Question :

शेरशाह द्वारा पटना के नवनिर्माण का वर्णन किस रचना में मिलती है ?


A) आलमगीरनामा
B) बादशाह नामा
C) वाकियाते मुश्ताकी
D) तारीखे दाउदी

Answer : D

Description :


अब्दुल्लाह द्वारा रचित 'तारीखे दाउदी' के अनुसार शेरशाह ने अपने शासनकाल में पटना में एक दुर्ग का निर्माण कराया था। इस तरह मौर्यों के पतन के उपरांत पटना पुनः प्रांतीय राजधानी के रूप में उभरा। इसके बाद पटना पुनः गौरव प्राप्ति की ओर अग्रसर हुआ। तब से पटना नगर लगातार विकास करता रहा है।


Related Questions - 1


पावापुरी का सम्बन्ध किस संत से हैं?


A) भगवान बुद्ध से
B) गुरु गोविन्द सिंह से
C) भगवान महावीर से
D) सूफी संत मख्दूम शाह से

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के गर्म जलकुण्डों का जल त्वचा रोगियों के लिए लाभप्रद है क्योंकि


A) यह जल स्वच्छ होता है
B) यह गर्म होता है
C) इसमें खनिज लवण व गन्धक मिली होती है
D) इसमें अनेक रासायनिक मिश्रण होते हैं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में घाघरा नदी किसके निकट गंगा में मिलती है?


A) सारण
B) छपरा
C) पटना
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 4


आर्यभट्ट का सम्बन्ध किस नगर से था ?


A) चम्पा
B) नालंदा
C) राजगीर
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का कौन-सा प्राचीन राज्य आरंभ में बहुत दिनों तक आर्यावर्त के बाहर था तथा अनार्य जाति के लोगों का आवास स्थल रहा था?


A) तिरहुत
B) विदेह
C) मगध
D) उपर्युक्त कोई नहीं

View Answer