Question :

अभ्रक बिहार के किस जिले में पायी जाती है?


A) नवादा
B) भागरपुर
C) गया
D) पटना

Answer : A

Description :


सबसे उच्च कोटि का अभ्रक रुबी अभ्रक उत्पादन करने वाला क्षेत्र बिहार तथा झारखण्ड राज्य के 4640 वर्ग किमी. में फैला हुआ है। यह क्षेत्र 145 किमी. लम्बा और 32 किमी. चौड़ा है। यह बिहार के नवादा जिले से शुरु होकर झारखण्ड के गिरीडीह जिले तक फैला है। पूरे बिहार का 15% अभ्रक नवादा जिले से आता है इस खनिज का ज्यादा उपयोग विद्युत उपकरण उद्योग में होता है।


Related Questions - 1


बिहार प्रांतीय कांग्रेस कमेटी ने किसकी अध्यक्षता में एक किसान जांच समिति की स्थापना की थी?


A) स्वामी सहजानंद
B) आचार्य नरेन्द्र देव
C) यदुनन्दन शर्मा
D) राजेन्द्र प्रसाद

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में औषधि निर्माण उद्योग कहाँ अवस्थित है?


A) रामपुर, मुजफ्फरपुर
B) नारायणपुर, मुजफ्फरपुर
C) सुरसंड, सीतामढ़ी
D) रुन्नी सैदपुर, सीतामढ़ी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में गया षड्यंत्र केस क्रांतिकारी घटना कब घटी थी ?


A) जनवरी 1933
B) फरवरी 1932
C) नवम्बर 1929
D) जनवरी 1934

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का विस्तार है-


A) 23°58’10” से 27°31’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°19’50” से 88°17’45” पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 24°20’10” से 27°31’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°19’50” से 88°17’40” पूर्वी देशान्तर के बीच
C) 28°58’20” से 28°33’10” उत्तरी अक्षांश तथा 81°19’50” से 88°11’44” पूर्वी देशान्तर के बीच
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


प्रद्योत कहाँ का राजा था?


A) काशी
B) कौशल
C) मगध
D) अवन्ति

View Answer