Question :

भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान कौन-से इश्तिहारों को कांग्रेस समाजवादी दल द्वारा जनता के बीच क्रांतिवाद के संदेश जनता तक पहुँचाने के लिए बांटा जाता था ?


A) हमारा संघर्ष
B) अंतिम संघर्ष
C) आजादी
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान हमारा संघर्ष तथा आजादी आदि इश्तिहारों को कांग्रेस समाजवादी दल द्वारा जनता के.बीच क्रांतिवाद के संदेश जनता तक पहुँचाने के लिए बांटा जाता था। भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान आजाद दस्ता के सदस्यों को तोड़-फोड़ के लिए तीन तरह की कार्रवाईयों की शिक्षा दी जाती थी- यातायात के साधनों को क्षति पहुँचाना, औद्योगिक प्रतिष्ठानों को क्षति पहुँचाना, संचार साधनों को नष्ट करना। इसके लिए तीन तरह के उपाय थे - साधारण तोड़-फोड़ के लिए हथियारों और औजारों का उपयोग, अग्निकांड द्वारा सरकारी.फाईलों आदि का विनाश और रासायनिक पदार्थों और बारूद द्वारा विस्फोट से मिलों (कारखानों), कार्यालयों आदि का विनाश। इन कार्यों के लिए दो तरह के.दल तैयार किये गये। एक ओर वह लोग थे जो गुप्त ढंग से तोड़-फोड़ की इन कार्रवाइयों को चला रहे थे, दूसरी ओर वह लोग थे जो व्यापक जन-आंदोलन का एक अंग बनकर हिंसात्मक संघर्ष को आगे बढ़ा रहे थे।


Related Questions - 1


बिहार के किस जिले में क्वार्ट्ज सिलिका सैंड पाया जाता है?


A) बांका
B) जमुई
C) मुंगेर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


“मैं नगर को ध्वस्त कर रहा हूँ एवं महल तथा मुख्य भवनों को उड़ा देने की तैयारी कर रहा हूँ, आज मैंने कुँवर सिंह द्वारा हाल ही में बड़ी धन राशि खर्च करके बनवाए गए मंदिर को अंशतः तोड़वा दिया है" यह उक्ति किसकी है?


A) विसेंट आयर
B) डगलस
C) चार्ल्स फ्रांसस ग्रांड
D) विलियम टेलर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में गंगा की दक्षिणी सहायक नदियाँ कौन-सी हैं?


A) सोन-पुनपुन-दामोदर-मयूराक्षी
B) सोन-पुनपुन-किऊल-चंदन
C) सोन-कोसी-अजय-गंडक
D) गंडक-कोसी-घाघरा-महानंदा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में किस हवाई अड्डे का सर्वाधिक प्रयोग नेपाल गमन में होता है?


A) वैशाली
B) पटना
C) गया
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 5


अलीवर्दी को किस वर्ष बिहार का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था?


A) 1729
B) 1734
C) 1746
D) 1733

View Answer