Question :

ब्रिटेन के राजा ने 1765 में एक फरमान द्वारा बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी ईस्ट इंडिया कंपनी को कितने रुपए में दी थी?


A) दस लाख रुपए
B) पचास हजार रुपए
C) छब्बीस लाख रुपए
D) सौ लाख रुपए

Answer : C

Description :


इलाहाबाद की प्रथम सन्धि (12 अगस्त, 1765 ई.) में हुई। यह सन्धि मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय, बंगाल के नवाब नजमुद्दौला एवं क्लाइव के बीच हुई थी इसी सन्धि के तहत ब्रिटेन के राजा ने 1765 में एक फरमान द्वारा बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी ईस्ट इंडिया कंपनी को 26 लाख रुपये में दी थी।


Related Questions - 1


छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?


A) सात
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का सबसे कम बहुफसली क्षेत्रफल वाला जिला कौन है?


A) लखीसराय
B) बांका
C) जमुई
D) बक्सर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार का कौन-सा राज्य उत्तरवैदिक काल का एक महत्वपूर्ण राज्य था?


A) मगध
B) अंग
C) वज्जि
D) विदेह

View Answer

Related Questions - 4


रघुनाथ ब्रह्मचारी नामक क्रांतिकारी किस जिले से संबंधित थे ?


A) सारण
B) चम्पारण
C) बेगूसराय
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 5


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान कौन-से इश्तिहारों को कांग्रेस समाजवादी दल द्वारा जनता के बीच क्रांतिवाद के संदेश जनता तक पहुँचाने के लिए बांटा जाता था ?


A) हमारा संघर्ष
B) अंतिम संघर्ष
C) आजादी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer