ब्रिटेन के राजा ने 1765 में एक फरमान द्वारा बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी ईस्ट इंडिया कंपनी को कितने रुपए में दी थी?
A) दस लाख रुपए
B) पचास हजार रुपए
C) छब्बीस लाख रुपए
D) सौ लाख रुपए
Answer : C
Description :
इलाहाबाद की प्रथम सन्धि (12 अगस्त, 1765 ई.) में हुई। यह सन्धि मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय, बंगाल के नवाब नजमुद्दौला एवं क्लाइव के बीच हुई थी इसी सन्धि के तहत ब्रिटेन के राजा ने 1765 में एक फरमान द्वारा बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी ईस्ट इंडिया कंपनी को 26 लाख रुपये में दी थी।
Related Questions - 1
बिहार में 1921 में स्वराज्य सभा की स्थापना कहाँ हुई थी
A) गया में
B) शाहाबाद में पटना में बेतिया में
C) पटना में
D) बेतिया में
Related Questions - 2
बिहार में निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय ‘यूनिवर्सिटी ऑफ नालंदा’ का विजिटर किसे बनाया गया है?
A) नवीन चंद्र रामगुलाम
B) अमर्त्य सेन
C) नीतीश कुमार
D) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
Related Questions - 3
गैर कृषि कार्य में लगाई गई भूमि बिहार में है-
A) 12.65 लाख हेक्टेयर
B) 18.27 लाख हेक्टेयर
C) 10.47 लाख हेक्टेयर
D) 16.46 लाख हेक्टेयर
Related Questions - 4
सुमेल कीजिए-
जिला नदी
A) भागलपुर - पुनपुन
B) मुंगेर - फल्गु
C) कटिहार - महानंदा
D) शिवहर – उत्तरी कोयल
Related Questions - 5
भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे किस क्षेत्र में सबसे अधिक व्यापक रहे ?
(a) बिहार
(b) बंगाल
(c) गुजरात
(d) संयुक्त प्रांत
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन करें-
A) a और b
B) केवल b
C) b और c
D) a एवं d