Question :

निम्नलिखित में किस बौद्ध संगीति का आयोजन बिहार क्षेत्र के अन्दर नहीं हुआ था?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

Answer : D

Description :


चतुर्थ बौद्ध संगीति कुषाण वंश के महान शासक कनिष्क द्वारा प्रथम शताब्दी ईस्वी में कश्मीर के कुण्डलवन में आयोजित की गई। इसके आचार्य वसुमित्र थे। चतुर्थ एवं अतिम बौद्ध संगीति का सर्वाधिक महत्वपूर्ण परिणाम बौद्ध धर्म का दो पृथक संप्रदायों- हीनयान एवं महायान के रूप में विभाजन था।


Related Questions - 1


बिहार के पटना संग्रहालय में पर्यटक क्या देखते हैं?


A) दीदारगंज यक्षिणी की प्रतिमा
B) मुगल चित्रकला एवं पटना चित्रकला के नमूने
C) 20 लाख वर्ष पुराना जीवाश्म वृक्ष
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में पूर्वी भाग की अपेक्षा पश्चिमी भाग की ढाल-


A) कम है
B) अधिक है
C) बराबर है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में नाबार्ड किस क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाती है?


A) कृषि विकास
B) लघु उद्योग
C) कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार विभाजन (15 नवम्बर, 2000) के उपरांत बिहार का कौन-सा उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ?


A) शक्कर उद्योग
B) जूट उद्योग
C) कागज उद्योग
D) लाह (लाख) उद्योग

View Answer

Related Questions - 5


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधान सभा चुनाव के द्वितीय चरण में कितने सीटों पर मतदान हुए थे?


A) 72
B) 45
C) 41
D) 61

View Answer