नालन्दा विश्वविद्यालय किसलिए प्रसिद्ध था?
A) चिकित्सा
B) तर्कशास्त्र
C) बौद्ध धर्म दर्शन
D) रसायन विज्ञान
Answer : C
Description :
नालन्दा विश्वविद्यालय की स्थापना कुमारगुप्त (514-454 ई.) के द्वारा की गई थी। इस विश्वविद्यालय में अध्ययन के लिए भारत के अतिरिक्त जावा, चीन, तिब्बत, लंका एवं कोरिया जैसे देशों से छात्र आते थे। यहाँ पर सामान्य तौर पर सभी विषयों की शिक्षा दी जाती थी, परन्तु बौद्ध धर्म की महायान शाखा की शिक्षा विशेष रूप से उल्लेखनीय थी। अतः नालन्दा विश्वविद्यालय बौद्ध धर्म दर्शन के लिए प्रसिद्ध था। इस विश्वविद्यालय में शिक्षा का माध्यम पाली भाषा थी।
Related Questions - 1
भारत का एक मात्र पाइराइट उत्पादक राज्य कौन है?
A) झारखंड
B) ओडिशा
C) बिहार
D) मध्य प्रदेश
Related Questions - 2
प्रसिद्ध बौद्ध सारिपुत्र का जन्म कहाँ हुआ था?
A) नालंदा में
B) वैशाली में
C) गया में
D) पटना में
Related Questions - 3
बिहार राज्य में DPEP का क्रियान्वयन किस एजेन्सी के माध्यम से हो रहा है?
A) प्राथमिक शिक्षक संघ
B) जिला प्रशासन
C) बिहार शिक्षा परियोजना
D) यूनीसेफ (UNICEF)
Related Questions - 4
पालवंश के बाद बिहार पर किस वंश के आधिपत्य का प्रमाण मिलता है, जिन्होंने 1124 से 1188 ई. के बीच शासन किया था ?
A) चौहान वंश
B) चेरो वंश
C) गहड़वाल वंश
D) परमार वंश
Related Questions - 5
बिहार में शीतकालीन वर्षा किस कारण होती है?
A) मानसूनी हवाओं से
B) लौटते मानसूनों से
C) भूमध्य सागर की ओर से आने वाले चक्रवातों से
D) बंगाल की खाड़ी से आने वाले चक्रवातों से