Question :

भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान कौन-से इश्तिहारों को कांग्रेस समाजवादी दल द्वारा जनता के बीच क्रांतिवाद के संदेश जनता तक पहुँचाने के लिए बांटा जाता था ?


A) हमारा संघर्ष
B) अंतिम संघर्ष
C) आजादी
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान हमारा संघर्ष तथा आजादी आदि इश्तिहारों को कांग्रेस समाजवादी दल द्वारा जनता के.बीच क्रांतिवाद के संदेश जनता तक पहुँचाने के लिए बांटा जाता था। भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान आजाद दस्ता के सदस्यों को तोड़-फोड़ के लिए तीन तरह की कार्रवाईयों की शिक्षा दी जाती थी- यातायात के साधनों को क्षति पहुँचाना, औद्योगिक प्रतिष्ठानों को क्षति पहुँचाना, संचार साधनों को नष्ट करना। इसके लिए तीन तरह के उपाय थे - साधारण तोड़-फोड़ के लिए हथियारों और औजारों का उपयोग, अग्निकांड द्वारा सरकारी.फाईलों आदि का विनाश और रासायनिक पदार्थों और बारूद द्वारा विस्फोट से मिलों (कारखानों), कार्यालयों आदि का विनाश। इन कार्यों के लिए दो तरह के.दल तैयार किये गये। एक ओर वह लोग थे जो गुप्त ढंग से तोड़-फोड़ की इन कार्रवाइयों को चला रहे थे, दूसरी ओर वह लोग थे जो व्यापक जन-आंदोलन का एक अंग बनकर हिंसात्मक संघर्ष को आगे बढ़ा रहे थे।


Related Questions - 1


भारत में सती-प्रथा प्रतिषेध कानून कब पास किया गया?


A) 1828
B) 1829
C) 1831
D) 1836

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में कहाँ कल्याणपुर सीमेंट लिमिटेड नामक सीमेंट कारखाना स्थित है?


A) रीगा में
B) हाजीपुर में
C) बंजारी में
D) पंडौल में

View Answer

Related Questions - 3


स्वामी सहजानंद किसके नेता थे?


A) जनजातीय लोगों के
B) किसानों के
C) जमींदारों के
D) मजदूरों के

View Answer

Related Questions - 4


कुँवर सिंह ने अक्टूबर 1857 में निम्न में से किससे मिलने का प्रयास किया था?


A) लक्ष्मीबाई
B) लियाकत अली
C) बेगम हजरत महल
D) तात्या टोपे

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सबसे कम अवधि के लिए कब राष्ट्रपति शासन लागू हुआ था?


A) 1968 में छः दिनों के लिए
B) 1999 में एक माह के लिए
C) 1980 में पंद्रह दिनों के लिए
D) 1995 में चार दिनों के लिए

View Answer