Question :

अभ्रक बिहार के किस जिले में पायी जाती है?


A) नवादा
B) भागरपुर
C) गया
D) पटना

Answer : A

Description :


सबसे उच्च कोटि का अभ्रक रुबी अभ्रक उत्पादन करने वाला क्षेत्र बिहार तथा झारखण्ड राज्य के 4640 वर्ग किमी. में फैला हुआ है। यह क्षेत्र 145 किमी. लम्बा और 32 किमी. चौड़ा है। यह बिहार के नवादा जिले से शुरु होकर झारखण्ड के गिरीडीह जिले तक फैला है। पूरे बिहार का 15% अभ्रक नवादा जिले से आता है इस खनिज का ज्यादा उपयोग विद्युत उपकरण उद्योग में होता है।


Related Questions - 1


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सरकार ने निम्न में से कौन-सी अखबार का प्रकाशन प्रारंभ किया था ?


A) बिहार न्यूज
B) पटना न्यूज
C) इंडिया न्यूज
D) इण्डिया नेशन

View Answer

Related Questions - 2


दक्षिणी गंगा के मैदान में कौन-सी मिट्टी बिहार में नहीं पाया जाती है?


A) लाल मिट्टी
B) करैल-केवाल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) नवीन जलोढ़ मिट्टी

View Answer

Related Questions - 3


चीन देश से फाहियान भारत में किस राजा के शासनकाल में आये थे ?


A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) चन्द्रगुप्त द्वितीय
C) समुद्र गुप्त
D) बिम्बसार

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में प्रथम जिला-नियोजन का गठन कब हुआ था?


A) पटना जिला में
B) भोजपुर जिला में
C) मुंगेर जिला में
D) भागलपुर जिला में

View Answer

Related Questions - 5


बौद्ध धर्म की महायान शाखा का ग्रन्थ प्रज्ञापारमिता को किस शैली की चित्रकला के चित्रों का आधार बनाया गया है ?


A) पाल
B) मंजूषा
C) मधुबनी
D) पटना

View Answer