Question :

भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान कौन-से इश्तिहारों को कांग्रेस समाजवादी दल द्वारा जनता के बीच क्रांतिवाद के संदेश जनता तक पहुँचाने के लिए बांटा जाता था ?


A) हमारा संघर्ष
B) अंतिम संघर्ष
C) आजादी
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान हमारा संघर्ष तथा आजादी आदि इश्तिहारों को कांग्रेस समाजवादी दल द्वारा जनता के.बीच क्रांतिवाद के संदेश जनता तक पहुँचाने के लिए बांटा जाता था। भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान आजाद दस्ता के सदस्यों को तोड़-फोड़ के लिए तीन तरह की कार्रवाईयों की शिक्षा दी जाती थी- यातायात के साधनों को क्षति पहुँचाना, औद्योगिक प्रतिष्ठानों को क्षति पहुँचाना, संचार साधनों को नष्ट करना। इसके लिए तीन तरह के उपाय थे - साधारण तोड़-फोड़ के लिए हथियारों और औजारों का उपयोग, अग्निकांड द्वारा सरकारी.फाईलों आदि का विनाश और रासायनिक पदार्थों और बारूद द्वारा विस्फोट से मिलों (कारखानों), कार्यालयों आदि का विनाश। इन कार्यों के लिए दो तरह के.दल तैयार किये गये। एक ओर वह लोग थे जो गुप्त ढंग से तोड़-फोड़ की इन कार्रवाइयों को चला रहे थे, दूसरी ओर वह लोग थे जो व्यापक जन-आंदोलन का एक अंग बनकर हिंसात्मक संघर्ष को आगे बढ़ा रहे थे।


Related Questions - 1


1857 के विद्रोह का बिहार में 15 जुलाई, 1857 से 20 जनवरी 1858 तक केन्द्र कहाँ था?


A) रामपुर
B) हमीरपुर
C) धीरपुर
D) जगदीशपुर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से बिहार की कौन-सा भू-आकृतिक खण्ड झारखण्ड के साध अपनी सीमा साक्षा नहीं करता है?


A) गंगा-सोन विभाजन
B) अंग मैदान
C) मगध मैदान
D) मिथिला मैदान

View Answer

Related Questions - 3


हर्यक वंश का दूसरा शासक कौन था?


A) अजातशत्रु
B) उदयिन
C) नागदशक
D) शिशुनाग

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण पुरुषों की संख्या है-


A) 37,594,994
B) 37,694,995
C) 48,073,850
D) 37,794,991

View Answer

Related Questions - 5


नहरों द्वारा सबसे अधिक सिंचाई बिहार प्रदेश में किस क्षेत्र में होती है?


A) भोजपुर
B) औरंगाबाद
C) रोहतास
D) दरभंगा

View Answer