Question :

ब्रिटेन के राजा ने 1765 में एक फरमान द्वारा बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी ईस्ट इंडिया कंपनी को कितने रुपए में दी थी?


A) दस लाख रुपए
B) पचास हजार रुपए
C) छब्बीस लाख रुपए
D) सौ लाख रुपए

Answer : C

Description :


इलाहाबाद की प्रथम सन्धि (12 अगस्त, 1765 ई.) में हुई। यह सन्धि मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय, बंगाल के नवाब नजमुद्दौला एवं क्लाइव के बीच हुई थी इसी सन्धि के तहत ब्रिटेन के राजा ने 1765 में एक फरमान द्वारा बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी ईस्ट इंडिया कंपनी को 26 लाख रुपये में दी थी।


Related Questions - 1


भारत के प्रथम गरीब ट्रेन (सहरसा से अमृतसर) का परिचालन किस तिथि को प्रारंभ किया गया था?


A) 2 अक्टूबर 2005 को
B) 4 अक्टूबर 2006 को
C) 4 अक्टूबर 2005 को
D) 2 अक्टूबर 2006 को

View Answer

Related Questions - 2


बिहार की आकृति कैसी है?


A) त्रिभुजाकार
B) आयताकार
C) विषमकोण
D) वर्गाकार

View Answer

Related Questions - 3


बिहार सरकार द्वारा मुस्लिम महिलाओं के लिए कौन-सी रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रम चला कब से रही है?


A) नारी श्रमशक्ति योजना
B) हुनर
C) महिला उत्थान योजना
D) हजरत बेगम महल श्रम शक्ति योजना

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र की पहाड़ियाँ किस समूह की है?


A) विंध्यन
B) टर्शियरी
C) आर्कियन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में चालू परती भूमि है-


A) 6.48 लाख हेक्टेयर
B) 9.42 लाख हेक्टेयर
C) 18.42 लाख हेक्टेयर
D) 8.48 लाख हेक्टेयर

View Answer