Question :

बक्सर का युद्ध कब हुआ था?


A) 23 अक्टूबर, 1768 को
B) 23 अक्टूबर, 1760 को
C) 22 अक्टूबर, 1764 को
D) 23 जून, 1764 को

Answer : C

Description :


बक्सर के लड़ाई की पृष्ठभूमि नवाब मीर कासिम और ईस्ट इण्डिया कंपनी के बीच व्यापारिक चुंगी को लेकर बनी थी। मीर कासिम द्वारा नवाब बनते ही अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर हस्तांतरित करना, सेना को फ्रांसीसी तर्क पर संगठित करना, इत्यादि कारणों से अंग्रेज अप्रसन्न थे। नवाब के आदेश पर अंग्रेजी अधिकारी की हत्या कर दी गई इस घटना से नवाब और अंग्रेजों के बीच टकराव प्रारम्भ हो गया। 1763 में मीर कासिम को अंग्रेजों ने हरा दिया तो नवाब मीर कासिम अवध के नवाब शुजाउद्दौला की शरण में चला गया और दोनों ने मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय के साथ मिलकर 1764 ई. में बक्सर नामक स्थान पर अंग्रेजों से युद्ध किया अंग्रेजी सेना का नेतृत्व हेक्टर मुनरो कर रहा था दोनों के बीच घमासान युद्ध हुआ जिसमें मुनरों विजयी हुआ। मुगल सम्राट शाह आलम ने आत्मसमर्पण कर दिया। नवाब के सभी अधिकार अंग्रेजों के पास आ गये मीरजाफर के दूत नज्मुदौला को नवाब बना दिया गया।


Related Questions - 1


बिहार में वर्षा के औसत दिनों की संख्या कितनी है?


A) 44.8
B) 44.4
C) 42.8
D) 45.8

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य वनों से प्राप्त पदार्थो पर आधारित किस उद्योग में भारत में प्रथम स्थान रखता है।


A) इमारती लकड़ी उद्योग
B) बीड़ी उद्योग
C) कागज उद्योग
D) लौह उद्योग

View Answer

Related Questions - 3


किस राज्य का उत्तर से दक्षिण तक की लम्बाई 345 किलोमीटर है?


A) कर्नाटक
B) पश्चिम बंगाल
C) तेलंगाना
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 4


आधुनिक बिहार के अध्ययन के लिए कौन-सा स्रोत है-


A) फ्रांसीसी बुकानन द्वारा संकलित विभिन्न रिपोर्ट
B) डिस्ट्रिक्ट गजेटियर, लैंड सर्वे एण्ड सेटेलमेन्ट रिपोर्ट
C) फोर्ट विलियम-इंडिया हाउस कोरेसपोन्डेन्स सीरीज
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में जनजातीय उपयोजना के क्षेत्र के अनुसूचित जाति/जनजाति के बन्धुआ मजदूरों को कितनी धनराशि सहायता के रुप में प्रदान की जाती है?


A) 1,250 रुपये
B) 5,550 रुपये
C) 6,250 रुपये
D) 7,050 रुपये

View Answer