बिहार के उस क्षेत्र की पहचान कीजिए, जहाँ संथालों ने 1855-56 में अपनी सरकार की घोषणा की थी?
A) मुंगेर-भागलपुर
B) भागलपुर-राजमहल
C) गया-मुंगेर
D) शाहाबाद-गया
Answer : B
Description :
संथाल विद्रोह (1855-56)- यह विद्रोह भागलपुर और राजमहल के बीच के क्षेत्र दमन-ए-कोह में हुआ। मानभूम, बड़ाभूम, हजारीबाग, मिदनापुर, बांकुडा और वीरभूम क्षेत्र में आदिवासियों ने गैर-आदिवासियों को भगाने व अपनी स्वतंत्र सत्ता स्थापित करने के लिए संगठित एवं सशस्त्र विद्रोह किया। 1857 के विद्रोह के पूर्व ब्रिटिशों के खिलाफ यह सबसे जबरदस्त विद्रोह था।
Related Questions - 1
बिहार में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था?
A) 4 जुलाई 1969
B) 29 जून 1968
C) 9 जनवरी 1972
D) 30 अप्रैल 1977
Related Questions - 2
छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच
Related Questions - 3
बिहार प्रांतीय किसान सभा की गठन कब हुआ था ?
A) फरवरी 1931
B) जनवरी 1933
C) मार्च 1929
D) अप्रैल 1992
Related Questions - 4
जट-जटिन लोक नाट्य-नृत्य किस राज्य में विख्यात है?
A) मध्य प्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) ओडिशा
D) बिहार
Related Questions - 5
1936 में बिहार में जमींदार के सत्वाधिकार नीति के विरुद्ध कौन-सा आंदोलन चलाया गया था ?
A) असहयोग आंदोलन
B) मोपला विद्रोह
C) बक्ष आंदोलन
D) सिपाही विद्रोह