Question :

ब्रिटेन के राजा ने 1765 में एक फरमान द्वारा बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी ईस्ट इंडिया कंपनी को कितने रुपए में दी थी?


A) दस लाख रुपए
B) पचास हजार रुपए
C) छब्बीस लाख रुपए
D) सौ लाख रुपए

Answer : C

Description :


इलाहाबाद की प्रथम सन्धि (12 अगस्त, 1765 ई.) में हुई। यह सन्धि मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय, बंगाल के नवाब नजमुद्दौला एवं क्लाइव के बीच हुई थी इसी सन्धि के तहत ब्रिटेन के राजा ने 1765 में एक फरमान द्वारा बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी ईस्ट इंडिया कंपनी को 26 लाख रुपये में दी थी।


Related Questions - 1


बिरसा मुंडा के अनुयायी उन्हें किसका अवतार मानते थे?


A) सिंग बोंगा
B) धरती अब्बा
C) मागो मनकी
D) बीर सिंग

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में गंडक एवं कोसी के मध्य मैदानी भाग की मुख्य व्यवसायिक फसल क्या है?


A) जूट
B) मिर्च
C) गन्ना
D) चाय

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के गया में किसान आंदोलन को किसने जागृत किया था ?


A) रामानंद मिश्रा
B) यदुनंदन शर्मा
C) श्रीराम शर्मा
D) रामानन्द पांडे

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का एक मात्र तेल शोधक कारखाना किस स्थान पर है?


A) मुंगेर
B) बरौनी
C) सिन्दरी
D) डालमिया नगर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में क्या सहायक था?


A) व्यापार का विस्तार
B) लोहे का विस्तार
C) साम्राज्य विस्तार
D) कृषि का विस्तार

View Answer