Question :

महात्मा बुद्ध ने पाटलिपुत्र के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी। उनमें सम्मिलित थी-


A) बाढ़
B) अग्नि
C) आंतरिक कलह
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


महात्मा बुद्ध ने पाटलिपुत्र नगर के उत्कर्ष और गौरव की प्रशंसा की तथा साथ ही साथ पाटलिपुत्र के विनाश के कारणों (बाढ़, अग्नि, आंतरिक कलह) की भविष्यवाणी की।


Related Questions - 1


बिहार के अधिकांश भाग फैला हुआ है-


A) पर्वतीय मिट्टी से
B) कछारी मिट्टी से
C) लैटेराइट मिट्टी से
D) काली मिट्टी से

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के दक्षिणी गंगा के मैदान में अवस्थित पहाड़ियाँ कौन-सी है?


A) धारावाड़ कालीन क्वार्टजाइट
B) गोण्डवाना
C) हिमालय कालीन
D) अरावली कालीन

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में शराब बनाने का कारखाना स्थित हैं-


A) सीवान, बेतिया, मुंगेर, छपरा एवं समस्तीपुर
B) नालंदा, राजगीर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर एवं बांका
C) बिहारशरीफ, मधुबनी, अररिया और किशनगंज
D) गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, भागलपुर और रीगा (सीतामढ़ी)

View Answer

Related Questions - 4


भूगर्भिक काल में गंगा का मैदान एक सागर था, उसका नाम क्या है?


A) अरब सागर
B) टेथिस सागर
C) हिमालय सागर
D) सोमेश्वर सागर

View Answer

Related Questions - 5


शेरशाह द्वारा पटना के नवनिर्माण का वर्णन किस रचना में मिलती है ?


A) आलमगीरनामा
B) बादशाह नामा
C) वाकियाते मुश्ताकी
D) तारीखे दाउदी

View Answer