Question :

मगध के परवर्ती गुप्तवंश का संस्थापक कौन था ?


A) कृष्णगुप्त
B) हर्ष गुप्त
C) माधवगुप्त
D) जीवित गुप्त

Answer : A

Description :


कृष्णगुप्त (480-502 ई०) परवर्ती गुप्तवंश का संस्थापक था। कृष्णगुप्त के बाद हर्षगुप्त (505-526 ई०) शासक बना। जीवित गुप्त (525-545 ई०) इस वंश का तीसरा शासक था। हर्षवर्द्धन की मृत्यु के बाद माधवगुप्त (606-647 ई.) ने स्वतंत्र सत्ता धारण कर ली। अपसढ़ अभिलेख में उत्तरवर्ती ग्रुप शासक के विषय में जानकारी प्राप्त होती है।


Related Questions - 1


बिहार में ग्रीष्म काल में सूर्य की स्थिति रहती है-


A) दक्षिणायण
B) उतरायण
C) मध्यभाग में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में कृषि का आधार क्या है?


A) जीवनदायी
B) व्यवसायिक
C) निर्यात-प्रधान
D) उद्योग प्रधान

View Answer

Related Questions - 3


1936 में बिहार में जमींदार के सत्वाधिकार नीति के विरुद्ध कौन-सा आंदोलन चलाया गया था ?


A) असहयोग आंदोलन
B) मोपला विद्रोह
C) बक्ष आंदोलन
D) सिपाही विद्रोह

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में स्थित कहलगाँव ताप विद्युत गृह के संबंध में सत्य कथन कौन-सा है?


A) कहलगाँव ताप विद्युत गृह भागलपुर में स्थित है।
B) बिहार में स्थापित कहलगांव ताप विद्युत गृह, जो राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम की इकाई है, रुस के सहयोग से स्थापित की गई थी।
C) कहलगाँव ताप विद्युत गृह की उत्पादन क्षमता द्वितीय चरण पूरा हो जाने पर 2340 मेगावाट हो जाएगी।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है?


A) नवम
B) बारहवां
C) ग्यारहवां
D) तेरहवां

View Answer