Question :

किस पहाड़ियों से अमर सिंह, अंग्रेजों की सेना के विरुद्ध छापामार युद्ध करता रहा?


A) राजगीर की पहाड़ियाँ
B) कैमूर की पहाड़ियाँ
C) सोमेश्वर की पहाड़ियाँ
D) नेपाल की पहाड़याँ

Answer : B

Description :


कैमूर की पहाड़ियों से कुँवर सिंह, के छोटे भाई अमर सिंह, अंग्रेजों की सेना के विरुद्ध छापामार युद्ध करता रहा। कुँवर सिंह के बाद संघर्ष का क्रम उनके छोटे भाई अमर सिंह ने आगे बढ़ाया। 5 फरवरी, 1860 ई. में पेचिस के कारण गोरखपुर जेल अस्पताल में अमर सिंह की मृत्यु हो गई।


Related Questions - 1


घाघरा नदी नेपाल से निकलकर बिहार के किस जिले में प्रवेश करती है?


A) सारण
B) भोजपुर
C) गोपालगंज
D) पश्चिमी चम्पारण

View Answer

Related Questions - 2


मगध राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम किसने किया था ?


A) बिम्बिसार
B) महापद्मनंद
C) अशोक
D) शिशुनाग

View Answer

Related Questions - 3


बिरसा मुंडा के अनुयायी उन्हें किसका अवतार मानते थे?


A) सिंग बोंगा
B) धरती अब्बा
C) मागो मनकी
D) बीर सिंग

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश की सीमा को स्पर्श करने वाले बिहार के जिले का सही समूह कौन-सा है?


A) पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, गोपालगंज सारण, भोजपुर
B) पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, भभुआ (कैमूर।
C) गोपालगंज, सीवान, औरंगाबाद वैशाली, भभुआ
D) सीवान, सारण, गोपालगंज, औरंगाबाद, गया, भभुआ

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?


A) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से हल्दिया के बीच 1020 किमी दूरी है
B) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से वाराणसी के बीच 400 किमी की दूरी है
C) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से इलाहाबाद की दूरी 600 किमी है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer