चौकीदारी कर बंदी आंदोलन के प्रणेता कौन थे?
A) गंगा प्रसाद
B) जगन्नाथ प्रसाद
C) अनुराग सिंह
D) सत्यनारायण सिंह
Answer : C
Description :
बिहार में चौकीदारी कर बंदी आंदोलन के प्रेणता अनुराग सिंह थे। सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार में चौकीदारी कर का भुगतान करने से किसानों ने मना कर दिया था। बिहार में चौकदारी कर नहीं देने के मामले में चम्पारण जिला सबसे आगे था।
Related Questions - 1
पूर्वी जम्पारण जिले के केसरिया नामक गांव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है। केसरिया नामक स्थान की खोज अलेक्जेंडर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर किया था?
A) फाह्मान
B) ह्नेनसांग
C) इत्सिंग
D) मैगस्थनीज
Related Questions - 2
बिहार सरकार एनᵒ टीᵒ पीᵒ सीᵒ और बीᵒ एसᵒ ईᵒ डीᵒ के मध्य नवीनगर में 1980 मेगावाट की ताप विद्युत गृह की स्थापना हेतु समझौता 4 अक्टूबर 2007 को हुआ था। यह नवीनगर बिहार के किस जिला में स्थित है?
A) नवादा
B) नालंदा
C) औरंगाबाद
D) रोहतास
Related Questions - 3
बिहार में कोसी नदी की लंबाई कितनी है?
A) 110 किलोमीटर
B) 120 किलोमीटर
C) 125 किलोमीटर
D) 140 किलोमीटर
Related Questions - 4
कौन से राष्ट्रीय उच्च राजमार्ग बिहार से होकर गुजरता है?
A) 77
B) 19
C) 30
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय किसको दिया जाता है ?
A) मगध को
B) अवन्ति को
C) वज्जि को
D) वत्स का