Question :
A) कोसल से
B) विदेह से
C) वज्जिसंघ से
D) कपिलवस्तु से
Answer : C
महावीर स्वामी के पिता सिद्धार्थ का किससे सम्बन्ध था?
A) कोसल से
B) विदेह से
C) वज्जिसंघ से
D) कपिलवस्तु से
Answer : C
Description :
महावीर के पिता सिद्धार्थ वज्जि संघ के एक गणराज्य कुण्डग्राम के ज्ञातृक क्षत्रियों में प्रमुख थे। कुण्डलग्राम बिहार के वैशाली जिले में स्थित था। महावीर की माता वैशाली के लिच्छवि कुल के प्रमुख चेटक की बहन थी। महावीर के बचपन का नाम वर्द्धमान था।
Related Questions - 1
बेरोजगारी से मुक्त कराने के लिए कल्याण विभाग के निर्देश पर बिहार राज्य के किस जिले में एक महत्त्वाकाक्षी योजना ‘ऑपरेशन रोजगार’ चलाया जा रहा है?
A) सारण
B) सीवान
C) गोपालगंज
D) बेगूसराय
Related Questions - 2
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को पुरस्कार मिले हैं?-
A) एन. डी. टी. वी. पॉलिटिशियन ऑफ द इयर 2009
B) इंडियन ऑफ द इयर 2008
C) बिजनेस रिफार्मर द इयर 2009
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
राजगृह में आयोजित प्रथम बौद्ध संगीति में कौन से कार्य हुए थे?
A) बौद्ध धर्म दो भागों यानी स्थाविर (या स्थविर या थेरवाद) और महासंधिक के रुप में विभाजित हुआ।
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
C) बौद्ध धर्म दो भागों यानि हीनयान और महायान संप्रदायों में बंटा।
D) उपर्युक्त में कोई नहीं।
Related Questions - 4
बिहार में केंद्रीय वित्त संस्थाओं द्वारा प्रदत्त औद्योगिक वित्त की मात्रा क्या होता है?
A) 2.3%
B) 3.2%
C) 4.1%
D) 5.2%
Related Questions - 5
कौन-सी मिट्टी बिहार में गंगा के उत्तरी मैदान में पायी जाती है?
A) करैल-कैवाल
B) बल सुंदरी
C) बलधर
D) टाल