Question :

भगवान श्री रामचन्द्रजी के जन्म दिवस के दिन किस पर्व को मानते हैः


A) दीपावली
B) विजया दशमी
C) हनुमान जयंती
D) राम नवमी

Answer : D

Description :


भगवान श्री रामचन्द्र जी के जन्म दिवस को राम नवमी पर्व के रुप में मनाते है। इस राम नवमी त्योहार को बिहारवासी चैत्र मास में शुल्क पक्ष में मनाते हैं। इस पर्व के दिन लोग भजन गाते हैं और रामचरित मानस का पाठ करते हैं।


Related Questions - 1


बिहार सरकार एनᵒ टीᵒ पीᵒ सीᵒ और बीᵒ एसᵒ ईᵒ डीᵒ के मध्य नवीनगर में 1980 मेगावाट की ताप विद्युत गृह की स्थापना हेतु समझौता 4 अक्टूबर 2007 को हुआ था। यह नवीनगर बिहार के किस जिला में स्थित है?


A) नवादा
B) नालंदा
C) औरंगाबाद
D) रोहतास

View Answer

Related Questions - 2


पटना संग्रहालय की स्थापना कहाँ हुई थी?


A) 1915 ई. में
B) 1917 ई. में
C) 1919 ई. में
D) 1916 ई. में

View Answer

Related Questions - 3


भारत की प्रथम राजधानी होने का श्रेय किसे प्राप्त है?


A) वैशाली को
B) पावापुरी को
C) पाटलिपुत्र को
D) बोधगया को

View Answer

Related Questions - 4


2001-2011 के बीच बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर रही-


A) 25.42%
B) 26.34%
C) 23.54%
D) 25.34%

View Answer

Related Questions - 5


किस पहाड़ियों से अमर सिंह, अंग्रेजों की सेना के विरुद्ध छापामार युद्ध करता रहा?


A) राजगीर की पहाड़ियाँ
B) कैमूर की पहाड़ियाँ
C) सोमेश्वर की पहाड़ियाँ
D) नेपाल की पहाड़याँ

View Answer