Question :

बिहार टाइम्स का नाम बदलकर बिहारी कब रखा गया था ?


A) 1881 में
B) 1903 में
C) 1906 में
D) 1905 में

Answer : C

Description :


'दि बिहारी' एवं 'दि बिहार टाईम्स' दो अखबार थे, जो बिहार को पृथक प्रांत बनाने की मांग की प्रस्तुति में सक्रिय रहे। 'बिहार टाईम्स' की स्थापना पटना में 1903 ई. में साप्ताहिक के रूप में हुई। जबकि 1906 ई. में इसे भागलपुर से प्रकाशित होने वाले 'बिहार न्यूज' के साथ जोड़कर 'दि बिहारी' नाम दे दिया गया। 1917 ई. 'दि बिहारी' एक दैनिक के रूप में परिवर्तित हो गया तथा 1917 ई. में इसका प्रकाशन बंद कर दिया गया।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में कुल कितने जिले हैं?


A) 53
B) 55
C) 37
D) 38

View Answer

Related Questions - 2


मगध जनपद का संस्थापक कौन था?


A) बृहद्रथ तथा जरासंघ
B) महापदमनंद
C) शिशुनाग
D) कालाशोक

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में किस राजा ने पाटलिपुत्र को बसाया था ?


A) शिशुनाग
B) बिम्बिसार
C) अजातशत्रु
D) उदयिन

View Answer

Related Questions - 4


बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया था?


A) अलीवर्दी खाँ
B) सिराजुद्दौला
C) मीर जाफर
D) मीर कासिम

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में कहाँ 1922 में झंडा से विवाद हुआ था?


A) मुजफ्फरपुर
B) भागलपुर
C) आरा
D) पटना

View Answer