Question :
A) मुंगेर-भागलपुर
B) भागलपुर-राजमहल
C) गया-मुंगेर
D) शाहाबाद-गया
Answer : B
बिहार के उस क्षेत्र की पहचान कीजिए, जहाँ संथालों ने 1855-56 में अपनी सरकार की घोषणा की थी?
A) मुंगेर-भागलपुर
B) भागलपुर-राजमहल
C) गया-मुंगेर
D) शाहाबाद-गया
Answer : B
Description :
संथाल विद्रोह (1855-56)- यह विद्रोह भागलपुर और राजमहल के बीच के क्षेत्र दमन-ए-कोह में हुआ। मानभूम, बड़ाभूम, हजारीबाग, मिदनापुर, बांकुडा और वीरभूम क्षेत्र में आदिवासियों ने गैर-आदिवासियों को भगाने व अपनी स्वतंत्र सत्ता स्थापित करने के लिए संगठित एवं सशस्त्र विद्रोह किया। 1857 के विद्रोह के पूर्व ब्रिटिशों के खिलाफ यह सबसे जबरदस्त विद्रोह था।
Related Questions - 1
ह्वेनसांग के अनुसार गुप्तवंश के किस शासक ने मिहिरकुल को परास्त किया था?
A) समुद्रगुप्त ने
B) कुमारगुप्त ने
C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने
D) नरसिंहगुप्त बालादित्य ने
Related Questions - 2
पाटलिपुत्र में स्थित चंद्रगुप्त का महल किसका बना था ?
A) ईंटों का
B) पत्थर का
C) लकड़ी का
D) मिट्टी का
Related Questions - 3
बिहार का सर्वाधिक कुल कृष्य क्षेत्रफल वाला जिला कौन है?
A) पूर्वी चंपारण
B) पश्चिमी चंपारण
C) रोहतास
D) मधुबनी
Related Questions - 4
बराबर पर्वत-श्रृंख्ला स्थिर गोरथगिरि किसके द्वारा विजित की गई?
A) राजराज चोल
B) खारवेल
C) मिनांडर
D) पुष्यमित्र शुंग
Related Questions - 5
वर्ष 1950-51 में बिहार के आय का प्रमुख स्रोत क्या था?
A) भू-राजस्व
B) बिक्री कर
C) स्टाम्प डयूटी
D) मनोरंजन कर