Question :

बिहार में नगर परिषदों की संख्या कितनी है?


A) 53
B) 49
C) 43
D) 54

Answer : C

Description :


बिहार राज्य सरकार नगरपालिका अधिनियम 2007 के तहत बिहार में नगर परिषदों की संख्या 43 है तथा 84 नगर पंचायत और 2963 वॉर्ड है। नगर निगम शहरी स्थानीय शासन की सर्वाच्च संसद है। महापौर (मेयर) नगर निगम का राजनैतिक प्रशासन होता है। महापौर निगम की बैठकों की अध्यक्षता करता है इस निगम के प्रशासन की देख-रेख करने के लिए एक अधिकारी होता है, जिसे कमिश्नर पुकारा जाता है इसकी नियुक्ति सरकार द्वारा की जाती है। नगर पालिका नगरों में स्थानीय स्वशासन की संस्था है और इसे स्थापित करने के लिए 20,000 की जनसंख्या होनी चाहिए।


Related Questions - 1


बिहार को कहाँ के मानसून से वर्षा प्राप्त होती है?


A) अरब सागर
B) हिन्द महासागर
C) बंगाल की खाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार से अलग कर ओडिशा को नया प्रांत कब बनाया गया था?


A) 1912 में
B) 1927 में
C) 1936 में
D) 1937 में

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर बिहार के प्रमुख धंधों में कौन-सा सम्मिलित है।


A) चीनी, जूट, कागज, रसायन
B) चीनी, जूट, कागज, दवा
C) चीनी, इंजीनियरिंग एवं रबर
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


'नालन्दा बिहार' का विध्वंस किया थाः


A) बख्तियार खलजी
B) कुतुबद्दीन ऐबक
C) मुहम्मद बिन तुगलक
D) अलाउद्दीन खलजी

View Answer

Related Questions - 5


चौकीदारी कर बंदी आंदोलन के प्रणेता कौन थे?


A) गंगा प्रसाद
B) जगन्नाथ प्रसाद
C) अनुराग सिंह
D) सत्यनारायण सिंह

View Answer