Question :

बिहार सरकार द्वारा किस तिथि को ‘बिहार दिवस’ मनाता है?


A) 22 मार्च
B) 22 अप्रैल
C) 28 मार्च
D) 12 मार्च

Answer : A

Description :


29 दिसम्बर 2009 को राजगीर के रत्नागिरि पर्वत पर विश्वशांति स्तूप के निकट राज्य मंत्रिपरिषद् के बैठक में यह निर्णय लिया गया था। बिहार दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है।


Related Questions - 1


बिहार में भांगर मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार कहाँ मिलता है?


A) पूर्णिया और सहरसा जिले के कोसी क्षेत्र में
B) रोहतास एवं गया जिला में
C) पटना और नालंदा
D) वैशाली एवं पटना

View Answer

Related Questions - 2


मगध के परवर्ती गुप्त शासक और उसके उपाधियों को सुमेलित कीजिए-

 

शासक उपाधि
 (A) हर्षगुप्त  1. परमभट्टारक महाराजाधिराज
 (B) कुमारगुप्त  2. वीर योद्धा
 (C) जीवितगुप्त  3. राजाओं में शिरमौर (क्षितीशचूड़ामणि
 (D) आदित्य सेन  4. महाराजाधिराज

 

कूट: A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 2 4 3 1
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के मुंगेर में भीम बांध अभयारण्य किस तरह का वन प्रदेश है?


A) आर्द्ध पतझड़ वन
B) शुष्क पतझड़ वन
C) सदाबहार वन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


दरभंगा में बंग-भंग आंदोलन के दौरान राखी बंधन दिवस कब मनाया गया था?


A) 16 अक्टूबर, 1905
B) 16 जनवरी, 1906
C) 16 सितम्बर, 1905
D) 16 जुलाई, 1905

View Answer

Related Questions - 5


गंगा नदी की ‘दिआरा’ भूमि का नामकरण निम्नलिखित में से किससे सम्बद्ध है?


A) दिया
B) डहर
C) देवरा
D) दायरा

View Answer