वहाबी आंदोलन के एक प्रमुख नेता मौलवी अब्दुल्ला के पिता कौन थे?
A) इनायत अली
B) याहिया अली
C) विलायत अली
D) अहमदुल्लाह
Answer : C
Description :
वहाबी आंदोलन का बिहार में प्रमुख नेता मौलवी विलायत अली थे। इस आंदोलन के अंतर्गत सैयद अहमद बरेलवी द्वारा पटना में निम्नलिखित चार खलीफा नियुक्त किए गए थे विलायत अली, इनायत अली, शाह मुहम्मद हुसैन और फरहात हुसैन। वहाबी अंग्रेज संबंधों में अम्बाला अभियान (1863 ई.) का महत्वपूर्ण स्थान है। यह दोनों के बीच सबसे बड़ा संघर्ष था। इसमें वहाबियों का नेतृत्व विलायत अली के पुत्र अब्दुल्लाह (अहमदुल्लाह) ने किया था।
Related Questions - 1
बिहार में मौर्यकालीन अभिलेख मिले हैं-
A) लौरिया अरेराज (चंपारण) से
B) लौरिया नंदनगढ़ (चंपारण) से
C) रामपुरवा (चंपारण) से
D) उपर्युक्त सभी से
Related Questions - 2
चीनी यात्री इत्सिंग बिहार का भ्रमण कब किया था ?
A) 405 ई. में
B) 635 ई. में
C) 673 ई. में
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 3
अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा के चुनाव में दल और उसे प्राप्त सीटों की संख्या को सुमेलित करें-
दल | प्रात्त सीटें |
(a) राष्ट्रीय जनता दल | 1. 115 |
(b) लोक जनशक्ति पार्टी | 2. 3 |
(c) भारतीय जनता पार्टी | 3. 91 |
(d) जनता दल यूनाइटेड | 4. 22 |
कूटः A B C D
A) 1 2 4 3
B) 2 3 1 4
C) 4 2 3 1
D) 3 2 4 1
Related Questions - 4
किस शासन ने मलिक अलाउद्दीन जानी को बिहार में दिल्ली के प्रथम प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया था ?
A) बलबन
B) बाबर
C) इल्तुतमिश
D) अकबर
Related Questions - 5
सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के चार सर्वाधिक साक्षर जिले (अवरोही या घटते क्रम में) हैं-
A) रोहतास – मुंगेर – भोजपुर - औरंगाबाद
B) पटना – मुंगेर – भागलपुर - रोहतास
C) पटना – भागलपुर – मुंगेर - नालंदा
D) पटना – नालंदा – भोजपुर - मुंगेर