Question :

वेद के किस ग्रंथ में बिहार के विदेह राज्य में आर्यों के आगमन तथा निवास का साक्ष्य विवरण मिलता है?


A) शतपथ ब्राह्मण
B) एतरेय ब्राह्मण
C) ताण्ड्य ब्राह्मण
D) गोपथ ब्राह्मण

Answer : A

Description :


वेद के शतपथ ब्राह्मण ग्रंथ में बिहार के विदेह राज्य में आर्यो के आगमन तथा निवास का साक्ष्य का विवरण मिलता है। इस ग्रंथ की रचना 800 ई. पू. हुई थी। इस ग्रंथ में आर्यो द्वारा जंगल काटने और जलाने की चर्चा मिलती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन गया षड्यंत्र केस (1933) से संबंधित नहीं थे?


A) सहदेव सिंह
B) उमानाथ शर्मा
C) ब्रजभूषण सहाय
D) फणीन्द्र नाथ घोष

View Answer

Related Questions - 2


पटना में स्थित गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के काल में हुआ था ?


A) वारेन हेस्टिंग्स
B) लार्ड हार्डिंग
C) लार्ड केनिंग
D) लार्ड कार्नवालिस

View Answer

Related Questions - 3


कोसी परियोजना का अंग है-


A) वाल्मीकि नगर बांध
B) बाल पहाड़ी बांध
C) चंद्रपुर विद्युत गृह
D) कटैया जल विद्युत गृह

View Answer

Related Questions - 4


अलीवर्दी खां ने बिहार में अफगानों को किस युद्ध में पराजित किया था ?


A) बक्सर के युद्ध
B) पटना के युद्ध
C) दरभंगा के युद्ध
D) गया के युद्ध

View Answer

Related Questions - 5


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के चार सर्वाधिक साक्षर जिले (अवरोही या घटते क्रम में) हैं-


A) रोहतास – मुंगेर – भोजपुर - औरंगाबाद
B) पटना – मुंगेर – भागलपुर - रोहतास
C) पटना – भागलपुर – मुंगेर - नालंदा
D) पटना – नालंदा – भोजपुर - मुंगेर

View Answer