Question :

महावीर स्वामी के पिता सिद्धार्थ का किससे सम्बन्ध था?


A) कोसल से
B) विदेह से
C) वज्जिसंघ से
D) कपिलवस्तु से

Answer : C

Description :


महावीर के पिता सिद्धार्थ वज्जि संघ के एक गणराज्य कुण्डग्राम के ज्ञातृक क्षत्रियों में प्रमुख थे। कुण्डलग्राम बिहार के वैशाली जिले में स्थित था। महावीर की माता वैशाली के लिच्छवि कुल के प्रमुख चेटक की बहन थी। महावीर के बचपन का नाम वर्द्धमान था।


Related Questions - 1


मुख्यतः किस मानसून से बिहार में वर्षा प्राप्त होती है?


A) अरब सागर
B) बंगाल की खाड़ी
C) हिंद महासागर
D) हिमालय

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के कौन-सा शहर गंगा नदी के किनारे नहीं बसा है?


A) पटना
B) भागलपुर
C) मुंगेर
D) गया

View Answer

Related Questions - 3


प्रसिद्ध बौद्ध सारिपुत्र का जन्म कहाँ हुआ था?


A) नालंदा में
B) वैशाली में
C) गया में
D) पटना में

View Answer

Related Questions - 4


किस राज्य में सर्वप्रतम अल्पसंख्यक आयोग को वैधानिक अधिकार प्रदान किया गया था?


A) महाराष्ट्र
B) उत्तर प्रदेश
C) बिहार
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किन क्षेत्रों में अंग महाजनपद स्थित था ?


A) पटना एवं गया
B) मुजफ्फरपुर एवं वैशाली
C) भागलपुर एवं मुंगेर
D) सारण एवं चंपारण

View Answer