Question :

बिहार टाइम्स का नाम बदलकर बिहारी कब रखा गया था ?


A) 1881 में
B) 1903 में
C) 1906 में
D) 1905 में

Answer : C

Description :


'दि बिहारी' एवं 'दि बिहार टाईम्स' दो अखबार थे, जो बिहार को पृथक प्रांत बनाने की मांग की प्रस्तुति में सक्रिय रहे। 'बिहार टाईम्स' की स्थापना पटना में 1903 ई. में साप्ताहिक के रूप में हुई। जबकि 1906 ई. में इसे भागलपुर से प्रकाशित होने वाले 'बिहार न्यूज' के साथ जोड़कर 'दि बिहारी' नाम दे दिया गया। 1917 ई. 'दि बिहारी' एक दैनिक के रूप में परिवर्तित हो गया तथा 1917 ई. में इसका प्रकाशन बंद कर दिया गया।


Related Questions - 1


महात्मा बुद्ध ने पाटलिपुत्र के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी। उनमें क्या सम्मिलित थी?


A) बाढ़
B) अग्नि
C) आंतरिक कलह
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के दौरान बिहार विधान सभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दुबारा मुख्यमंत्री के रुप में कब गाँधी मैदान में शपथ लिया था?


A) 26 नवम्बर, 2010 में
B) 28 मार्च, 2010 में
C) 24 नवम्बर, 2011 में
D) 24 नवम्बर, 2012 में

View Answer

Related Questions - 3


मुजफ्फरपुर शहर किस नदी के किनारे बसा है?


A) बूढ़ी गंडक
B) बागमती
C) कमला
D) कोसी

View Answer

Related Questions - 4


भारत की प्रथम राजधानी होने का श्रेय किसे प्राप्त है?


A) वैशाली को
B) पावापुरी को
C) पाटलिपुत्र को
D) बोधगया को

View Answer

Related Questions - 5


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 11 अगस्त, 1942 को सचिवालय के समीप झंडा फहाराने के क्रम में सात छात्रों की मौत पुलिस की गोली से हो गई थी। इन छात्रों की जुलूस पर गोली चलाने का आदेश किस न्यायाधीश ने दिया था?


A) एम. जी. हैलेट ने
B) डब्लू. जी. आर्चर ने
C) टॉमस रम्बोल्ड
D) डब्लू. एच. फ्रूप्स ने

View Answer