Question :

वेद के किस ग्रंथ में बिहार के विदेह राज्य में आर्यों के आगमन तथा निवास का साक्ष्य विवरण मिलता है?


A) शतपथ ब्राह्मण
B) एतरेय ब्राह्मण
C) ताण्ड्य ब्राह्मण
D) गोपथ ब्राह्मण

Answer : A

Description :


वेद के शतपथ ब्राह्मण ग्रंथ में बिहार के विदेह राज्य में आर्यो के आगमन तथा निवास का साक्ष्य का विवरण मिलता है। इस ग्रंथ की रचना 800 ई. पू. हुई थी। इस ग्रंथ में आर्यो द्वारा जंगल काटने और जलाने की चर्चा मिलती है।


Related Questions - 1


बिहार में कहाँ 1922 में झंडा से विवाद हुआ था?


A) मुजफ्फरपुर
B) भागलपुर
C) आरा
D) पटना

View Answer

Related Questions - 2


मौर्यकालीन चामरग्राहिणी यक्षी कहाँ से प्राप्त हुई है ?


A) दीदारगंज (पटना) में
B) वैशाली में
C) बसाढ़ में
D) सारनाथ में

View Answer

Related Questions - 3


शाहजहाँ के काल में बिहार का सूबेदार कौन था ?


A) मुनीम खाँ
B) शुज्जात खान
C) सैफ खान
D) शाईस्ता खाँ

View Answer

Related Questions - 4


मौर्य साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी?


A) राजगृह
B) पाटलिपुत्र
C) कन्नौज
D) वैशाली

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना अवधि (2007-12) के लिए कितने कच्चे रेशम के उत्पादन का भौतिक लक्ष्य निर्धारित किया गया था?


A) 206.65 मैᵒ टन
B) 182.5 मैᵒ टन
C) 162.5 मैᵒ टन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer