Question :
A) इनायत अली
B) याहिया अली
C) विलायत अली
D) अहमदुल्लाह
Answer : C
वहाबी आंदोलन के एक प्रमुख नेता मौलवी अब्दुल्ला के पिता कौन थे?
A) इनायत अली
B) याहिया अली
C) विलायत अली
D) अहमदुल्लाह
Answer : C
Description :
वहाबी आंदोलन का बिहार में प्रमुख नेता मौलवी विलायत अली थे। इस आंदोलन के अंतर्गत सैयद अहमद बरेलवी द्वारा पटना में निम्नलिखित चार खलीफा नियुक्त किए गए थे विलायत अली, इनायत अली, शाह मुहम्मद हुसैन और फरहात हुसैन। वहाबी अंग्रेज संबंधों में अम्बाला अभियान (1863 ई.) का महत्वपूर्ण स्थान है। यह दोनों के बीच सबसे बड़ा संघर्ष था। इसमें वहाबियों का नेतृत्व विलायत अली के पुत्र अब्दुल्लाह (अहमदुल्लाह) ने किया था।
Related Questions - 1
बिहार में 1857 की क्रांति के नेता बाबू कुँवर सिंह का देहांत कब हुआ था?
A) 10 अप्रैल, 1858
B) 17 जून, 1858
C) 9 मई, 1858
D) 20 जून, 1858
Related Questions - 2
किस मौर्य शासक के दरबार में आजीवन भविष्यवक्ता पिंगलवत्स रहता था ?
A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) बिंदुसार
C) तीवर
D) अशोक
Related Questions - 3
बिहार में ‘ऑपरेशन टोडरमल’ किस कारण चलाया गया?
A) भूमि-सुधार तथा समुचित भूमि वितरण हेतु
B) अवैध तथा नकली औषधियों पर नियंत्रण हेतु
C) दुग्ध क्रांति हेतु
D) नक्सलवादियों के उन्मूलन हेतु
Related Questions - 4
पटना में नमक सत्याग्रह कब शुरू हुआ था?
A) 6 अप्रैल, 1930
B) 10 अप्रैल, 1930
C) 19 अप्रैल, 1930
D) 16 अप्रैल, 1930
Related Questions - 5
बिहार राष्ट्रभाषा परिषद् की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
A) 1948 ई.
B) 1950 ई.
C) 1954 ईं.
D) 1962 ई.