कर्नाट वंश का अंतिम शासक कौन था?
A) शिव सिंह
B) हरि सिंह
C) नरसिंह सिंह
D) शक्ति सिंह
Answer : B
Description :
पाल शासक रामपाल के समय में मिथिला के क्षेत्र में कर्नाट राजवंश (1097-1324 ई.) का उदय हुआ इस वंश के संस्थापक राजा नान्यदेव थे। 1324 ई. में बंगाल अभियान से वापसी पर गयासुद्दीन तुगलक ने कर्नाट वंश के शासक हरिसिंह पर आक्रमण किया। इस युद्ध में सम्राट हरिसिंह की पराजय हुई तथा कर्नाट वंश का अंत हो गया। इस प्रकार सम्राट हरिसिंह कर्नाट वंश के अंतिम शासक साबित हुए।
Related Questions - 1
कण्व वंश के उपरांत पाटलिपुत्र पर कुछ समय के लिए किस वंश के राजाओं ने शासन किया ?
A) शुंग वंश
B) मित्र वंश
C) वाकाटक वंश
D) गोत्र वंश
Related Questions - 2
बिहार में गौ हत्या रोकने के लिए गोरक्षिणी सभाओं की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
A) 1873
B) 1883
C) 1893
D) 1897
Related Questions - 3
बिहार का कौन-सा शहर कोलम्बो-बैंकाक उड़ान की सीधी सेवा से जुड़ा हुआ है?
A) पटना
B) भागलपुर
C) गया
D) मुंगेर
Related Questions - 4
राज्य में DPEP के अन्तर्गत प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम के उचित मूल्यांकन एवं मार्गदर्शन हेतु बिहार शिक्षा परियोजना ने गठन कब किया है?
A) राज्य संसाधन समूह (SRG) का
B) राज्य टास्क फोर्स का
C) निगरानी विभाग का
D) रिसर्च काउंसिल का
Related Questions - 5
मगध साम्राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम किसने किया था ?
A) अशोक ने
B) चन्द्रगुप्त मौर्य ने
C) बिम्बिसार ने
D) महापद्मनन्द ने