Question :

गंगा के दक्षिणी मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी नदी प्रवाहित नहीं होती है?


A) पैमार
B) फल्गु
C) बागमती
D) पुनपुन

Answer : C

Description :


गंगा के दक्षिणी मैदान में बागमती नदी प्रवाहित नहीं होती है। बिहार की नदियों को तीन भागों में बांटा जा सकता है-

 

(1) वे नदियाँ जो हिमालय से निकलती हैं और गंगा के उत्तरी मैदान में दक्षिण की ओर बहती हुई गंगा में मिल जाती है, जैसे-सरयू, गण्डक, बूढ़ी, गण्डक, बागमती, कमला, बलान, कोसी तथा महानन्दा।

 

(2) वे नदियां जो पठार के दक्षिणी भाग से निकलकर उत्तर की ओर बहती हुई गंगा या उसकी सहायक नदियों में बहती है, जैसे-सोन, उत्तरी, कोयल, चानन, पैमार, पुनपुन, फल्गु, सकरी, पंचाने तथा कर्मनाशा नेपाल से निकलकर बिहार में प्रवेश करने वाली बागमती नदी बिहार की खतरनाक नदियों में से एक है। बाढ़ के दिनों में अपना प्रवाह मार्ग बदल लेने वाली यह नदी मुजफ्फरपुर, दरभंगा तथा मधुबनी जिलों में काफी क्षति पहुंचाती है। लालबकिया तथा लखनदेई इसकी प्रमुख सहायक नदियां हैं। पुनपुन नदी मध्यप्रदेश के पठारी भाग से निकलकर पटना के पास फतुहा के समीप गंगा में मिल जाती है।


Related Questions - 1


हिन्दी साप्ताहिक देश का प्रकाशन प्रारंभ किसने किया था ?


A) सच्चिदानंद सिन्हा ने
B) अब्दुल बारी ने
C) मजहरुल हक ने
D) राजेन्द्र प्रसाद ने

View Answer

Related Questions - 2


बिहार प्रदेश के उत्तरी भाग में प्रवाहित होने वाली नदी जो गंगा में मिलती है पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने का सही क्रम है।


A) महानंदा-कोसी-बलान-कमला
B) कोसी-बलान-कमला-महानंदा
C) महानंदा-बलान-कमला-कोसी
D) बलान-कमला-महानंदा-कोसी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के लिए सर्वाधिक प्राचीन साहित्यिक स्रोत कौन है?


A) अथर्ववेद
B) आरण्यक
C) उपनिषद्
D) सामवेद

View Answer

Related Questions - 4


ई-गवर्नेस के लिए पूरे भारत में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित होने वाला राज्य कौन है?


A) उत्तर प्रदेश
B) गुजरात
C) हिमाचल प्रदेश
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 5


जनसंख्या की दृष्टि से बिहार राज्य का सबसे बड़ा जिला है-


A) मुजफ्फरपुर
B) गया
C) पटना
D) पूर्वी चम्पारण

View Answer