Question :

शेरशाह द्वारा पटना के नवनिर्माण का वर्णन किस रचना में मिलती है ?


A) आलमगीरनामा
B) बादशाह नामा
C) वाकियाते मुश्ताकी
D) तारीखे दाउदी

Answer : D

Description :


अब्दुल्लाह द्वारा रचित 'तारीखे दाउदी' के अनुसार शेरशाह ने अपने शासनकाल में पटना में एक दुर्ग का निर्माण कराया था। इस तरह मौर्यों के पतन के उपरांत पटना पुनः प्रांतीय राजधानी के रूप में उभरा। इसके बाद पटना पुनः गौरव प्राप्ति की ओर अग्रसर हुआ। तब से पटना नगर लगातार विकास करता रहा है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य की चर्चित गंगाजल की घटना किस जिले से सम्बन्धित है?


A) बक्सर
B) मधेपुरा
C) भागलपुर
D) कटिहार

View Answer

Related Questions - 2


शंकरपुर नामक जगह पर टेलकाम/स्टेटाइट/सोपस्टोन खनिज पाया जाता है, वह बिहार के किस जिले में स्थित है?


A) पूर्णिया
B) गया
C) जमुई
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में राष्ट्रपति शासन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लागू किया जाता है?


A) अनुच्छेद 356
B) अनुच्छेद 350
C) अनुच्छेद 360
D) अनुच्छेद 354

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश में जूट उद्योग से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) जूट का उत्पादन मुख्यतः किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और अररिया जिले में होती है।
B) बिहार के लगभग सारे जूट मिल बंद हैं।
C) ग्यारहवीं योजना अवधि के दौरान जूट उत्पादन के विकास के लिए 100 लाख परिव्यय की योजना है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार की पेन्टिग विद्या कौन-सी है?


A) मधुबनी
B) तुर्क
C) पिछवई
D) मुगल

View Answer