Question :

सियर-उल-मुताखरीन की रचना किसने की थी?


A) गुलाम हुसैन तबतबाई
B) रिज्कुलाह
C) अब्बास सरवानी
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer : A

Description :


सियर-उल-मुताखनीर की रचना गुलाम हुसैन तबतबाई ने की। इससे मध्यकालीन बिहार की साहित्यिक क्षेत्र की जानकारी ज्ञात होता है।


Related Questions - 1


हर्यक वंश का अंतिम शासक कौन था ?


A) उदयिन
B) नागदशक
C) अनिरुद्ध
D) अजातशत्रु

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में जब मानसून का आगमन होता है, तो सापेक्षिक आर्द्रता-


A) घट जाती है
B) बढ़ जाती है
C) अपरिवर्तित रहती है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) वर्ष 2007 में विश्व बैंक की सहायता से बिहार में निर्धनों को रोजगार तथा आर्थिक उत्थान के लिए जीविका परियोजना प्रारंभ की गई
B) बिहार में स्थित खाकी बाबा राम जानकी मंदिर, हिलसा देश का पहला मंदिर है जिसका प्रबंधन एक दलित ट्रस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
C) यूनेस्को रिपोर्ट के अनुसार बिहार में बाल मजदूरों की संख्या 11 लाख है।
D) मानव संसाधन विकास मंत्रालय रिपोर्ट के अनुसार देश में स्कूली शिक्षा सर्वाधिक एवं न्यूनतम सुधार वाले राज्य केरल एवं ओडिशा है।

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2001 की तुलना में 2011 की जनगणना के आधार पर हम कह सकते हैं कि बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर-


A) ज्यादा घटी है
B) ज्यादा बढ़ी है
C) पूर्ववत है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बाढ़ के प्रभावित उत्तर बिहार के प्रमुख जिले का समूह कौन है?


A) पᵒ चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा और मुजफ्फरपूर
B) पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनीध, सहरसा और खगड़िया
C) केवल 2
D) 1 और 2 दोनों

View Answer