Question :

बिहार में नगर परिषदों की संख्या कितनी है?


A) 53
B) 49
C) 43
D) 54

Answer : C

Description :


बिहार राज्य सरकार नगरपालिका अधिनियम 2007 के तहत बिहार में नगर परिषदों की संख्या 43 है तथा 84 नगर पंचायत और 2963 वॉर्ड है। नगर निगम शहरी स्थानीय शासन की सर्वाच्च संसद है। महापौर (मेयर) नगर निगम का राजनैतिक प्रशासन होता है। महापौर निगम की बैठकों की अध्यक्षता करता है इस निगम के प्रशासन की देख-रेख करने के लिए एक अधिकारी होता है, जिसे कमिश्नर पुकारा जाता है इसकी नियुक्ति सरकार द्वारा की जाती है। नगर पालिका नगरों में स्थानीय स्वशासन की संस्था है और इसे स्थापित करने के लिए 20,000 की जनसंख्या होनी चाहिए।


Related Questions - 1


1928 में सम्पन्न एमस्टरडम ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान जयपाल सिंह किस राज्य के थे?


A) हरियाणा
B) पंजाब
C) मध्यप्रदेश
D) अविभाजित बिहार

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सैनिक हवाई अड्डों की संख्या दो है, यह कहाँ स्थित है?


A) गया एवं बिहटा में
B) राजगीर एवं बिहटा में
C) राजगीर एवं गया में
D) बिहटा एवं डेहरी में

View Answer

Related Questions - 3


बरौनी तेलशोधक कारखाने का निर्माण किस पंचवर्षीय योजना काल में हुई?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 4


किस क्रान्तिकारी पुस्तक को ब्रिटिश सरकार ने प्रतिबन्ध लगाया था?


A) गणेश कथा
B) वीरगाथा
C) देशेर कथा
D) शिवाजी कथा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के भिखाना दर्रे के मध्य से कौन-सी नदी गुजरती है?


A) किऊल नदी
B) अजय नदी
C) महानंदा नदी
D) हरदा नदी

View Answer