Question :

विलायत अली की मृत्यु कब हुई थी?


A) 1857
B) 1854
C) 1858
D) 1861

Answer : B

Description :


वहाबी आंदोलन का बिहार में प्रमुख नेता मौलवी विलायत अली और इनायत अली थे। विलायत अली की मृत्यु 1854 में हुई थी।


Related Questions - 1


तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ। इसमें किए गए कार्य थे-


A) बौद्ध धर्म का दो भागों यानी हीनयान और महायान संप्रदायों में विभाजन
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत्त और विनयपिटक में हुआ
C) बौद्ध धर्म का दो भागों स्थाविर और महासंधिक के रूप में विभाजन हुआ
D) कुछ कठोर नियम बनाए गए तथा अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ।

View Answer

Related Questions - 2


प्रथम जैन संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था?


A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) अजातशत्रु
C) अशोक
D) कनिष्क

View Answer

Related Questions - 3


बिहार सरकार द्वारा महिला साक्षरता के लिए “अक्षर आंचल योजना”, जिसमें 40 लाख महिलाओं को प्रथम चरण में साक्षर होना है, कब लागू की गई थी?


A) अगस्त 2007 में
B) अगस्त 2009 में
C) अगस्त 2010 में
D) अक्टूबर 2011 में

View Answer

Related Questions - 4


कुषाण साम्राज्य के पतन के उपरांत संभवतः मगध पर शासन किसका था?


A) सातवाहनों का
B) लिच्छवियों का
C) चेदियों का
D) वत्सों का

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में कहाँ आधुनिक आधारभूत संरचनाओं के सृजन हेतु मेगा विकास केंद्रो की स्थापना का प्रावधान किया गया था?


A) छपरा
B) भागलपुर
C) हाजीपुर
D) (1) और (2)

View Answer