Question :

नालन्दा विश्वविद्यालय किसलिए प्रसिद्ध था? 


A) चिकित्सा
B) तर्कशास्त्र
C) बौद्ध धर्म दर्शन
D) रसायन विज्ञान

Answer : C

Description :


नालन्दा विश्वविद्यालय की स्थापना कुमारगुप्त (514-454 ई.) के द्वारा की गई थी। इस विश्वविद्यालय में अध्ययन के लिए भारत के अतिरिक्त जावा, चीन, तिब्बत, लंका एवं कोरिया जैसे देशों से छात्र आते थे। यहाँ पर सामान्य तौर पर सभी विषयों की शिक्षा दी जाती थी, परन्तु बौद्ध धर्म की महायान शाखा की शिक्षा विशेष रूप से उल्लेखनीय थी। अतः नालन्दा विश्वविद्यालय बौद्ध धर्म दर्शन के लिए प्रसिद्ध था। इस विश्वविद्यालय में शिक्षा का माध्यम पाली भाषा थी।


Related Questions - 1


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के दौरान बिहार विधान सभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दुबारा मुख्यमंत्री के रुप में कब गाँधी मैदान में शपथ लिया था?


A) 26 नवम्बर, 2010 में
B) 28 मार्च, 2010 में
C) 24 नवम्बर, 2011 में
D) 24 नवम्बर, 2012 में

View Answer

Related Questions - 2


उत्तरी बिहार के चंपारण में कई नहरों द्वारा सिंचाई कि जाती है कुछ नहरों का नाम दिया गया है सही उत्तर दें-


A) तिरहुत नहर
B) सारण नहर
C) तेउर नहर
D) इनमें सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रांतीय किसान सभा की स्थापना कब हुई थी?


A) नवम्बर 1930
B) नवम्बर 1929
C) नवम्बर 1928
D) नवम्बर 1928

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है


A) बिम्बिसार - हर्यक वंश
B) महापद्मनन्द - मौर्यवंश
C) कालाशोक - शिशुनाग वंश
D) घनानंद - नन्दवंश

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में 1857 के विद्रोह के नेता अमर सिंह की मृत्यु कब हुई थी?


A) 5 फरवरी, 1860
B) 5 जनवरी, 1861
C) 5 मार्च, 1859
D) 5 मई, 1960

View Answer