Question :

बिहार आने वाला पहला अंग्रेज यात्री कौन था?


A) रॉल्फ फिच
B) विशप हीबर
C) पीटर मुंडी
D) जॉन मार्शल

Answer : A

Description :


बिहार आने वाला पहला अंग्रेज यात्री रॉल्फ फिच था। इसने 1587 ई. में बिहार की यात्रा की थी। इसने पटना नगर का वर्णन किया है। उसने पटना नगर के लोगों के बारे में ऐसी बात बताई जो आश्चर्यजनक है उसने यह बताया कि पटना में लोग जमीन खोदकर सोने की खोज करते है। रॉल्फ फिच ने पटना के वस्त्र, अफीम और चीनी उद्योग का भी वर्णन किया है।


Related Questions - 1


बिहार के पटना में क्या स्थित नहीं है?


A) संजन गाँधी जैविक उद्यान
B) तारामंडल
C) ईसाई गिरिजाघर एवं पश्चिमी दरवाजा
D) रोपवे

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य चीनी निगम की स्थापना किस वर्ष की गई?


A) 1962 ईᵒ
B) 1968 ईᵒ
C) 1972 ईᵒ
D) 1974 ईᵒ

View Answer

Related Questions - 3


मगध महाजनपद की राजधानी कहाँ थी?


A) गिरिव्रज (राजगीर)
B) पाटलिपुत्र (पटना)
C) गया
D) चंपा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश के मैदानी भागों में औसत वर्षा कितनी होती है?


A) 100-200 सेमीᵒ
B) 150-200 सेमीᵒ
C) 100-150 सेमीᵒ
D) 50-100 सेमीᵒ

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में शहरी स्थानीय निकायों (नगर निगम, नगर परिषद्, नगर पंचायत) के चुनाव अंतिम बार कब हुए?


A) जुलाई 2007
B) नवम्बर 2008
C) अगस्त 2007
D) मई 2007

View Answer