Question :

भगवान श्री रामचन्द्रजी के जन्म दिवस के दिन किस पर्व को मानते हैः


A) दीपावली
B) विजया दशमी
C) हनुमान जयंती
D) राम नवमी

Answer : D

Description :


भगवान श्री रामचन्द्र जी के जन्म दिवस को राम नवमी पर्व के रुप में मनाते है। इस राम नवमी त्योहार को बिहारवासी चैत्र मास में शुल्क पक्ष में मनाते हैं। इस पर्व के दिन लोग भजन गाते हैं और रामचरित मानस का पाठ करते हैं।


Related Questions - 1


गहड़वाल वंशीय शासकों द्वारा बिहार में तुरुष्कदंड की वसूली की चर्चा एक अभिलेख में मिलती है। इसकी प्राप्ति कहाँ से हुई है?


A) गया
B) मनेर
C) मंगेर
D) पटना

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में मत्स्य प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना किया गया है-


A) सहरसा में
B) दरभंगा में
C) पूर्णिया में
D) किशनगंज में

View Answer

Related Questions - 3


नालंदा में स्थित बड़ागांव (नालंदा महाविहार) का पता किसने लगाया था?


A) आर. ब्रुशफ्रूट
B) कनिंघम
C) हीलर
D) मैकेंजी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में हसन इमाम के निर्देशन में प्रांतीय लीग की स्थापना कब हुई थी?


A) 1920 में
B) 1921 में
C) 1922 में
D) 1925 में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी?


A) प्रतिमा सिंह
B) वीणा शाही
C) राबड़ी देवी
D) कुसुम राय

View Answer