Question :

पाटलिपुत्र पर डेमेट्रियस का आक्रमण कहाँ हुआ था ?


A) 185 ई. पू. में
B) 158 ई. पू. में
C) 158 ई. में
D) 185 ई. में

Answer : A

Description :


बैक्ट्रिया के यूनानी शासक डेमेट्रियस ने 185 ई. पूर्व में पाटलिपुत्र पर आक्रमण किया था। उस समय पुष्यमित्र शुंग का शासन काल था। शुंग ने यवनों के आक्रमण को विफल कर दिया। इस यवन आक्रमण का उल्लेख गार्गी संहिता में किया गया है।


Related Questions - 1


पटना में स्थित गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के काल में हुआ था ?


A) वारेन हेस्टिंग्स
B) लार्ड हार्डिंग
C) लार्ड केनिंग
D) लार्ड कार्नवालिस

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सोशलिस्ट पार्टी का गठन कब हुआ था?


A) मई 1932
B) मई 1933
C) मई 1934
D) मई 1935

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के किस जिले में गैलेना पाया जाता है?


A) रोहतास
B) नालंदा
C) बांका
D) गया

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के पनबिजली परियोजनाओं और उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित कीजिए तथा कूट के अनुसार उत्तर दीजिए।

 

पनबिजली परियोजनाएँ स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट)
 (a) कोसी  (1) 19.2 (4 × 4.8 = 19.2)
 (b) सोन पूर्व एवं पश्चिम कैनाल  (2) 1.0
 (c) पूर्वी गंडक कैनाल  (3) 9.9 (2 × 1.65 + 4 × 1.65)
 (d) अगनूर  (4) 15.0 (3 × 5 = 15)

 

कूटः A B C D


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 1 3 4 2
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 5


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है-


A) पाँचवाँ
B) चौथा
C) तीसरा
D) प्रथम

View Answer