Question :

जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जिले का सही क्रम (घटते क्रम में) है-


A) सिवान-गोपालगंज-सारण-नवादा
B) गोपालगंज-सिवान-सारण-किशनगंज
C) गोपालगंज-सिवान-नवादा-सारण
D) गोपालगंज-सिवान-सारण-नवादा

Answer : B

Description :


वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जिलों का घटता क्रम गोपालगंज (1021), सिवान (988), सारण (954), किशनगंज (950), नवादा (939)।


Related Questions - 1


बिहार में सरस्वती पूजन किस दिन किया जाता है?


A) वैशाख की पूर्णिमा
B) चैत्र मास की शुक्लपक्ष की पंचमी
C) माघ शुक्ल पंचमी, बसन्त पंचमी
D) चैत्र की पूर्णिमा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में ताम्र प्रस्तर युग के परवर्ती चरण के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए हैं?


A) चिरांद (सारण)
B) चेचर (वैशाली)
C) सोनपुर एवं मनेर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


यूनानी दूत मेगास्थनीज किसके दरबार में पाटलिपुत्र आया था ?


A) अशोक महान
B) बिंदुसार
C) अजातशत्रु
D) चंद्रगुप्त मौर्य

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सिंचाई का सबसे बड़ा स्रोत है-


A) नहर
B) तालाब
C) नलकूप
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


चीनी यात्री सूंगयूंन' ने भारत यात्रा की थी :


A) 515 ई. से 520 ई.
B) 525 ई. से 529 ई.
C) 545 ई. से 552 ई.
D) 592 ई. से 597 ई.

View Answer