Question :

जट-जटिन लोक नाट्य-नृत्य किस राज्य में विख्यात है?


A) मध्य प्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) ओडिशा
D) बिहार

Answer : D

Description :


बिहार में प्रत्येक वर्ष सावन से लेकर कार्तिक माह तक की पूर्णिमा अथवा उसके एक-दो दिन पूर्व अथवा पश्चात् मात्र अविवाहिताओं द्वारा अभिनीत इस लोक-नाट्य में जट-जटिन के वैवाहिक जीवन के प्रदर्शित किया जाता है।


Related Questions - 1


बिहार में 1857 का विद्रोह व्यापक रूप से सर्वप्रथम कहाँ हुआ था ?


A) पटना
B) छपरा
C) गया
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को अन्नपूर्णा योजना क तहत प्रति माह कितना गेहूँ दिया जाता है?


A) 4 किग्राᵒ
B) 6 किग्राᵒ
C) 8 किग्राᵒ
D) 12 किग्राᵒ

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के पनबिजली परियोजनाओं और उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित कीजिए तथा कूट के अनुसार उत्तर दीजिए।

 

पनबिजली परियोजनाएँ स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट)
 (a) कोसी  (1) 19.2 (4 × 4.8 = 19.2)
 (b) सोन पूर्व एवं पश्चिम कैनाल  (2) 1.0
 (c) पूर्वी गंडक कैनाल  (3) 9.9 (2 × 1.65 + 4 × 1.65)
 (d) अगनूर  (4) 15.0 (3 × 5 = 15)

 

कूटः A B C D


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 1 3 4 2
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी कुमार की नियुक्ति मुख्यमंत्री के रुप में किसने की?


A) प्रधानमंत्री ने
B) राष्ट्रपति ने
C) राज्यपाल ने
D) पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने

View Answer

Related Questions - 5


बिहार ने तिलक स्वराज्य फंड के लिए कितनी धनराशि एकत्र की थी?


A) 15 लाख रुपए
B) साढ़े आठ लाख रुपए
C) साढ़े सात लाख रुपए
D) साढ़े छः लाख रुपए

View Answer