Question :

बिहार टाइम्स का नाम बदलकर बिहारी कब रखा गया था ?


A) 1881 में
B) 1903 में
C) 1906 में
D) 1905 में

Answer : C

Description :


'दि बिहारी' एवं 'दि बिहार टाईम्स' दो अखबार थे, जो बिहार को पृथक प्रांत बनाने की मांग की प्रस्तुति में सक्रिय रहे। 'बिहार टाईम्स' की स्थापना पटना में 1903 ई. में साप्ताहिक के रूप में हुई। जबकि 1906 ई. में इसे भागलपुर से प्रकाशित होने वाले 'बिहार न्यूज' के साथ जोड़कर 'दि बिहारी' नाम दे दिया गया। 1917 ई. 'दि बिहारी' एक दैनिक के रूप में परिवर्तित हो गया तथा 1917 ई. में इसका प्रकाशन बंद कर दिया गया।


Related Questions - 1


बिहार में अब तक कुल कितने बार राष्ट्रपति शासन लागू किया जा चुका है?


A) 6
B) 7
C) 8
D) 9

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में शराब का कारखाना कहाँ अवस्थित है?


A) मोकामा
B) लौरिया
C) मीरगंज
D) उपर्युक्त सभी में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सामंती निजी सेना जिसकी पिछले दशकों में दलित नरसंहार में बड़ी भूमिका रही है।


A) कुँवर सेना है
B) भूमि सेना है
C) रणवीर सेना है
D) लोरिक सेना है

View Answer

Related Questions - 4


बनारस षड्यंत्र में कौन शामिल था ?


A) सचिन्द्र नाथ सान्याल
B) खुदीराम बोस
C) प्रफुल्ल चन्द्र चाकी
D) बंकिमचंद्र मित्र

View Answer

Related Questions - 5


किस क्षेत्र पर अधिकार कर कुँवर सिंह ने अपने आप को किस क्षेत्र का शासक घोषित कर दिया था ?


A) पटना
B) छपरा
C) आरा
D) दानापुर

View Answer