Question :

बिहार टाइम्स का नाम बदलकर बिहारी कब रखा गया था ?


A) 1881 में
B) 1903 में
C) 1906 में
D) 1905 में

Answer : C

Description :


'दि बिहारी' एवं 'दि बिहार टाईम्स' दो अखबार थे, जो बिहार को पृथक प्रांत बनाने की मांग की प्रस्तुति में सक्रिय रहे। 'बिहार टाईम्स' की स्थापना पटना में 1903 ई. में साप्ताहिक के रूप में हुई। जबकि 1906 ई. में इसे भागलपुर से प्रकाशित होने वाले 'बिहार न्यूज' के साथ जोड़कर 'दि बिहारी' नाम दे दिया गया। 1917 ई. 'दि बिहारी' एक दैनिक के रूप में परिवर्तित हो गया तथा 1917 ई. में इसका प्रकाशन बंद कर दिया गया।


Related Questions - 1


बिहार के लिए सर्वाधिक प्राचीन साहित्यिक स्रोत कौन है?


A) अथर्ववेद
B) आरण्यक
C) उपनिषद्
D) सामवेद

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में पंजीकृत लघु उद्योग किस जिले में अधिकतम हैं?


A) मुंगेर
B) सीतामढ़ी
C) नालंदा
D) पटना

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में प्रथम जिला नियोजन का गठन कब हुआ था?


A) सारण जिला में
B) रोहतास जिला में
C) पटना जिला में
D) मुंगेर जिला में

View Answer

Related Questions - 4


मुल्ला बहबहानी किस देश के यात्री थे?


A) अरब के
B) इराक के
C) ईरान के
D) ग्रीक के

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-

 

(i)  पाटलिपुत्र में गुप्त राजवंश की स्थापना

(ii) ह्वेनसांग की बिहार यात्रा

(iii) कर्णाट वंश के प्रभुत्व का अन्त

(iv) फिरोजशाह का बिहार अभियान

 

कूट:


A) (i), (ii), (iii), (iv)
B) (iv), (iii), (ii), (i)
C) (ii), (iii), (iv), (i)
D) (iii), (iv), (ii), (i)

View Answer