वेद के किस ग्रंथ में बिहार के विदेह राज्य में आर्यों के आगमन तथा निवास का साक्ष्य विवरण मिलता है?
A) शतपथ ब्राह्मण
B) एतरेय ब्राह्मण
C) ताण्ड्य ब्राह्मण
D) गोपथ ब्राह्मण
Answer : A
Description :
वेद के शतपथ ब्राह्मण ग्रंथ में बिहार के विदेह राज्य में आर्यो के आगमन तथा निवास का साक्ष्य का विवरण मिलता है। इस ग्रंथ की रचना 800 ई. पू. हुई थी। इस ग्रंथ में आर्यो द्वारा जंगल काटने और जलाने की चर्चा मिलती है।
Related Questions - 1
1857 की क्रांति का प्रथम चिनगारी प्रज्वलित करने वाला मंगल पाण्डेय कहाँ का मूल निवासी था ?
A) झारखंड
B) बिहार
C) उत्तर प्रदेश
D) पं. बंगाल
Related Questions - 2
1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा था ?
(i) दानापुर,
(ii) पटना,
(iii) आरा,
(iv) मुजफ्फरपुर,
(v) मुंगेर
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का पति चयन करें।
A) iv एवं v
B) केवल v
C) केवल iv
D) iii, iv एवं v
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से किस स्थान पर कोई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI) स्थित नहीं है?
A) आरा
B) मुजफ्फरपुर
C) मोतीहारी
D) समस्तीपुर
Related Questions - 4
नालंदा में स्थित बड़ागांव (नालंदा महाविहार) का पता किसने लगाया?
A) स्मिथ
B) कनिंघम
C) ह्रीलर
D) मैकेंजी
Related Questions - 5
विभाजनोपरांत (15 नवम्बर 2000) शेष बिहार किस उद्योग में धनी है?
A) चीनी उद्योग
B) जूट उद्योग
C) रेशम उद्योग
D) उपर्युक्त सभी में