Question :

बिहार आने वाला पहला अंग्रेज यात्री कौन था?


A) रॉल्फ फिच
B) विशप हीबर
C) पीटर मुंडी
D) जॉन मार्शल

Answer : A

Description :


बिहार आने वाला पहला अंग्रेज यात्री रॉल्फ फिच था। इसने 1587 ई. में बिहार की यात्रा की थी। इसने पटना नगर का वर्णन किया है। उसने पटना नगर के लोगों के बारे में ऐसी बात बताई जो आश्चर्यजनक है उसने यह बताया कि पटना में लोग जमीन खोदकर सोने की खोज करते है। रॉल्फ फिच ने पटना के वस्त्र, अफीम और चीनी उद्योग का भी वर्णन किया है।


Related Questions - 1


बिहार में राज्य योजना का प्रारुप किसके द्वारा तैयार किया जाता है?


A) राज्यपाल द्वारा
B) राष्ट्रीय विकास परिषद् द्वारा
C) राज्य नियोजन परिषद् द्वारा
D) राष्ट्रीय योजना आयोग द्वारा

View Answer

Related Questions - 2


जनसंख्या की दृष्टि से बिहार राज्य का सबसे छोटा जिला है-


A) कैमूर
B) शिवहर
C) शेखपुरा
D) लखीसराय

View Answer

Related Questions - 3


मौर्यकाल में पाटलिपुत्र का प्रशासन तीस नागरिकों की सभा संचालित करती थी जो पांच-पांच सदस्यों की छ: समितियों में संगठित थी। यह कथन किसका है?


A) चाणक्य का
B) डिमाक्लिसस का
C) मेगास्थनीज का
D) फाहियान का

View Answer

Related Questions - 4


क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से बिहार राज्य के किस जिले मे नलकूप द्वारा न्यूनतम सिंचाई होती है?


A) मुंगेर
B) अरवल
C) बाँका
D) शिवहर

View Answer

Related Questions - 5


प्रथम जैन संगीति की अध्यक्षता किसने की थी?


A) देवर्धिक्षणा श्रवण
B) भद्रबाहु
C) साबकमीर
D) स्थूलभद्र

View Answer