Question :

मगध के परवर्ती गुप्तवंश का संस्थापक कौन था ?


A) कृष्णगुप्त
B) हर्ष गुप्त
C) माधवगुप्त
D) जीवित गुप्त

Answer : A

Description :


कृष्णगुप्त (480-502 ई०) परवर्ती गुप्तवंश का संस्थापक था। कृष्णगुप्त के बाद हर्षगुप्त (505-526 ई०) शासक बना। जीवित गुप्त (525-545 ई०) इस वंश का तीसरा शासक था। हर्षवर्द्धन की मृत्यु के बाद माधवगुप्त (606-647 ई.) ने स्वतंत्र सत्ता धारण कर ली। अपसढ़ अभिलेख में उत्तरवर्ती ग्रुप शासक के विषय में जानकारी प्राप्त होती है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य के किस जिले में सोने के नवान भंडारों का पता लगा है?


A) गया
B) वैशाली
C) कैमूर
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का कौन-सा राज्य उत्तरवैदिक काल का एक महत्वपूर्ण राज्य था?


A) मगध
B) अंग
C) वज्जि
D) विदेह

View Answer

Related Questions - 3


बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत औसत विद्युत मांग 2050 मेगावाट से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) बिहार में निबंधित मेंझोली/छोटी इकाइयों द्वारा उत्पादित वस्तुओं पर सिर्फ 1% प्रतिशत केंद्रीय बिक्री कर देय।
B) बीमार तथा बंद पड़ी इकाइयों के पुनरुधार द्वारा के लिए एक संग्रह कोष का निर्णय।
C) राज्य में बिजली उत्पादन के लिए संयंत्र मशीनरी पर हुए खर्च की 50 प्रतिशत राशि अदायगी और सात वर्षो तक विद्युत कर में सौ प्रतिशत छूट देने का निर्णय।
D) उपर्युक्त सभी।

View Answer

Related Questions - 4


गुप्तकालीन मुहरें कहाँ से प्राप्त हुई हैं ?


A) राजगीर से
B) वैशाली से
C) सासाराम से
D) मुंगेर से

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में कहाँ इन्टरनेशनल ट्रैक्टर्स के सहयोग से सोनालिका ट्रैक्टर की नई फैक्ट्री स्थापित की गई है?


A) बिहटा
B) फतुहा
C) हरनौत
D) हाजीपुर

View Answer