बिहार के उस क्षेत्र की पहचान कीजिए, जहाँ संथालों ने 1855-56 में अपनी सरकार की घोषणा की थी?
A) मुंगेर-भागलपुर
B) भागलपुर-राजमहल
C) गया-मुंगेर
D) शाहाबाद-गया
Answer : B
Description :
संथाल विद्रोह (1855-56)- यह विद्रोह भागलपुर और राजमहल के बीच के क्षेत्र दमन-ए-कोह में हुआ। मानभूम, बड़ाभूम, हजारीबाग, मिदनापुर, बांकुडा और वीरभूम क्षेत्र में आदिवासियों ने गैर-आदिवासियों को भगाने व अपनी स्वतंत्र सत्ता स्थापित करने के लिए संगठित एवं सशस्त्र विद्रोह किया। 1857 के विद्रोह के पूर्व ब्रिटिशों के खिलाफ यह सबसे जबरदस्त विद्रोह था।
Related Questions - 1
बिहार राज्य पुनर्गठन विधेयक-2000 को भारत के राष्ट्रपित को स्वीकृति किस तिथि को प्राप्त हुई?
A) 25 अप्रैल, 2000
B) 11 अगस्त, 2000
C) 28 अगस्त, 2000
D) 15 नवम्बर, 2000
Related Questions - 2
बिहार में प्रथम जिला नियोजन का गठन कब हुआ था?
A) सारण जिला में
B) रोहतास जिला में
C) पटना जिला में
D) मुंगेर जिला में
Related Questions - 3
असहयोग आंदोलन के समय निम्नलिखित में से कौन-से नेता पूर्णिया से संबंधित थे ?
A) पूण्यानंद झा
B) तेजेश्वर प्रसाद
C) गोवर्धन लाल
D) अजित सरकार
Related Questions - 4
बिहार में नितिश सरकार का पाँच साल का कार्यकाल पूरा हुआ था-
A) 22 नवम्बर 2010 को
B) 12 फरवरी 2009 को
C) 24 नवम्बर 2010 को
D) 23 नवम्बर 2009 को
Related Questions - 5
बिहार में फल्गु नदी गया से आगे उत्तर-पूरब दिशा में बढ़ने के बाद कई शाखाओं में विभक्त हो जाती है, उस जगह का नाम बताएँ-
A) बोध गया के पास
B) हिलसा के पास
C) बराबर के पहाड़ी के निकट
D) इनमें से कोई नहीं