Question :

अभ्रक बिहार के किस जिले में पायी जाती है?


A) नवादा
B) भागरपुर
C) गया
D) पटना

Answer : A

Description :


सबसे उच्च कोटि का अभ्रक रुबी अभ्रक उत्पादन करने वाला क्षेत्र बिहार तथा झारखण्ड राज्य के 4640 वर्ग किमी. में फैला हुआ है। यह क्षेत्र 145 किमी. लम्बा और 32 किमी. चौड़ा है। यह बिहार के नवादा जिले से शुरु होकर झारखण्ड के गिरीडीह जिले तक फैला है। पूरे बिहार का 15% अभ्रक नवादा जिले से आता है इस खनिज का ज्यादा उपयोग विद्युत उपकरण उद्योग में होता है।


Related Questions - 1


मगध महाजनपद की राजधानी कौन थी ?


A) सासाराम
B) वैशाली
C) राजगृह
D) नालन्दा

View Answer

Related Questions - 2


कलिंग नरेश खारवेल ने कहाँ से कीमती उपहार प्राप्त किया था ?


A) अंग एवं मगध
B) विदेह एवं शाक्य
C) अंग एवं विदेह
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2012 में बिहार में अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटकों की कुल संख्या लगभग कितनी थी?


A) 10 लाख
B) 9 लाख
C) 8 लाख
D) 7 लाख

View Answer

Related Questions - 4


शाहजहाँ के काल में बिहार का सूबेदार कौन था ?


A) मुनीम खाँ
B) शुज्जात खान
C) सैफ खान
D) शाईस्ता खाँ

View Answer

Related Questions - 5


मोहम्मद जुब्वैर ने असहयोग आंदोलन में किस जिला का नेतृत्व किया था ?


A) शाहाबाद
B) नालंदा
C) मुंगेर
D) सारण

View Answer