Question :

वेद के किस ग्रंथ में बिहार के विदेह राज्य में आर्यों के आगमन तथा निवास का साक्ष्य विवरण मिलता है?


A) शतपथ ब्राह्मण
B) एतरेय ब्राह्मण
C) ताण्ड्य ब्राह्मण
D) गोपथ ब्राह्मण

Answer : A

Description :


वेद के शतपथ ब्राह्मण ग्रंथ में बिहार के विदेह राज्य में आर्यो के आगमन तथा निवास का साक्ष्य का विवरण मिलता है। इस ग्रंथ की रचना 800 ई. पू. हुई थी। इस ग्रंथ में आर्यो द्वारा जंगल काटने और जलाने की चर्चा मिलती है।


Related Questions - 1


बिहार के किस नेता ने महात्मा गाँधी के साथ किसान आंदोलन का नेतृत्व किया था?


A) बाबा रामचन्द्र
B) डा. राजेन्द्र प्रसाद
C) राजकुमार शुक्ल
D) रफी अहमद किदवई

View Answer

Related Questions - 2


भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में गया के कुर्था थाने पर झंडा लहराने की कोशिश में कौन मारे गए थे?


A) कुलानंद वैदिक
B) जगलाल चौधरी
C) कपिलमुनि
D) श्याम बिहारी लाल

View Answer

Related Questions - 3


अजातशुत्र ने किस राज्य के साथ युद्ध में प्रथम बार 'रथमूसल' तथा 'महाशिला-कण्टक' नामक हथियारों का प्रयोग किया ?


A) अंग
B) कौशल
C) लिच्छवी
D) मगध

View Answer

Related Questions - 4


पटना कलम चित्रकला शैली किस काल से सम्बन्धित है?


A) परवर्ती मुगल काल
B) सल्तनत काल
C) आधुनिक काल
D) पाल काल

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में पूर्वी कोसी नहर कहाँ से निकाली गई है?


A) हनुमान नगर
B) पटना
C) टिहरी
D) तिलैया

View Answer