Question :

मगध के परवर्ती गुप्तवंश का संस्थापक कौन था ?


A) कृष्णगुप्त
B) हर्ष गुप्त
C) माधवगुप्त
D) जीवित गुप्त

Answer : A

Description :


कृष्णगुप्त (480-502 ई०) परवर्ती गुप्तवंश का संस्थापक था। कृष्णगुप्त के बाद हर्षगुप्त (505-526 ई०) शासक बना। जीवित गुप्त (525-545 ई०) इस वंश का तीसरा शासक था। हर्षवर्द्धन की मृत्यु के बाद माधवगुप्त (606-647 ई.) ने स्वतंत्र सत्ता धारण कर ली। अपसढ़ अभिलेख में उत्तरवर्ती ग्रुप शासक के विषय में जानकारी प्राप्त होती है।


Related Questions - 1


कौन-सा समूह की नदियाँ गंगा अथवा उसकी सहायक नदियों में उत्तर की ओर से आकर मिलती हैं?


A) घाघरा, कोसी, पुनपुन
B) कोशी, महानंदा, कर्मनाशा
C) गंडक, कमला, बागमती
D) सोन, कोसी, उत्तरी कोयल

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य चीनी निगम की स्थापना किस वर्ष की गई?


A) 1962 ईᵒ
B) 1968 ईᵒ
C) 1972 ईᵒ
D) 1974 ईᵒ

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सूती वस्त्र उद्योग के केंद्रों में कौन-सा शामिल नहीं है?


A) गया
B) फुलवारी शरीफ
C) शाहपुर
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में साढ़े सात फीट ऊँची बुद्धदेव की एक पीतल की मूर्ति कहाँ से प्राप्त हुई है?


A) गया से
B) सुल्तानगंज से
C) पटना से
D) नालंदा से

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में जनवितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रति हजार जनसंख्या पर लाभार्थियों की सर्वाधिक संख्या किस जिला में है?


A) पटना
B) नालंदा
C) मधुबनी
D) दरभंगा

View Answer