Question :

मगध के परवर्ती गुप्तवंश का संस्थापक कौन था ?


A) कृष्णगुप्त
B) हर्ष गुप्त
C) माधवगुप्त
D) जीवित गुप्त

Answer : A

Description :


कृष्णगुप्त (480-502 ई०) परवर्ती गुप्तवंश का संस्थापक था। कृष्णगुप्त के बाद हर्षगुप्त (505-526 ई०) शासक बना। जीवित गुप्त (525-545 ई०) इस वंश का तीसरा शासक था। हर्षवर्द्धन की मृत्यु के बाद माधवगुप्त (606-647 ई.) ने स्वतंत्र सत्ता धारण कर ली। अपसढ़ अभिलेख में उत्तरवर्ती ग्रुप शासक के विषय में जानकारी प्राप्त होती है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में चलाई जानेवाली लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा योजना से संबंधित कौन-सा तथ्य सही है?


A) इस योजना के अंतर्गत 30,000 रुपये से कम वार्षिक आय वाली 2 लाख विधवाओं को प्रतिमाह 200 रुपये देने का प्रावधान है।
B) इस योजना के तहत बी.पी.एल. परिवार किसी भी सदस्य की मृत्यु होने पर अंत्योष्टि के लिए 5000 रुपये दिए जाने का प्रावधान है।
C) इस योजना के तहत नौवीं व दसवीं कक्षा की छात्राओं के लिए निःशुल्क साइकल उपलब्ध कराने की योजना है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बौद्ध धर्म के प्रचार हेतु अशोक ने श्रीलंका किसे भेजा था ?


A) महेन्द्र
B) कौटिल्य
C) बाणभट्ट
D) सेल्यूकस

View Answer

Related Questions - 3


गया शहर किस नदी के किनारे स्थित है?


A) सोन नदी
B) फल्गु नदी
C) गण्डक नदी
D) कोसी नदी

View Answer

Related Questions - 4


विश्व शांति स्तूप कहाँ स्थित है?


A) बोधगया में
B) राजगीर में
C) पटना में
D) वैशाली में

View Answer

Related Questions - 5


वज्जि संघ में कौन-सा राज्य सम्मिलित नहीं थी?


A) लिच्छवी
B) ज्ञातृक
C) विदेह
D) चेदि

View Answer