
बिहार राज्य की मुख्य खाद्यान्न फसलें हैं-
A) चावल, गेंहूँ और मक्का
B) गन्ना, चाय और जौ
C) मूँगफली, मखाना एवं गेहूँ
D) आलू, चना एवं मक्का
Related Questions - 4
हर्षवर्धन ने किसे मगध के क्षेत्र में अपना प्रतिनिधि बनाया था ?
A) दामोदरगुप्त
B) आदित्य सेन
C) जीवितगुप्त
D) माधवगुप्त
Related Questions - 5
बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना कब की गई थी?
A) 1952 ईᵒ
B) 1956 ईᵒ
C) 1962 ईᵒ
D) 1968 ईᵒ