Question :

शेरशाह द्वारा पटना के नवनिर्माण का वर्णन किस रचना में मिलती है ?


A) आलमगीरनामा
B) बादशाह नामा
C) वाकियाते मुश्ताकी
D) तारीखे दाउदी

Answer : D

Description :


अब्दुल्लाह द्वारा रचित 'तारीखे दाउदी' के अनुसार शेरशाह ने अपने शासनकाल में पटना में एक दुर्ग का निर्माण कराया था। इस तरह मौर्यों के पतन के उपरांत पटना पुनः प्रांतीय राजधानी के रूप में उभरा। इसके बाद पटना पुनः गौरव प्राप्ति की ओर अग्रसर हुआ। तब से पटना नगर लगातार विकास करता रहा है।


Related Questions - 1


बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध ने गृहत्याग के उपरांत सर्वप्रथम कहाँ गए?


A) उरुवेला (बोधगया)
B) वैशाली के समीप अलार-कलार के आश्रम
C) सारनाथ
D) पावापुरी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में जनवितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रति हजार जनसंख्या पर लाभार्थियों की सर्वाधिक संख्या किस जिला में है?


A) पटना
B) नालंदा
C) मधुबनी
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 3


किस दिनांक को बिहार में गांधी दिवस के रूप में मानाया गया था?


A) 8 अगस्त, 1942
B) 10 अगस्त, 1942
C) 11 अगस्त, 1942
D) 15 जून, 1944

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित देशान्तर रेखाओं में से कौन-सा बिहार से होकर गुजरती है?


A) 80.5ᵒ
B) 86ᵒ
C) 84ᵒ
D) 81ᵒ

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में पंचायती राज अधिनियम 2006 के अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायतों के स्थानों या पदों में सभी कोटियों में महिलाओं को कितने प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है?


A) 33%
B) 50%
C) 35%
D) 45%

View Answer