Question :

भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान कौन-से इश्तिहारों को कांग्रेस समाजवादी दल द्वारा जनता के बीच क्रांतिवाद के संदेश जनता तक पहुँचाने के लिए बांटा जाता था ?


A) हमारा संघर्ष
B) अंतिम संघर्ष
C) आजादी
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान हमारा संघर्ष तथा आजादी आदि इश्तिहारों को कांग्रेस समाजवादी दल द्वारा जनता के.बीच क्रांतिवाद के संदेश जनता तक पहुँचाने के लिए बांटा जाता था। भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान आजाद दस्ता के सदस्यों को तोड़-फोड़ के लिए तीन तरह की कार्रवाईयों की शिक्षा दी जाती थी- यातायात के साधनों को क्षति पहुँचाना, औद्योगिक प्रतिष्ठानों को क्षति पहुँचाना, संचार साधनों को नष्ट करना। इसके लिए तीन तरह के उपाय थे - साधारण तोड़-फोड़ के लिए हथियारों और औजारों का उपयोग, अग्निकांड द्वारा सरकारी.फाईलों आदि का विनाश और रासायनिक पदार्थों और बारूद द्वारा विस्फोट से मिलों (कारखानों), कार्यालयों आदि का विनाश। इन कार्यों के लिए दो तरह के.दल तैयार किये गये। एक ओर वह लोग थे जो गुप्त ढंग से तोड़-फोड़ की इन कार्रवाइयों को चला रहे थे, दूसरी ओर वह लोग थे जो व्यापक जन-आंदोलन का एक अंग बनकर हिंसात्मक संघर्ष को आगे बढ़ा रहे थे।


Related Questions - 1


गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सर्वाधिक लम्बी नदी कौन है?


A) बागमती
B) गण्डक
C) कोसी
D) कमला

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य सरकार नगरपालिका अधिनियम 2007 के तहत बिहार में नगर परिषदों की संख्या 43 है तथा 84 नगर पंचायत और 2963 वॉर्ड है। नगर निगम शहरी स्थानीय शासन की सर्वाच्च संसद है। महापौर (मेयर) नगर निगम का राजनैतिक प्रशासन होता है। महापौर निगम की बैठकों की अध्यक्षता करता है इस निगम के प्रशासन की देख-रेख करने के लिए एक अधिकारी होता है, जिसे कमिश्नर पुकारा जाता है इसकी नियुक्ति सरकार द्वारा की जाती है। नगर पालिका नगरों में स्थानीय स्वशासन की संस्था है और इसे स्थापित करने के लिए 20,000 की जनसंख्या होनी चाहिए।


A) महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल)
B) महान्यायवादी
C) राज्यपाल
D) राज्य का मुख्यमंत्री

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से मगध का कौन-सा राजा सिकंदर महान का समकालीन था ?


A) महापद्मनन्द
B) धनानंद
C) सुकल्प
D) चन्द्रगुप्त मौर्य

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी कुमार की नियुक्ति मुख्यमंत्री के रुप में किसने की?


A) प्रधानमंत्री ने
B) राष्ट्रपति ने
C) राज्यपाल ने
D) पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने

View Answer

Related Questions - 5


जगदीशपुर में अमर सिंह के नेतृत्व में स्थापित सरकार का प्रधान कौन था?


A) हरकिशन सिंह
B) कुँवर सिंह
C) निशान सिंह
D) जयमंगल सिंह

View Answer