बिहार में नगर परिषदों की संख्या कितनी है?
A) 53
B) 49
C) 43
D) 54
Answer : C
Description :
बिहार राज्य सरकार नगरपालिका अधिनियम 2007 के तहत बिहार में नगर परिषदों की संख्या 43 है तथा 84 नगर पंचायत और 2963 वॉर्ड है। नगर निगम शहरी स्थानीय शासन की सर्वाच्च संसद है। महापौर (मेयर) नगर निगम का राजनैतिक प्रशासन होता है। महापौर निगम की बैठकों की अध्यक्षता करता है इस निगम के प्रशासन की देख-रेख करने के लिए एक अधिकारी होता है, जिसे कमिश्नर पुकारा जाता है इसकी नियुक्ति सरकार द्वारा की जाती है। नगर पालिका नगरों में स्थानीय स्वशासन की संस्था है और इसे स्थापित करने के लिए 20,000 की जनसंख्या होनी चाहिए।
Related Questions - 1
1928 में बिहार में रविदास सभा का गठन किसने किया था?
A) संत रविदास
B) महात्मा गांधी
C) जगजीवन राम
D) कर्पूरी ठाकुर
Related Questions - 2
बिहार में किस जगह डीजल रेल इंजन निर्माण कारखाना की स्थापना होगी?
A) जमालपुर
B) भागलपुर
C) मधेपुरा
D) मढ़ौरा
Related Questions - 3
कौटिल्य के अर्थशास्त्र में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है ?
A) आर्थिक जीवन
B) राजनीतिक नीतियाँ
C) धार्मिक जीवन
D) सामाजिक जीवन
Related Questions - 4
किस वर्ष पटना में कांग्रेस का 27वां सम्मेलन आयोजित हुआ था ?
A) 1990
B) 1901
C) 1912
D) 1913
Related Questions - 5
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जगलाल चौधरी ने कहाँ के लोगों को प्रोत्साहित किया कि वे थाने को जला दें और दरोगा को बोरे में डालकर नदी में फेंक दें?
A) सारण जिला
B) पटना जिला
C) दरभंगा जिला
D) नालंदा जिला