Question :

कर्नाट वंश का अंतिम शासक कौन था?


A) शिव सिंह
B) हरि सिंह
C) नरसिंह सिंह
D) शक्ति सिंह

Answer : B

Description :


पाल शासक रामपाल के समय में मिथिला के क्षेत्र में कर्नाट राजवंश (1097-1324 ई.) का उदय हुआ इस वंश के संस्थापक राजा नान्यदेव थे। 1324 ई. में बंगाल अभियान से वापसी पर गयासुद्दीन तुगलक ने कर्नाट वंश के शासक हरिसिंह पर आक्रमण किया। इस युद्ध में सम्राट हरिसिंह की पराजय हुई तथा कर्नाट वंश का अंत हो गया। इस प्रकार सम्राट हरिसिंह कर्नाट वंश के अंतिम शासक साबित हुए।


Related Questions - 1


गंगा के मैदानी भाग की ढाल प्रति किलोमीटर कितनी है?


A) 10 सेमीᵒ
B) 6 सेमीᵒ
C) 12 सेमीᵒ
D) 8 सेमीᵒ

View Answer

Related Questions - 2


पटना का स्थानीय समय निम्नलिखित में क्या है?


A) भारतीय मानक समय से आगे
B) भारतीय मानक समय से पीछे
C) वही है जो भारतीय मानक समय का है
D) भारतीय मानक समय से संबंधित नहीं है

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश में मानसून कब आता है?


A) जुलाई के आरंभ में
B) जून के अंत में
C) जून के मध्य में
D) जुलाई के मध्य में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के राजकुमार शुक्ल किस गाँव के निवासी थे?


A) मुरली भरहवा
B) सरेंया
C) सिरसा
D) नौतन

View Answer

Related Questions - 5


किस वर्ष नासिरुद्दीन ने बिहार का शासन ख्वाजा जहाँ को सौंप दिया था?


A) 1390 ई.
B) 1394 ई.
C) 1270 ई.
D) 1294 ई.

View Answer