Question :

कर्नाट वंश का अंतिम शासक कौन था?


A) शिव सिंह
B) हरि सिंह
C) नरसिंह सिंह
D) शक्ति सिंह

Answer : B

Description :


पाल शासक रामपाल के समय में मिथिला के क्षेत्र में कर्नाट राजवंश (1097-1324 ई.) का उदय हुआ इस वंश के संस्थापक राजा नान्यदेव थे। 1324 ई. में बंगाल अभियान से वापसी पर गयासुद्दीन तुगलक ने कर्नाट वंश के शासक हरिसिंह पर आक्रमण किया। इस युद्ध में सम्राट हरिसिंह की पराजय हुई तथा कर्नाट वंश का अंत हो गया। इस प्रकार सम्राट हरिसिंह कर्नाट वंश के अंतिम शासक साबित हुए।


Related Questions - 1


गंडक नदी बिहार की सीमा में कहाँ मिलती है?


A) वाल्मीकी नगर
B) छपरा
C) सोनपुर
D) गोपालगंज

View Answer

Related Questions - 2


बिहार कांग्रेस मंत्रिमंडल (1937-39) द्वारा कौन से कार्य किए गए थे?


A) हरिजनों की शिक्षा एवं उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार सम्बन्धी कार्य
B) बिहार टेनेन्सी अमेण्डमेंट एक्ट (1938)
C) बंदियों को रिहाई, कई पुस्तकों एवं प्रकाशनों पर से प्रतिबन्ध की समाप्ति एवं के.टी. शाह की अध्यक्षता में शिक्षा पुनर्गठन समिति की स्थापना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के सारण जिले और उत्तर प्रदेश के बीच सीमा रेखा का निर्धारण करने वाले नदी है-


A) गंडक
B) घाघरा
C) बूढ़ी गंडक
D) कमला

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में चालू परती भूमि है-


A) 6.48 लाख हेक्टेयर
B) 9.42 लाख हेक्टेयर
C) 18.42 लाख हेक्टेयर
D) 8.48 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है :


A) बिम्बिसार - हर्यक वंश
B) कालाशोक - शिशुनाग वंश
C) महापद्मनन्द - मौर्य वंश
D) घनानंद - नन्द वंश

View Answer