Question :

अभ्रक बिहार के किस जिले में पायी जाती है?


A) नवादा
B) भागरपुर
C) गया
D) पटना

Answer : A

Description :


सबसे उच्च कोटि का अभ्रक रुबी अभ्रक उत्पादन करने वाला क्षेत्र बिहार तथा झारखण्ड राज्य के 4640 वर्ग किमी. में फैला हुआ है। यह क्षेत्र 145 किमी. लम्बा और 32 किमी. चौड़ा है। यह बिहार के नवादा जिले से शुरु होकर झारखण्ड के गिरीडीह जिले तक फैला है। पूरे बिहार का 15% अभ्रक नवादा जिले से आता है इस खनिज का ज्यादा उपयोग विद्युत उपकरण उद्योग में होता है।


Related Questions - 1


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या कितनी है?


A) 9,38,04,637
B) 9,28,04,637
C) 10,40,99,452
D) 10,28,04,637

View Answer

Related Questions - 2


अशोक के समय मौर्य साम्राज्य में पांच प्रांत का उल्लेख मिलता है। प्राशी या प्राची प्रांत (पूर्वी प्रदेश) की राजधानी कहाँ थी ?


A) उज्जयिनी
B) तक्षशिला
C) तोसली
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 3


बिहार हेराल्ड के संपादक कौन थे?


A) महेश नारायण
B) गुरु प्रसाद सेन
C) सच्चिदानंद सिन्हा
D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

View Answer

Related Questions - 4


वेद के किस ग्रंथ में बिहार के विदेह राज्य में आर्यों के आगमन तथा निवास का साक्ष्य विवरण मिलता है?


A) शतपथ ब्राह्मण
B) एतरेय ब्राह्मण
C) ताण्ड्य ब्राह्मण
D) गोपथ ब्राह्मण

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में महिलाओं के कल्याण के लिए कौन-सी योजनाएँ नहीं चलाई जा रही है?


A) मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना
B) कन्या विवाह योजना
C) नारी उत्थान एवं सशक्तिकरण योजना
D) नारी शक्ति योजना

View Answer