Question :

बिहार का सूबेदार शाईस्ता खाँ किसके शासन काल में था?


A) अकबर
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब

Answer : C

Description :


शाहजहाँ के शासनकाल में बिहार का सूबेदार शाइस्ता खाँ था। इसके अलावा अब्दुल्ला खाँ, सईद खाँ, जफर खाँ, जर जुल्फिकार खाँ शाहजहाँ के समय में बिहार के सूबेदार बनें।


Related Questions - 1


बिहार में सुनिश्चित रोजगार योजना उन्हीं प्रखंडों में चलाई जा रही है जहाँ पूर्व से ही कार्यरत है


A) सर्वव्यापी जनगणना वितरण प्रणाली (PDS)
B) पुर्नगठित जनवितरण प्रणाली (RPDS)
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


राजगृह में आयोजित प्रथम बौद्ध संगीति में कौन से कार्य हुए थे?


A) बौद्ध धर्म दो भागों यानी स्थाविर (या स्थविर या थेरवाद) और महासंधिक के रुप में विभाजित हुआ।
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
C) बौद्ध धर्म दो भागों यानि हीनयान और महायान संप्रदायों में बंटा।
D) उपर्युक्त में कोई नहीं।

View Answer

Related Questions - 3


सामेश्वर श्रेणी नेपाल के साथ कितनी कि.मी. लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का निर्माण करती है?


A) लगभग 40 किमीᵒ
B) लगभग 74 किमीᵒ
C) लगभग 50 किमीᵒ
D) लगभग 85 किमीᵒ

View Answer

Related Questions - 4


‘विदेह के राजा जनक ने निष्क या सुवर्ण या शतनाम उपहार में दिए’ वह किस ग्रंथ में वर्णित है?


A) वृहदारण्यक उपनिषद्
B) शतपथ ब्राह्मण
C) छांदोग्य उपनिषद्
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना को क्या कहा जाता है?


A) TSP
B) IDRP
C) MESO Project
D) ST Project

View Answer