बिहार के उस क्षेत्र की पहचान कीजिए, जहाँ संथालों ने 1855-56 में अपनी सरकार की घोषणा की थी?
A) मुंगेर-भागलपुर
B) भागलपुर-राजमहल
C) गया-मुंगेर
D) शाहाबाद-गया
Answer : B
Description :
संथाल विद्रोह (1855-56)- यह विद्रोह भागलपुर और राजमहल के बीच के क्षेत्र दमन-ए-कोह में हुआ। मानभूम, बड़ाभूम, हजारीबाग, मिदनापुर, बांकुडा और वीरभूम क्षेत्र में आदिवासियों ने गैर-आदिवासियों को भगाने व अपनी स्वतंत्र सत्ता स्थापित करने के लिए संगठित एवं सशस्त्र विद्रोह किया। 1857 के विद्रोह के पूर्व ब्रिटिशों के खिलाफ यह सबसे जबरदस्त विद्रोह था।
Related Questions - 1
किस विद्वान के अनुसार चंद्रगुप्त मौर्य ने पालिब्रोथस (पाटलिपुत्रक) उपनाम धारण किया था ?
A) विलियम जॉस
B) प्लूटार्क
C) जस्टिन
D) स्ट्रैबो
Related Questions - 2
जनगणना 2011 के आधार पर बिहार में कुल मृत्यु दर प्रतिदर (प्रति हजार) है-
A) 8.1
B) 8.5
C) 8.4
D) 8.6
Related Questions - 3
शाहजहाँ के काल में बिहार का सूबेदार कौन था ?
A) मुनीम खाँ
B) शुज्जात खान
C) सैफ खान
D) शाईस्ता खाँ
Related Questions - 4
बिहार का कौन सा जनपद झारखण्ड से अंतर्राज्यीय सीमा नहीं बनाता है?
A) बक्सर
B) गया
C) जमुई
D) नवादा
Related Questions - 5
शुंग कला के उत्कृष्ट नमूने बिहार के किस स्थान से प्राप्त होते हैं ?
A) वैशाली
B) समस्तीपुर
C) बोध गया
D) पटना