Question :

बिहार टाइम्स का नाम बदलकर बिहारी कब रखा गया था ?


A) 1881 में
B) 1903 में
C) 1906 में
D) 1905 में

Answer : C

Description :


'दि बिहारी' एवं 'दि बिहार टाईम्स' दो अखबार थे, जो बिहार को पृथक प्रांत बनाने की मांग की प्रस्तुति में सक्रिय रहे। 'बिहार टाईम्स' की स्थापना पटना में 1903 ई. में साप्ताहिक के रूप में हुई। जबकि 1906 ई. में इसे भागलपुर से प्रकाशित होने वाले 'बिहार न्यूज' के साथ जोड़कर 'दि बिहारी' नाम दे दिया गया। 1917 ई. 'दि बिहारी' एक दैनिक के रूप में परिवर्तित हो गया तथा 1917 ई. में इसका प्रकाशन बंद कर दिया गया।


Related Questions - 1


बिहार में साक्षरता से सम्बन्धित कौन-सा कथन असत्य है?


A) उत्तर बिहार से ज्यादा साक्षर दक्षिण बिहार के जिले हैं।
B) बिहार में सर्वाधिक साक्षरता नगरीय पुरुषों की है।
C) बिहार में सबसे कम साक्षरता ग्रामीण महिलाओं की है।
D) उत्तर बिहार मे पुरुष दक्षिण बिहार के पुरुषों से अधिक साक्षर है।

View Answer

Related Questions - 2


जनगणना 2011 के अनुसार भारत में अर्वाधिक लिंगानुपात में बिहार का स्थान कौन-सा है?


A) 20वाँ
B) 19वाँ
C) 21वाँ
D) 22वाँ

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में नलकूपों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस भाग में होती है?


A) उत्तर-पश्चिमी भाग
B) गंगा के दक्षिणी-पूर्वी भाग
C) गंगा के दक्षिणी-पश्चिमी भाग
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रांत को तिलक स्वराज्य फंड के लिए कितनी धनराशि एकत्र करने का संकल्प था ?


A) 9 लाख 42 हजार
B) 6 लाख 50 हजार
C) 15 लाख 27 हजार
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


पहला भारतीय मंत्रिमंडल बिहार में कब संगठित हुआ?


A) 1 अप्रैल 1937
B) 1 अप्रैल 1938
C) 1 अप्रैल 1935
D) 1 अप्रैल 1933

View Answer