अभ्रक बिहार के किस जिले में पायी जाती है?
A) नवादा
B) भागरपुर
C) गया
D) पटना
Answer : A
Description :
सबसे उच्च कोटि का अभ्रक रुबी अभ्रक उत्पादन करने वाला क्षेत्र बिहार तथा झारखण्ड राज्य के 4640 वर्ग किमी. में फैला हुआ है। यह क्षेत्र 145 किमी. लम्बा और 32 किमी. चौड़ा है। यह बिहार के नवादा जिले से शुरु होकर झारखण्ड के गिरीडीह जिले तक फैला है। पूरे बिहार का 15% अभ्रक नवादा जिले से आता है इस खनिज का ज्यादा उपयोग विद्युत उपकरण उद्योग में होता है।
Related Questions - 1
बिहार में होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट कहाँ स्थित है?
A) पटना
B) भागलपुर
C) दरभंगा
D) मधुबनी
Related Questions - 2
बिहार में प्रवाहित होने वाली नदियों में से कौन छोटानागपुर के पठारी भाग से निकलती है?
A) पुनपुन
B) फल्गु
C) बराकर
D) कमला
Related Questions - 3
बिहार प्रांतीय सम्मेलन के 12वें अधिवेशन 28 एवं 29 अगस्त 1920 को असहयोग का समर्थन तथा प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। यह अधवेशन कहाँ हुआ था?
A) भागलपुर
B) पटना
C) मुजफ्फरपुर
D) गया
Related Questions - 4
जनसंख्या की दृष्टि से बिहार राज्य का सबसे छोटा जिला है-
A) कैमूर
B) शिवहर
C) शेखपुरा
D) लखीसराय
Related Questions - 5
सूची-। (कृषि जलवायविक क्षेत्रों) का सूची-।। (बिहार के प्रतिशत क्षेत्रफल) से सह-संबंधित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
सूची-। | सूची-।। |
(A) उत्तर तथा उत्तर-पूर्वी बिहार मैदान | (1) 29.87% |
(B) दक्षिण बिहार मैदान | (2) 23.71% |
(C) छोटानागपुर पठार | (3) 26.14% |
(D) छोटानागपुर पहाड़ियाँ | (4) 20.28% |
कूटः A B C D
A) 3 4 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 4 3 2 1