Question :

बिहार के उस क्षेत्र की पहचान कीजिए, जहाँ संथालों ने 1855-56 में अपनी सरकार की घोषणा की थी?


A) मुंगेर-भागलपुर
B) भागलपुर-राजमहल
C) गया-मुंगेर
D) शाहाबाद-गया

Answer : B

Description :


संथाल विद्रोह (1855-56)- यह विद्रोह भागलपुर और राजमहल के बीच के क्षेत्र दमन-ए-कोह में हुआ। मानभूम, बड़ाभूम, हजारीबाग, मिदनापुर, बांकुडा और वीरभूम क्षेत्र में आदिवासियों ने गैर-आदिवासियों को भगाने व अपनी स्वतंत्र सत्ता स्थापित करने के लिए संगठित एवं सशस्त्र विद्रोह किया। 1857 के विद्रोह के पूर्व ब्रिटिशों के खिलाफ यह सबसे जबरदस्त विद्रोह था।


Related Questions - 1


बिहार राज्य पुनर्गठन विधेयक-2000 को भारत के राष्ट्रपित को स्वीकृति किस तिथि को प्राप्त हुई?


A) 25 अप्रैल, 2000
B) 11 अगस्त, 2000
C) 28 अगस्त, 2000
D) 15 नवम्बर, 2000

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में प्रथम जिला नियोजन का गठन कब हुआ था?


A) सारण जिला में
B) रोहतास जिला में
C) पटना जिला में
D) मुंगेर जिला में

View Answer

Related Questions - 3


असहयोग आंदोलन के समय निम्नलिखित में से कौन-से नेता पूर्णिया से संबंधित थे ?


A) पूण्यानंद झा
B) तेजेश्वर प्रसाद
C) गोवर्धन लाल
D) अजित सरकार

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में नितिश सरकार का पाँच साल का कार्यकाल पूरा हुआ था-


A) 22 नवम्बर 2010 को
B) 12 फरवरी 2009 को
C) 24 नवम्बर 2010 को
D) 23 नवम्बर 2009 को

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में फल्गु नदी गया से आगे उत्तर-पूरब दिशा में बढ़ने के बाद कई शाखाओं में विभक्त हो जाती है, उस जगह का नाम बताएँ-


A) बोध गया के पास
B) हिलसा के पास
C) बराबर के पहाड़ी के निकट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer