Question :

पाटलिपुत्र पर डेमेट्रियस का आक्रमण कहाँ हुआ था ?


A) 185 ई. पू. में
B) 158 ई. पू. में
C) 158 ई. में
D) 185 ई. में

Answer : A

Description :


बैक्ट्रिया के यूनानी शासक डेमेट्रियस ने 185 ई. पूर्व में पाटलिपुत्र पर आक्रमण किया था। उस समय पुष्यमित्र शुंग का शासन काल था। शुंग ने यवनों के आक्रमण को विफल कर दिया। इस यवन आक्रमण का उल्लेख गार्गी संहिता में किया गया है।


Related Questions - 1


राजगीर में प्रथम बौद्ध संगीति कहाँ आयोजित हुई थी?


A) 583 ई. पू.
B) 483 ई. पू.
C) 383 ई. पू.
D) 468 ई. पू.

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सी नदी फतूहा के पास गंगा में मिलती है?


A) सोन
B) पुनपुन
C) सकरी
D) बालन

View Answer

Related Questions - 3


संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार बिहार में द्विसदनात्मक विधानमंडल की व्यवस्था की गई है?


A) 167
B) 168
C) 169
D) 170

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का सबसे नवसृजित जिला अरवल किस जिला के विभाजनोपरांत बना है?


A) गया
B) रोहतास
C) पटना
D) जहानाबाद

View Answer

Related Questions - 5


समुद्रतल से बिहार की ऊँचाई कितनी है?


A) 178 फीट
B) 189 फीट
C) 153 फीट
D) 173 फीट

View Answer