Question :

महात्मा बुद्ध ने पाटलिपुत्र के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी। उनमें सम्मिलित थी-


A) बाढ़
B) अग्नि
C) आंतरिक कलह
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


महात्मा बुद्ध ने पाटलिपुत्र नगर के उत्कर्ष और गौरव की प्रशंसा की तथा साथ ही साथ पाटलिपुत्र के विनाश के कारणों (बाढ़, अग्नि, आंतरिक कलह) की भविष्यवाणी की।


Related Questions - 1


सूची-। में बिहार में किसानों की श्रेणी दी गई है, सूची-।। में जोतों का प्रतिशत दिया गया है, सह-संबधित कीजिए और सही कूट का चयन कर सही उत्तरी दीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 (a) छोटी (1-2 हेक्टेयर)  5.7%
 (b) अर्द्ध-मध्यम (2-4 हेक्टेयर)  0.1%
 (c) मध्यम (4-10 हेक्टेयर)  9.6%
 (d) बड़ी (10 हेक्टेयर से ऊपर)  1.7%

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 4 2 1 3
C) 4 3 2 1
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 2


जूट उत्पादन में बिहार का स्थान भारत में है-


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में पहली गैर कांग्रेसी सरकार का गठन कब हुआ था?


A) 1988 में
B) 1974 में
C) 1976 में
D) 1967 में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में प्रारम्भिक तुर्क गतिविधियों के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी के प्रमुख स्रोत क्या है?


A) तबकाते नासिरी
B) अकबरनामा
C) तुजुके बाबरी अलहिन्द
D) वाक्याते मुश्ताकी

View Answer

Related Questions - 5


वर्तमान बिहार के किस स्थान पर सीमेंट फैक्टरी की स्थापना प्रस्तावित है?


A) कहलगांव
B) बेगूसराय
C) रोहतास
D) कैमूर

View Answer