Question :

बिहार आने वाला पहला अंग्रेज यात्री कौन था?


A) रॉल्फ फिच
B) विशप हीबर
C) पीटर मुंडी
D) जॉन मार्शल

Answer : A

Description :


बिहार आने वाला पहला अंग्रेज यात्री रॉल्फ फिच था। इसने 1587 ई. में बिहार की यात्रा की थी। इसने पटना नगर का वर्णन किया है। उसने पटना नगर के लोगों के बारे में ऐसी बात बताई जो आश्चर्यजनक है उसने यह बताया कि पटना में लोग जमीन खोदकर सोने की खोज करते है। रॉल्फ फिच ने पटना के वस्त्र, अफीम और चीनी उद्योग का भी वर्णन किया है।


Related Questions - 1


वर्तमान बिहार में खनिज भंडार देश का कितना प्रतिशत है?


A) 2%
B) 1%
C) 3%
D) 0.10%

View Answer

Related Questions - 2


पावापुरी का सम्बन्ध किससे है ?


A) भगवान महावीर की जन्म स्थली
B) भगवान महावीर का निर्वाण क्षेत्र
C) भगवान महावीर का कर्मक्षेत्र
D) भगवान बुद्ध कर्म क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 3


किस राज्य में सर्वप्रतम अल्पसंख्यक आयोग को वैधानिक अधिकार प्रदान किया गया था?


A) महाराष्ट्र
B) उत्तर प्रदेश
C) बिहार
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 4


महावीर स्वामी ने अपना अंतिम उपदेश दिया था-


A) पावापुरी में
B) कपिलवस्तु में
C) वैशाली में
D) सारनाथ में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में ‘सोना’ का प्राप्ति स्थल कौन-सा है?


A) पटना
B) मुंगेर
C) गया
D) रोहतास

View Answer