Question :

बिहार में जूय सर्वाधिक कहाँ पैदा किया जाता है?


A) सहरसा
B) पूर्णिया
C) चंपारण
D) मुजफ्फरपुर

Answer : B

Description :


बिहार जूट उत्पादन में भारत में दूसरे स्थान पर है। बिहार में पूर्णियाँ में सर्वाधिक जूट पैदा की जाती है। इसके बाद सहरसा, जम्पारण, दरभंगा, मुजफ्फरपुर आदि में भी जूट का उत्पादन होता है।


Related Questions - 1


बिहार का पहला डॉल्फिन अभयारण्य कहाँ अवस्थित हैं?


A) विक्रमशिला
B) परमान
C) गोगोबिल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के उत्तरी मैदान में गंगा में मिलने वाली नदियों में कौन शामिल नहीं है?


A) सरयू
B) सोन
C) गंडक
D) बागमती

View Answer

Related Questions - 3


पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया नामक गाँव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है साथ ही केसरिया नामक स्थान की खोज एलेक्जेण्डर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर की थी?


A) फाहियान
B) इत्सिंग
C) ह्वेनसांग
D) मैनरीक

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का सर्वाधिक जूट-उत्पादन जिला है।


A) सीवान
B) गया
C) वैशाली
D) पूर्णिया

View Answer

Related Questions - 5


पाटलिपुत्र पर यवन डेमेट्रियस का आक्रमण किस वंश के शासन के समय हुआ ?


A) कण्व वंश
B) मौर्य वंश
C) वंश
D) शुंग वंश

View Answer