Question :

बागमती नदी किस स्थान पर गंगा में मिलती है?


A) मुंगेर के दक्षिण
B) मुंगेर के उत्तर
C) भागलपुर के पास
D) खगड़िया के पास

Answer : B

Description :


बागमती नदी बिहार में मुंगेर के उत्तर में गंगा में मिलती है। यह नदी हिमालय की महाभारत श्रेणियों में नेपाल से निकलती है। इसकी सहायक नदी लाल बकेया, लखन देई, सिपरीधार, चकनाहा आदि है।


Related Questions - 1


बिहार में 2014-15 तक ऊर्जा आवश्यकता हो जाएगा-


A) 3328.8 करोड़ इकाई
B) 4262.2 करोड़ इकाई
C) 5000 मेगावाट
D) 4000 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 2


प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था, जिसमें कौन से कार्य हुए थे?


A) जैन धर्म ग्रंथों का अंतिम रुप में संकलित कर लिपिबद्ध किया गया।
B) जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों काप्रणयन किया गया एवं जैन धर्म के दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ।
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


गंगा के दक्षिणी भाग में पुरानी जलोढ़ मिट्टी को किस नाम से पुकारते हैं?


A) बांगर मिट्टी
B) लाल मिट्टी
C) बलधर मिट्टी
D) करैल केवाल मिट्टी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन मध्यकाल में बिहार आने वाले यात्रियों में प्रथम था ?


A) मुल्ला बहबहानी
B) मुहम्मद सादिक
C) अब्दुल लतीफ
D) जॉन मार्शल

View Answer

Related Questions - 5


अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत बोध गया की यात्रा राज्याभिषेक के किस वर्ष में की थी ?


A) आठवें वर्ष
B) दसवें वर्ष
C) ग्यारहवें वर्ष
D) तेरहवें वर्ष

View Answer