Question :

वहाबी आंदोलन के एक प्रमुख नेता मौलवी अब्दुल्ला के पिता कौन थे?


A) इनायत अली
B) याहिया अली
C) विलायत अली
D) अहमदुल्लाह

Answer : C

Description :


वहाबी आंदोलन का बिहार में प्रमुख नेता मौलवी विलायत अली थे। इस आंदोलन के अंतर्गत सैयद अहमद बरेलवी द्वारा पटना में निम्नलिखित चार खलीफा नियुक्त किए गए थे विलायत अली, इनायत अली, शाह मुहम्मद हुसैन और फरहात हुसैन। वहाबी अंग्रेज संबंधों में अम्बाला अभियान (1863 ई.) का महत्वपूर्ण स्थान है। यह दोनों के बीच सबसे बड़ा संघर्ष था। इसमें वहाबियों का नेतृत्व विलायत अली के पुत्र अब्दुल्लाह (अहमदुल्लाह) ने किया था।


Related Questions - 1


अली गौहर ने कब पटना का घेरा डाला था?


A) 1745
B) 1760
C) 1780
D) 1771

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में मैदानी भाग कितने क्षेत्र में विस्तृत है?


A) 90,650 वर्ग किलोमीटर
B) 91,650 वर्ग किलोमीटर
C) 92,360 वर्ग किलोमीटर
D) 93,280 वर्ग किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में फल्गु नदी गया से आगे उत्तर-पूरब दिशा में बढ़ने के बाद कई शाखाओं में विभक्त हो जाती है, उस जगह का नाम बताएँ-


A) बोध गया के पास
B) हिलसा के पास
C) बराबर के पहाड़ी के निकट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में सर्वप्रथम चीनी मिल की स्थापना कब और कहाँ हुई थी?


A) 1905 मढ़ौरा
B) 1911 बिहटा
C) 1913 मोतिहारी
D) 1918 गरारु

View Answer

Related Questions - 5


अलीवर्दी खां ने बिहार में अफगानों को किस युद्ध में पराजित किया था ?


A) बक्सर के युद्ध
B) पटना के युद्ध
C) दरभंगा के युद्ध
D) गया के युद्ध

View Answer