महावीर स्वामी के पिता सिद्धार्थ का किससे सम्बन्ध था?
A) कोसल से
B) विदेह से
C) वज्जिसंघ से
D) कपिलवस्तु से
Answer : C
Description :
महावीर के पिता सिद्धार्थ वज्जि संघ के एक गणराज्य कुण्डग्राम के ज्ञातृक क्षत्रियों में प्रमुख थे। कुण्डलग्राम बिहार के वैशाली जिले में स्थित था। महावीर की माता वैशाली के लिच्छवि कुल के प्रमुख चेटक की बहन थी। महावीर के बचपन का नाम वर्द्धमान था।
Related Questions - 1
बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से किस युग के अवशेष प्राप्त
A) मध्य प्रस्तर युग
B) पूर्व प्रस्तर युग
C) मध्यवर्ती प्रस्तर युग
D) नव प्रस्तर युग
Related Questions - 2
बिहार में दियारा भूमि को क्या कहा जाता है?
A) गंगा से पूरब ऊँचा-टीला क्षेत्र
B) जलोढ़ मैदान
C) वर्षा ऋतु में डूबे हुए विशेष क्षेत्र
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
बिहार के संदर्भ में राष्ट्रीय मातृत्व लाभ योजना के लाभन्वित गर्भवती महिलाओं को जिनकी उम्र 19 वर्ष या उससे अधिक हो तथा वे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रही हों, को प्रथम दो जीवित प्रसव पर कितनी धनराशि सहायता के तौर पर दी जाती है?
A) 250 रुपये
B) 300 रुपये
C) 500 रुपये
D) 550 रुपये
Related Questions - 4
कुषाण साम्राज्य के पतन के उपरांत संभवतः मगध पर शासन किसका था?
A) सातवाहनों का
B) लिच्छवियों का
C) चेदियों का
D) वत्सों का
Related Questions - 5
प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय किसको दिया जाता है ?
A) मगध को
B) अवन्ति को
C) वज्जि को
D) वत्स का