Question :
A) मुंगेर-भागलपुर
B) भागलपुर-राजमहल
C) गया-मुंगेर
D) शाहाबाद-गया
Answer : B
बिहार के उस क्षेत्र की पहचान कीजिए, जहाँ संथालों ने 1855-56 में अपनी सरकार की घोषणा की थी?
A) मुंगेर-भागलपुर
B) भागलपुर-राजमहल
C) गया-मुंगेर
D) शाहाबाद-गया
Answer : B
Description :
संथाल विद्रोह (1855-56)- यह विद्रोह भागलपुर और राजमहल के बीच के क्षेत्र दमन-ए-कोह में हुआ। मानभूम, बड़ाभूम, हजारीबाग, मिदनापुर, बांकुडा और वीरभूम क्षेत्र में आदिवासियों ने गैर-आदिवासियों को भगाने व अपनी स्वतंत्र सत्ता स्थापित करने के लिए संगठित एवं सशस्त्र विद्रोह किया। 1857 के विद्रोह के पूर्व ब्रिटिशों के खिलाफ यह सबसे जबरदस्त विद्रोह था।
Related Questions - 1
शुंग वंश के पतन के बाद मगध पर किस वंश का शासन स्थापित हुआ ?
A) कुषाण वंश
B) लिच्छवी
C) कण्व वंश
D) गुप्त वंश
Related Questions - 2
गांधीजी ने किस जिले के किसानों का दुःख दूर करने के लिए सत्याग्रह किया था ?
A) बारदोली
B) आणंद
C) चौरा-चौरी
D) चम्पारण
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है-
A) पटना में स्थापित ‘निशान्त’ बेसहारा बालिकाओं के लिए बालिका गृह है
B) पटना में स्थापित ‘अपना घर’ निराश्रित बेसहारा बच्चों के लिए बाल गृह है
C) गंगा मेकांग योजना के अंतर्गत पाँच देशों (लाओस, कंबोडिया, म्यामार, थाइलैंड, वियतनाम) को पर्यटकों का विशेष चार्टर द्वारा पटना, नालंदा, बोधगया, परिभ्रमण।
D) राज्य के सर्वश्रेष्ठ किसान को ‘किसान रत्न’ की उपाधि एवं 3 लाख रुपये दिया जाता है।
Related Questions - 4
मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें।
रचना | रचनाकार |
A. रियाज-उस्सलातीन | 1. गुलाम हुसैन सलीम |
B. तारीखे शेरशाही | 2. अब्बास सर्वानी |
C. वाकियाते मुश्ताकी | 3. रिज्कुलाह |
D. अफसनाएँ जहाँ | 4. शेख कबीर |
कूटः A B C D
A) 1 3 4 5
B) 1 2 3 4
C) 4 5 3 2
D) 2 5 3 1
Related Questions - 5
बिहार रिसर्च सोसाईटी की स्थापना कब हुई थी?
A) 1915 ई. में
B) 1919 ई. में
C) 1930 ई. में
D) 1932 ई. में