नालन्दा विश्वविद्यालय किसलिए प्रसिद्ध था?
A) चिकित्सा
B) तर्कशास्त्र
C) बौद्ध धर्म दर्शन
D) रसायन विज्ञान
Answer : C
Description :
नालन्दा विश्वविद्यालय की स्थापना कुमारगुप्त (514-454 ई.) के द्वारा की गई थी। इस विश्वविद्यालय में अध्ययन के लिए भारत के अतिरिक्त जावा, चीन, तिब्बत, लंका एवं कोरिया जैसे देशों से छात्र आते थे। यहाँ पर सामान्य तौर पर सभी विषयों की शिक्षा दी जाती थी, परन्तु बौद्ध धर्म की महायान शाखा की शिक्षा विशेष रूप से उल्लेखनीय थी। अतः नालन्दा विश्वविद्यालय बौद्ध धर्म दर्शन के लिए प्रसिद्ध था। इस विश्वविद्यालय में शिक्षा का माध्यम पाली भाषा थी।
Related Questions - 1
गैर कृषि कार्य में लगाई गई भूमि बिहार में है-
A) 12.65 लाख हेक्टेयर
B) 18.27 लाख हेक्टेयर
C) 10.47 लाख हेक्टेयर
D) 16.46 लाख हेक्टेयर
Related Questions - 2
नहरों द्वारा सबसे अधिक सिंचाई बिहार प्रदेश में किस क्षेत्र में होती है?
A) भोजपुर
B) औरंगाबाद
C) रोहतास
D) दरभंगा
Related Questions - 3
चम्पारण जिला के मौलनिया डकैती केस के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य है?
A) यह राजनैतिक डकैती थी।
B) इस केस के सिलसिले में योगेन्द्र शुक्ल को 22 साल की सजा हुई।
C) इस कांड में शामिल होने वाले कई व्यक्ति लाहौर षड्यंत्र केस से संबंधित थे।
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
बिहार में पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी?
A) 19 फरवरी, 1916 को
B) 20 फरवरी, 1917 को
C) 19 फरवरी, 1917 को
D) 19 मार्च, 1917 को
Related Questions - 5
बिहार में संपूर्ण साक्षरता अभियान पहली बार शुरु कब हुई?
A) 1987 में
B) 1991 में
C) 1983 में
D) 1996 में