Question :

किस पहाड़ियों से अमर सिंह, अंग्रेजों की सेना के विरुद्ध छापामार युद्ध करता रहा?


A) राजगीर की पहाड़ियाँ
B) कैमूर की पहाड़ियाँ
C) सोमेश्वर की पहाड़ियाँ
D) नेपाल की पहाड़याँ

Answer : B

Description :


कैमूर की पहाड़ियों से कुँवर सिंह, के छोटे भाई अमर सिंह, अंग्रेजों की सेना के विरुद्ध छापामार युद्ध करता रहा। कुँवर सिंह के बाद संघर्ष का क्रम उनके छोटे भाई अमर सिंह ने आगे बढ़ाया। 5 फरवरी, 1860 ई. में पेचिस के कारण गोरखपुर जेल अस्पताल में अमर सिंह की मृत्यु हो गई।


Related Questions - 1


बिहार के संदर्भ में नवीन औद्योगिक नीति 1995 में कौन-सी व्यवस्था नहीं है?


A) लघु उद्योगों के लिए BIFR की तरह एक संस्था का गठन
B) 10-8 वर्षो के लिए बिक्री कर में छूट/स्थगन
C) टेलीफोन व्यवस्था का निजीकरण
D) विद्युत उत्पादन में निजी विदेशी निवेश को प्रोत्साहन

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में जनजातीय उपयोजना के क्षेत्र के अनुसूचित जाति/जनजाति के बन्धुआ मजदूरों को कितनी धनराशि सहायता के रुप में प्रदान की जाती है?


A) 1,250 रुपये
B) 5,550 रुपये
C) 6,250 रुपये
D) 7,050 रुपये

View Answer

Related Questions - 3


मुगल प्रांत बनने के उपरांत बिहार का गवर्नर कौन बना था?


A) शुज्जात खां
B) मिर्जा अजीज कोकलतास
C) मानसिंह
D) सईदखान

View Answer

Related Questions - 4


साक्षरता की दृष्टि से भारत के राज्यों व केन्द्र शासित क्षेत्रों में बिहार का कौन-सा स्थान है?


A) 35वाँ
B) 31वाँ
C) 30वाँ
D) 28वाँ

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में शहरों की संख्या वर्तमान में कितना है?


A) 230
B) 125
C) 129
D) 139

View Answer