Question :

महावीर स्वामी के पिता सिद्धार्थ का किससे सम्बन्ध था?


A) कोसल से
B) विदेह से
C) वज्जिसंघ से
D) कपिलवस्तु से

Answer : C

Description :


महावीर के पिता सिद्धार्थ वज्जि संघ के एक गणराज्य कुण्डग्राम के ज्ञातृक क्षत्रियों में प्रमुख थे। कुण्डलग्राम बिहार के वैशाली जिले में स्थित था। महावीर की माता वैशाली के लिच्छवि कुल के प्रमुख चेटक की बहन थी। महावीर के बचपन का नाम वर्द्धमान था।


Related Questions - 1


बिहार में हरियावारा हिरण पार्क कहाँ अवस्थित है?


A) बक्सर
B) दरभंगा
C) मुंगेर
D) कैमूर

View Answer

Related Questions - 2


अली गौहर ने कब पटना का घेरा डाला था?


A) 1745
B) 1760
C) 1780
D) 1771

View Answer

Related Questions - 3


मुल्ला बहबहानी कहाँ का यात्री था?


A) अरब के
B) इराक के
C) ईरान के
D) ग्रीक के

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सबसे कम अवधि के लिए कब राष्ट्रपति शासन लागू हुआ था?


A) 1968 में छः दिनों के लिए
B) 1999 में एक माह के लिए
C) 1980 में पंद्रह दिनों के लिए
D) 1995 में चार दिनों के लिए

View Answer

Related Questions - 5


बिहार प्रदेश में बलथर मिट्टी का विस्तार क्षेत्र है-


A) गंगा के दक्षिण में पश्चिम-पूर्व में
B) गंगा के दक्षिण-पश्चिम में
C) गंगा के मध्य में
D) गंगा के उत्तर-पूर्व में

View Answer